आईपीएल 2023 के नए नियम ये हैं इंपैक्ट प्लेयर रूल खास है

Spread the love

आईपीएल का सोलवा संस्करण शुरू हो चुका है और नियम अपने असर दिखाने लगे हैं मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो रहे हैं क्योंकि कुछ नियम बिल्कुल नए हैं जो आई पी एल 2023 में लागू किए गए हैं। 

आईपीएल 2023 के नए नियम – 1. इंपैक्ट प्लेयर नियम 2. टॉस के बाद बताना होगा प्लेइंग इलेवन 3. वाइड नो बॉल डीआरएस 4. अनफेयर मूवमेंट डेड बॉल 5. स्लो ओवर रेट पेनल्टी। 

आई पी एल 2023 में 5 नए नियम शामिल किए गए हैं जिससे पूरे खेल की तस्वीर बदल सकती है आइए एक-एक कर समझते हैं इन नियमों को।

आईपीएल 2023 के 5 नए नियम बदल देंगे खेल

1. इंपैक्ट प्लेयर नियम

इंपैक्ट रूल आईपीएल का सबसे महत्वपूर्ण नियम बताया जा रहा है इस नियम के अनुसार मैच के दौरान प्रत्येक टीम अपना एक खिलाड़ी बदल सकती है। इस तरह से आई पी एल 2023 में 11 की बजाय 12 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। जिस टीम ने चार विदेशी खिलाड़ी खिलाए हैं वह टीम इंपैक्ट प्लेयर के रूप में विदेशी खिलाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। अतः विदेशी खिलाड़ियों पर इंपैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल करने के लिए टीम को एक विदेशी खिलाड़ी मैदान से बाहर भेजना होगा। आईपीएल नियम अनुसार इंपैक्ट प्लेयर को 14वे ओवर से पहले लिया जाना जरूरी है और जो खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के मैदान में आने के बाद बाहर जाएगा वह दोबारा क्रिकेट मैच में आने के लिए एलिजिबल नहीं होगा। खास बात यह है कि टॉस के बाद कप्तान को 4 इंपैक्ट प्लेयरयों के नाम बताने होंगे। 

2. टॉस के बाद बताना होगा प्लेइंग इलेवन

अभी तक आईपीएल का नियम यह था कि टॉस से पहले कप्तानों को प्लेइंग इलेवन बताने होते थे किंतु अब कप्तान टॉस होने के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन बता सकते हैं। कप्तान पहले एक पेपर लेकर आते थे जिसमें 11 खिलाड़ियों के नाम होते थे अब कप्तान 2 पेपर तैयार करके लाते हैं ताकि टॉस के रिजल्ट अनुसार अपनी पसंदीदा टीम खिला सकें।

3. वाइड नो बॉल डीआरएस

कुछ समय पहले ही लड़कियों का आईपीएल संपन्न हुआ जिसमें महिला खिलाड़ि वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस का इस्तेमाल करते हुए देखी गई। ठीक उसी प्रकार अब मेंस आईपीएल में भी पुरुष खिलाड़ी वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस का इस्तेमाल कर सकेंगे। अंपायर के फैसले से संतुष्ट ना होने पर बल्लेबाज या गेंदबाज वाइड तथा नो बॉल के लिए डीआरएस ले सकेंगे। 

4. अनफेयर मूवमेंट डेड बॉल 

अनफेयर मूवमेंट बाय द फील्डिंग साइड और विकेटकीपर यानी  फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों या विकेटकीपर ने गेंद डालने से पहले कोई भी अनफेयर मूवमेंट किया तो उनकी पूरी टीम पर पेनल्टी लगेगी। पेनल्टी के रूप में वह डाली हुई गेंद बॉल डेड बॉल कहलाएगी तथा साथ ही बल्लेबाजी टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए जाएंगे। अनफेयर मूवमेंट वह होता है जब क्षेत्र रक्षक खिलाड़ी गेंद डालने से ठीक पहले बेमतलब ऐसा कुछ करते हैं जिससे बल्लेबाज डिस्टर्ब हो सकता है फिर चाहे बाउंड्री में खड़ा खिलाड़ी दर्शकों की तरफ देखकर ठीक गेंद डालने से पहले उन्हें अचानक से चिल्लाने पर मजबूर करता है या फिर विकेटकीपर पहले ही लेग स्टंप, ऑफ स्टंप या आगे पीछे की दिशा में मूवमेंट कर जाता है। 

5. स्लो ओवर रेट पेनल्टी

यह बेहद अच्छा नियम है और आईपीएल से पहले T20 क्रिकेट में भी लागू किया जा चुका है इस नियम से  केवल उस टीम को पेनल्टी मिलती है जिसने स्लो ओवर डाले हो और सबसे महत्वपूर्ण दशकों का कीमती समय भी बचता है। पेनल्टी यह है कि कट ऑफ टाइम के बाद जितने ओवर डाले जाएंगे उस दौरान बाउंड्री पर  पांच खिलाड़ियों की बजाय सिर्फ 4 खिलाड़ी रहेंगे अर्थात कप्तान को अपने एक खिलाड़ी को बाउंड्री से हटाना होगा और मैदान में अंदर की और कहीं खड़ा करना होगा। 

आईपीएल नियम संबंधी प्रश्न उत्तर

आई पी एल 2023 के नए नियम क्या है?

1. इंपैक्ट प्लेयर नियम। 
2. टॉस के बाद बताना होगा प्लेइंग इलेवन। 
3. वाइड नो बॉल डीआरएस। 
4. अनफेयर मूवमेंट डेड बॉल। 
5. स्लो ओवर रेट पेनल्टी। 

अनफेयर मूवमेंट बाय द फील्डिंग साइड क्या है?

यदि कोई क्षेत्ररक्षक खिलाड़ी फिर भले ही वह गेंदबाज हो, विकेटकीपर हो या कोई फील्डर हो गेंद डालने से ठीक पहले कोई ऐसी गतिविधि करता है जिससे बल्लेबाज डिस्टर्ब हो सकता है तो उसे अनफेयर मूवमेंट माना जाएगा।

विकेटकीपर द्वारा अनफेयर मूवमेंट क्या है?

यदि विकेटकीपर गेंद डालने से ठीक पहले आगे-पीछे या ऑफ स्टंप – लेग स्टंप की दिशा में मुड़ जाता है तो वह अनफेयर मूवमेंट माना जाएगा जिस वजह से वह गेंद डेड बॉल मान जाएगी तथा बल्लेबाजी टीम को 5 अतिरिक्त रन मिल जाएंगे।

अनफेयर मूवमेंट  में पेनल्टी  कितनी है?

अनफेयर मूवमेंट रूल को ब्रेक करने पर वह गेंद तो दोबारा से डाली ही होगी इसके अलावा बल्लेबाजी टीम को 5 अतिरिक्त रन भी मिल जाएंगे।

आईपीएल नए नियम के अनुसार कप्तान टीम का ऐलान कब करेगा?

नए नियम अनुसार कप्तान टीम का ऐलान टॉस होने के बाद करेगा इससे पहले कप्तान को टॉस होने से पहले टीम का ऐलान करना पड़ता था।

वाइड तथा नो बॉल डीआरएस नियम क्या है?

डीआरएस नियम वह नियम होता है जिसमें बल्लेबाज या गेंदबाज यदि अंपायर के फैसले से खुश नहीं हैं तो वह डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) चुन सकता है जिससे मेन फील्ड अंपायर की बजाए फैसला थर्ड अंपायर करता है। इससे पहले एलबीडब्ल्यू में डीआरएस नियम लागू किया गया था और अब वाइड तथा नो बॉल के लिए भी यह नियम लागू किया गया है।

क्रिकेट में डीआरएस का फुल फॉर्म क्या है?

डिसीजन रिव्यू सिस्टम।

आईपीएल 2023 इंपैक्ट प्लेयर रूल क्या है जानिए 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top