किसान प्रीमियर लीग बढ़ा सकती है भारतीय जीडीपी बन सकति है बड़ी कंपनी

Spread the love

किसान प्रीमियर लीग (kisan premier league) बढ़ा सकती है भारतीय जीडीपी क्योंकि 60-70% लोग करते हैं भारत में कृषि। क्रिकेट कंपनी बनाने का भी है सुनहरा मौका।

अब आप सोच रहे होंगे की 70% लोग भारत में कृषि करते हैं तो किसान प्रीमियर लीग भारतीय जीडीपी कैसे बढ़ा सकता है! आंसर सिंपल है। इस वक्त क्रिकेट भारत में सबसे बड़ा खेल है और अधिकतर लोग इस खेल को टेलीविजन पर देखते हैं। जब देश में सबसे बड़ी मात्रा में काम करने वाले लोगों की इनकम बढ़ेगी तो देश को ज्यादा टैक्स मिलेगा जिससे जीडीपी को फायदा होगा।

किसान प्रीमियर लीग बढ़ा सकती है भारतीय जीडीपी बन सकति  है बड़ी कंपनी

इस वक्त क्रिकेट से भारत में खेल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट होता है सोचिए जब भारत की सबसे बड़ी आबादी से ज्यादातर लोग इस खेल को देखेंगे तो कितना रेवेन्यू जेनरेट होगा। 

जब भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा क्रिकेट को टेलीविजन में देखेगा तो इससे अधिक रेवेन्यू जेनरेट होगा और भारत में सबसे ज्यादा किसान है। अगर लगभग सारे किसान क्रिकेट देखेंगे तो इससे बहुत बड़ी मात्रा में पैसा जमा होगा अधिकतर किसान तभी क्रिकेट देखेंगे जब किसान क्रिकेट खेलेंगे और किसानों को क्रिकेट खेलने के मौके मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी।

किसान प्रीमियर लीग कैसे शुरू करें (How to start KPL)

न जाने कैसे पर यह आइडिया अभी तक छुपा हुआ है इस वक्त किसी बड़ी कंपनी की नजर इस आईडिया पर नहीं पड़ी है इसलिए आपके पास किसान प्रीमियर लीग (KPL) शुरू करने का एक बड़ा मौका है।

हालांकि, बोलने में यह सरल लगता है किंतु करना आसान नहीं होगा पर अगर किसी ने यह कर दिखाया तो वह निश्चित रूप से जल्द ही एक बड़ी कंपनी बन सकता है।

वैसे कायदे से होना तो यह चाहिए था कि सरकार को बीसीसीआई की मदद से या खुद किसान प्रीमियर लीग शुरू करना चाहिए था ताकि बड़े लेवल पर किसानों को मौके मिल सके और भारत की जीडीपी सुधर सके।

किसान क्रिकेट लीग फॉर्मेट

आईपीएल की तरह ही किसान क्रिकेट को रखा जा सकता है। भारत देश में लगभग 28 राज्य हैं और सभी राज्यों में राज्य स्तर पर किसान क्रिकेट लीग शुरू करना चाहिए।

किसान क्रिकेट प्रतियोगिता जिला लेवल पर खेले जाने चाहिए और हर डिस्ट्रिक्ट से एक टीम बनानी चाहिए। इन सभी टीमों का आपस में मुकाबला करवाना चाहिए और अंत में सबको मिलाकर एक राज्य लेवल पर टीम बनानी चाहिए जिसे उस राज्य के किसान प्रीमियर लीग (के पी ऐल) टीम बनाया जा सकता है। 

इस टीम में रणजी ट्रॉफी और डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी खिलाना चाहिए जैसा कि आईपीएल में होता है।  

किसान प्रीमियर लीग सुधार सकता है भारतीय जीडीपी 

जिन्होंने सीरियसली थोड़ा बहुत इकोनॉमिक्स पढ़ा और समझा है उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि भारत कभी भी एक डेवलप्ड कंट्री यानी विकसित देश नहीं बन सकता, हमेशा विकासशील देश बना रहेगा। 

kisan premier league

आसान शब्दों में समझाता हूं किसी देश को विकसित देश बनने के लिए उस देश में बड़ी मात्रा में लोगों द्वारा टैक्स जमा होना चाहिए। इसे अजीबो गरीब स्थिति या फिर या फिर सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही, मजबूरी या नाकामी कह लीजिए। 

भारत में 70% किसान है लेकिन टैक्स का सबसे बड़ा हिस्सा एग्रीकल्चर इंडस्ट्री से नहीं आता है बल्कि बैंकिंग इंडस्ट्री से आता है आईटी इंडस्ट्री से आता है जो एग्रीकल्चर के आधे भी नहीं है।

सरल भाषा में कहूं तो बैंकिंग सेक्टर में और आईटी सेक्टर में कृषि सेक्टर के मुकाबले बहुत कम लोग काम करते हैं इसलिए वहां से टैक्स कम आता है। किंतु ऑल ओवर भारत में सबसे ज्यादा टैक्स इन सेक्टर से आता है जबकि होना यह चाहिए था कि भारत को सबसे ज्यादा टैक्स वहां से आना चाहिए जहां सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं, जो है कृषि सेक्टर।

इसका मतलब भारत की व्यवस्था बुरी तरह से फेल है और तब तक पास नहीं होगी जब तक देश के सबसे बड़े हिस्से द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स नहीं इकट्ठा होना शुरू हो जाए। इसके लिए बहुत तगड़ा अर्थशास्त्र नहीं चाहिए आपको कक्षा 10वि की इकोनॉमिक्स में यह समझाया जाता है। 

भारत की आबादी लगभग 150 करोड़ है और 150 करोड़ में से लगभग 60 से 70% किसान है लेकिन अधिक टैक्स बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और आईटी सेक्टर से आता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि किसानों की इनकम ही नहीं हो पाती है केवल कुछ किसान अच्छा कमाते हैं बाकी सभी मजदूरों से भी ज्यादा बुरे हाल में है।

अगर भारत सरकार को भारतीय जीडीपी बढ़ानी है भारत को विकसित देश बनाना है तो उन्हें किसी भी हालत में देश में सबसे ज्यादा मात्रा में काम करने वाले लोगों यानी किसानो की आय को बढ़ाना ही होगा तभी देश विकसित देश बन पाएगा। सीधी सी बात है जब ज्यादा मात्रा में लोग ज्यादा टैक्स भरेंगे तो भारत सरकार का फंड बढ़ेगा और जीडीपी का विकास होगा।  

निष्कर्ष – इस लेख को पढ़कर आपको पता चला कि किसान प्रीमियर लीग शुरू कर कोई कैसे एक बड़ी कंपनी बन सकता है! भारतीय सरकार चाहे तो कैसे किसान की इनकम बढ़ा सकती है अगर किसानों की इनकम बढ़ेगी तो ज्यादा मात्रा में किसान टैक्स भरेंगे जिससे जीडीपी को फायदा होगा और भारत विकसित देश बनने की ओर अग्रसर हो जाएगा। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top