38 रणजी ट्रॉफी टीम्स होम ग्राउंड फॉर्मेट स्टैटिसटिक्स | Ranji trophy teams

Spread the love

रणजी ट्रॉफी टीम्स, होम ग्राउंड, फॉर्मेट तथा स्टैटिसटिक्स दिए गए हैं। रणजी खेल रहे क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल तथा भारतीय टीम में खेलने के अधिक मौके मिलते हैं। 

कुल 38 रणजी ट्रॉफी टीमें भारत के इस बड़े घरेलू टूर्नामेंट में खेलती हैं। रणजी ट्रॉफी एक अहम घरेलू प्रतियोगिता है जहां से खिलाड़ियों को आईपीएल जैसी उच्च कोटी खेल में खेलने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता से सबसे अधिक खिलाड़ियों के चयन भारतीय राष्ट्रीय टीम में होते हैं तथा अंडर 19 क्रिकेट खिलाड़ी को भी अधिक मौके मिलते हैं। यही वजह है क्रिकेट रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों में बेहद प्रसिद्ध है। 

38 रणजी ट्रॉफी टीम्स होम ग्राउंड (Ranji trophy teams list)

जो लोग नहीं जानते हैं रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है (ranji trophy is related to which game) उन्हें बता दूं यह भारत में क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय घरेलू क्रिकेट है। यदि आप नहीं जानते कि रणजी ट्रॉफी कैसे खेलें (how to play ranji trophy) तो आपको जरूर जानना चाहिए। लड़के और लड़कियों दोनों के लिए रणजी ट्रॉफी सिलेक्शन प्रोसेस एक जैसा है। 

रणजी टीम लिस्ट (Ranji trophy teams)  रणजी ट्रॉफी स्टेडियम होमग्राउंड (Home ground)
आंध्र प्रदेश इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम। 
अरुणाचल प्रदेश
असमए सी ए स्टेडियम गुवाहाटी। 
बडौदामोती बाग स्टेडियम वडोदरा। 
बंगालईडन गार्डन कोलकाता।
बिहारराजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम नालंदा।
छत्तीसगढ़ नवा रायपुर इंटरनेशनल स्टेडियम नया रायपुर। 
चंडीगढ़सेक्टर 16 स्टेडियम चंडीगढ़। 
दिल्लीअरुण जेटली स्टेडियम।
गोवाडॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम मरगांव।
गुजरात नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद। 
हरियाणाचौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम रोहतक।
हिमाचल प्रदेशएचपीसीए स्टेडियम धरमशाला।
हैदराबादहैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद।
जम्मू कश्मीरशेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम। 
झारखंड जे एस सी ए इंटरनेशनल स्टेडियम कंपलेक्स रांची।
कर्नाटकएम चिन्नास्वामी स्टेडियम का बेंगलुरु।
केरलात्रिवेंद्रम इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम।
मध्य प्रदेशहोलकर स्टेडियम इंदौर।
महाराष्ट्रमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे।
मणिपुर
मेघालय मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड शिलांग।
मिजोरम
मुंबईवानखेड़े स्टेडियम मुंबई।
नागालैंडनागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम सोविमा। 
उड़ीसाबाराबाती स्टेडियम कटक। 
पांडिचेरी सि ए पि सियाचिम ग्राउंड पुडुचेरी।
पंजाब इंद्रजीत सिंह बिरला स्टेडियम मोहाली। 
रेलवेकरनैल सिंह स्टेडियम न्यू दिल्ली।
राजस्थान स्वामी मानसिंह स्टेडियम जयपुर। 
सौराष्ट्रसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट। 
सिक्किममाईनिंग क्रिकेट स्टेडियम रंगपो। 
सर्विसेज पालम ए स्टेडियम न्यू दिल्ली।
तमिलनाडुएम ए चिदंबरम स्टेडियम न्यू दिल्ली।
त्रिपुरामहाराजा वीर विक्रम कॉलेज स्टेडियम अगरतला। 
उत्तर प्रदेश बी आर एस ए बी बी एकना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ।
उत्तराखंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून। 
विदर्भ न्यू वीसीए स्टेडियम नागपुर।

रणजी ट्रॉफी टीम्स (Ranji trophy teams) तथा होम ग्राउंड की जानकारी टेबल में दी गई है।

रणजी ट्रॉफी सिलेक्शन प्रोसेस (Ranji trophy selection process) बीसीसीआई के मुताबिक स्टेट क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में मौका मिलता है। नीचे क्रिकेट का फोटो दिया गया है जिसमें युवा क्रिकेटर दिखाई दे रहे हैं।

ranji

क्रिकेट रणजी ट्रॉफी (Cricket ranji trophy)

रणजी ट्रॉफी भारत का सबसे लोकप्रिय घरेलू क्रिकेट है क्योंकि यहां से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट (under 19 cricket), भारतीय टीम, आईपीएल में सिलेक्शन (ipl selection) होता है। 

रणजी ट्रॉफी फॉर्मेट (Ranji trophy format)

रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट टेस्ट मैच (test match) जैसा होता है। टेस्ट मैच की तरह इसमें भी दो इनिंग्स होती है, रणजी मैच 5 दिन का होता है जिसमें प्रत्येक दिन 90 और फेके जाते हैं। 

रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी (Ranji trophy highest run scorer)

  • एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ी है बी.बी नींबलकर। उन्होंने सन 1948/49 में 443 रन बनाए थे काठियावाड़ के खिलाफ।
  • अब तक रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम है वसीम जफर। उन्होंने 238 इनिंग्स में 12,038 रन बनाए हैं।

सबसे अधिक रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम कौन है? (Which team has won most ranji trophy) 

मुंबई सबसे अधिक 42 बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है जबकि कर्नाटक 8 बार जीत कर दूसरे नंबर पर है। 

रणजी ट्रॉफी स्टैटिसटिक्स (Ranji trophy statistics)

रणजी ट्रॉफी स्टैट्स 

रणजी ट्रॉफी विनर लिस्ट – मुंबई, नवानगर, हैदराबाद, बंगाल, महाराष्ट्र, पश्चिम भारत, होलकर, बडौदा, कर्नाटक, दिल्ली, तमिल नाडु, हरियाणा, रेलवे, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, सौराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश। 

सबसे अधिक खिताब जितने वाली टीम – मुंबई 42 बार।

सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी – वसीम जफर (Wasim Jaffer), 12,038 रन बनाए हैं। 

रणजी ट्रॉफी टेलीकास्ट चैनल (Ranji trophy telecast channel)

पहले रणजी ट्रॉफी का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होता था किंतु अब स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष – यह लेख पढ़ने के बाद आपको रणजी ट्रॉफी टीम लिस्ट, उनके होम ग्राउंड के बारे में पता चलता है साथ ही रणजी ट्रॉफी क्रिकेट फॉर्मेट तथा स्टैट्स की जानकारी भी हासिल होती है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top