ओरिजिनल प्यूमा के जूते का रेट कितना है और कहां से खरीदें

Spread the love

ऑफिशियल प्लेटफार्म की बात कर रहा हूं मैं जहां से आपको प्यूमा के जूते सस्ते दामों में मिल सकते हैं और साथ ही स्पोर्ट्स टी-शर्ट तथा लोअर भी मिल सकते हैं।

यदि आप भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट में अच्छी क्वालिटी के जूते सस्ते रेट में ढूंढते-ढूंढते थक चुके हैं तो चिंता ना करें आज मैं आपको बताने वाला हूं कि प्यूमा के जूते कहां से खरीदें और न केवल जूते बल्कि स्पोर्ट्स टी शर्ट्स तथा अन्य स्पोर्ट्स सामग्री भी सस्ते एवं अफॉर्डेबल प्राइस में मिल जाएगा।

फास्ट फॉरवार्ड – प्यूमा शूज प्राइस ₹3289, ₹3500, ₹5000, ₹7000, ₹9000, ₹10,000, ₹15000 तथा ₹25000 और उससे अधिक के जूते भी मिलते हैं। 

ओरिजिनल प्यूमा के जूते का रेट कितना है और कहां से खरीदें

प्यूमा कंपनी के बारे में

जूते, टीशर्ट या कोई अन्य सामग्री खरीदने से पहले जरा समझ लेते हैं इस कंपनी को। प्यूमा एक जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी है जो की डिजाइन तथा मैन्युफैक्चर करती है एथलीट्स, फुटवियर एवं एक्सेसरीज, इसका हेड क्वार्टर बवेरिया जर्मनी में है। प्यूमा पूरी दुनिया में थर्ड लार्जेस्ट स्पोर्ट्स वेयर मैन्युफैक्चरर्स कंपनी है और प्यूमा कंपनी की खोज 1948 में रूडोल्फ डेसलर ने की थी।

फ्लिपकार्ट अमेज़न से सस्ते जूते 

दुनिया की तीसरी बड़ी कंपनी प्यूमा में जूते सस्ते और अफॉर्डेबल रेट में मिल जाते हैं जबकि वही जूते आपको अमेज़न में अधिक कीमत देकर चुकाने पड़ेंगे क्योंकि कोई चीज डायरेक्ट मिलती है तो सस्ती मिलती है जब उसे आप दूसरी जगह जा कर लेंगे तो कुछ अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। हो सकता है इसकी वेबसाइट पर डायरेक्ट जाकर आपको बहुत छूट ना मिले जो आपको हमारे द्वारा मिलेगा क्योंकि मैंने प्यूमा का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया हुआ है। एफिलिएट वह प्रोग्राम होता है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट या दूसरे माध्यमों के द्वारा प्रोडक्ट को सेल करता है और उसे कमीशन मिलता है और जो ग्राहक उनके द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है उसे भी भारी डिस्काउंट मिलता है। इसलिए यह खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के लिए विन- विन सिचुएशन होती है। यदि आप भी वेबसाइट बनाकर इस तरह का काम शुरू करना चाहते हैं तो वेबसाइट बनवाने के लिए हमसे संपर्क करें और हमारे वेबसाइट बनवाओ टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें।

प्यूमा के ओरिजिनल जूते 50-60% डिस्काउंट रेट में यहां से खरीदें

डिस्काउंट

वैसे तो प्यूमा के जूते खरीदने पर साल भर डिस्काउंट चलता  रहता है और मौसम के हिसाब से नए-नए जूते भी लॉन्च होते रहते हैं। इस समय प्यूमा में 40-60 पर्सेंट का भारी डिस्काउंट चल रहा है और यदि आपके पास एचडीएफसी का एटीएम अथवा क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 पर्सेंट का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल जाएगा। 

प्यूमा जूतों की कीमत

प्यूमा के जूतों की कीमत ₹3000 से शुरू होकर ₹25000 तक और उससे अधिक भी होती है। किंतु समय-समय पर भारी डिस्काउंट के कारण यहां पर ₹5000 के जूते ₹2500 तक और 10,000 के जूते 5000 रुपए तक भी मिल जाते हैं। 

कौन पहनता है

विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर ने इस ब्रांड के जूतों को पहना है और विराट कोहली तो अभी भी पहनते हैं। प्यूमा के जूतों की दीवानगी छोटे से लेकर बड़े एथलीट तथा सेलिब्रिटी के सर चढ़कर बोलती है। इन जूतों को सभी प्रकार के लोग पहनना पसंद करते हैं क्योंकि इन्हें पहनकर पैरों को काफी आराम महसूस होता है तथा दौड़ लगाने में भी मजा आता है। अच्छी क्वालिटी के इंसोल तथा लाइटवेट होने के कारण यह जूते और भी ज्यादा आरामदायक महसूस होते हैं। आप यहां से जूतों के इंसोल भी खरीद सकते हैं और साथ ही अन्य प्रकार की एक्सेसरीज भी खरीद सकते हैं। 

यह पढ़ेंसही क्रिकेट जूता कैसे चुनें

पूछे गए प्रश्न उत्तर

प्यूमा के जूते कहां से खरीद सकते हैं?

उनकी ऑफिशल वेबसाइट प्यूमा डॉट कॉम से आप यह जूते खरीद सकते हैं लेकिन अधिक डिस्काउंट पाने के लिए ऊपर हरे रंग की पट्टी पर बने लिंक से खरीदें।

प्यूमा का जूता कितने का है?

प्यूमा शूज प्राइस यह है ₹3000, ₹3500, ₹5000, ₹7000, ₹9000, ₹10,000, ₹15000 तथा ₹25000 और उससे अधिक के भी जूते आपको यहां मिल जाएंगे।

प्यूमा जूता कितने समय तक चलता है?

कम से कम 2-5 साल तो आसानी से आप इन जूतों को पहनकर दौड़ सकते हैं और जी भरकर खेल सकते हैं।

क्या आपके पास 2023 स्टाइल में पूमा के जूते हैं?

यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यहां पर न सिर्फ हर साल बल्कि हर मौसम में अलग प्रकार के जूते तैयार होते हैं।

जूते कौन से दिन खरीदना चाहिए?

जिस दिन आपकी जेब में खरीदने लायक रुपए हो उस दिन खरीद लें शुक्रवार, शनिवार के चक्कर में रहोगे तो जिंदगी भर चक्कर में ही पड़े रहोगे।

खेलने के लिए अच्छे जूते कौन से होते हैं?

नरम और लचीले जूते जो कि आपके पैरों को झटके से बचाएं और सपोर्ट दे सकें। ऐसे जूते खरीदे जिनके इंसोल अच्छी क्वालिटी के नरम, लचीले तथा ज्यादा दिनों तक चलने वाले हों।

किस प्रकार की शूज नहीं खरीदना चाहिए?

खेलने के लिए हाई नेक वाले जूते ना खरीदें क्योंकि वह एड़ी के ऊपर धीरे-धीरे जख्म कर देते हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top