विभिन्न प्रकार के क्रिकेट कैलकुलेटर | Different types of cricket calculators

Spread the love

क्रिकेट में अलग-अलग प्रकार के कैलकुलेटर तथा एप्स होते हैं यह पोस्ट क्रिकेट कैलकुलेटर के बारे में बताता है और आप जल्द ही उन सभी कैलकुलेटर को इस्तेमाल भी कर पाएंगे।  

क्रिकेट में स्ट्राइक रेट कैसे कैलकुलेट करें, टेस्ट क्रिकेट में फॉलो ऑन कैसे कैलकुलेट करें, बैट्समैन का नेट रन रेट कैसे कैलकुलेट करें, इत्यादि की जरूरत लगभग हर मैच में पड़ती है, इन्हें आसान बनाने के लिए कुछ क्रिकेट कैलकुलेटर (Cricket calculator) होते हैं जिन्हें विस्तार से समझाया गया है। 

जल्द ही आप इन कैलकुलेटर को स्पोर्ट्सगो में इस्तेमाल कर सकेंगे अतः वेबसाइट चेक करते रहें।  

विभिन्न प्रकार के क्रिकेट कैलकुलेटर एप्स (Different cricket calculator apps) 

क्रिकेट कैलकुलेटर (Cricket calculator) के अलावा आने वाले समय में कुछ दिलचस्प क्रिकेट एप्स भी आप इस्तेमाल कर पाएंगे हमसे जुड़े रहें और कमेंट बॉक्स में बताएं आपको किस प्रकार के ऐप्स और कैलकुलेटर की आवश्यकता है।

नीचे विभिन्न प्रकार के क्रिकेट कैलकुलेटर को विस्तार से समझाया गया है:

क्रिकेट रन रेट कैलकुलेटर (Cricket net run rate calculator) 

क्रिकेट रन रेट कैलकुलेटर क्रिकेट (Calculator cricket) में रन रेट निकालने के काम आता है। अर्थात जब बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे होते हैं कुछ निश्चित ओवर में बल्लेबाजों ने कितने रन रेट से बल्लेबाजी की जैसे 50 ओवर का मैच है और आपको देखना है 15 ओवर में बल्लेबाज कितने रन रेट से खेला है तो 15 ओवर तथा बनाए गए कुल रन को कैलकुलेटर में डाला जाता है और आपके सामने क्रिकेट रन रेट निकलकर आ जाता है।

इस कैलकुलेटर का फायदा यह है कि बल्लेबाजों को बीच मैच में संदेश दिया जा सकता है कि अब आपको प्रति ओवर लगभग इतने रन बनाने होंगे तभी हम टारगेट तक सही समय पर पहुंच पाएंगे। स्पोर्ट्सगो जल्दी आपके लिए यह कैलकुलेटर मुफ्त में उपलब्ध करवाएगा अतः समय-समय पर यहां चेक करते रहें। आपको किस तरह का कैलकुलेटर या क्रिकेट ऐप चाहिए कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले। 

क्रिकेट में स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर (Strike rate calculator in cricket)

क्रिकेट रन रेट कैलकुलेटर पूरे मैच में कितने ओवर में कितने रन बनाने चाहिए इसलिए काम आता है और क्रिकेट स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट बता सकता है। 

स्ट्राइक रेट से अभिप्राय एक बल्लेबाज कितनी तेजी से या कितनी धीरे बल्लेबाजी कर रहा है रन बना रहा है उसका आकलन करना। बल्लेबाज स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर के द्वारा बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट निकाला जा सकता है कि उसने कितनी तेजी से कितनी गेंद में कितने रन बनाए इससे बल्लेबाज के रन बनाने की गति मापी जा सकती है।

इस प्रकार एक गेंदबाज किस स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी करते हुए विकेट ले रहा है और रन पिटवा रहा है यह भी कैलकुलेट किया जा सकता है जिसे गेंदबाज स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर कहते हैं। 

एक बेहतरीन कैलकुलेटर का नाम है नेट रन रेट कैलकुलेटर इससे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन मापा जाता है। 

टेस्ट क्रिकेट में फॉलो ऑन कैलकुलेटर (Follow on calculator in test cricket)

टेस्ट मैच में कई बार यह समझना मुश्किल हो जाता है कि दूसरी टीम को फॉलोअर कब दें! लाइव मैच देखते वक्त यह समझना मुश्किल हो जाता है कि एक टीम ने दूसरे को फॉलो किस तरह से दिया है। इन सभी समस्याओं को सॉल्व करता है टेस्ट क्रिकेट फॉलोऑन कैलकुलेटर (Test cricket follow on calculator)। 

एक खास प्रकार का क्रिकेट प्रैक्टिस कैलकुलेटर (Cricket practice calculator) भी होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के क्रिकेट शॉट्स के नाम होते हैं उन्हें कब खेलना है, एक शॉट की कितनी प्रैक्टिस करनी होती है और प्रैक्टिस करते वक्त शॉट कैसे खेलना है यह सब दिया जाता है। कमेंट में बताना क्या आपने इस तरह का क्रिकेट ट्रेनिंग कैलकुलेटर (Cricket training calculator) कभी इस्तेमाल किया है? या करना चाहते हो!

क्रिकेट में बैटिंग बॉलिंग एवरेज कैलकुलेटर

क्रिकेट में एवरेज कैसे कैलकुलेट किया जाता है (How average is calculated in cricket) यह कई लोग जानना चाहते हैं। बहुत से युवाओं को एवरेज कैलकुलेट नहीं करना आता और बहुत से करना नहीं चाहते हैं ऐसे सभी लोगों के लिए क्रिकेट एवरेज कैलकुलेटर बनाया गया है। 

इस कैलकुलेटर के द्वारा बैटिंग एवरेज कैलकुलेट किया जा सकता है तथा बोलिंग एवरेज भी कैलकुलेट किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से आप कोई भी क्रिकेट कैलकुलेटर डाउनलोड कर सकते हैं उसके अलावा इंटरनेट पर भी कैलकुलेटर क्रिकेट संबंधित उपलब्ध होते हैं किंतु गूगल प्ले स्टोर को अधिक सुरक्षित माना जाता है। 

गेंदबाज की गति मापने वाले ऐप भी होते हैं जिसमें गेंदबाज अपना बोलिंग का वीडियो अपलोड कर अपनी बोलिंग स्पीड चेक कर सकता है।

क्रिकेट स्कोर कैलकुलेटर (Cricket score calculator)

इस कैलकुलेटर के द्वारा क्रिकेट का स्कोर कैलकुलेट किया जाता है यह कैलकुलेटर बल्लेबाजों द्वारा बनाए जा रहे रन, गेंदबाज द्वारा फेंकी गई प्रत्येक गेंद, ओवर तथा कितने विकेट गिरे हैं कैलकुलेट करता है। 

आपने क्रिकेट स्कोर कार्ड देखे होंगे जिसमें लिखकर कैलकुलेट करना होता है इस कैलकुलेटर में वह सब फीचर्स मौजूद होते हैं। यह कैलकुलेटर लाइव क्रिकेट मैच में इस्तेमाल किया जा सकता है और मैच में कब किसने विकेट लिया, कितने विकेट लिए, किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए, कितने चौके मारे, कितने छक्के मारे, कितना सिंगल डबल निकाले इत्यादि सारी डिटेल्स को कवर करता है।

कुछ क्रिकेट कैलकुलेटर के बारे में बताया गया है कमेंट बॉक्स में बताएं आपका सबसे मनपसंद कैलकुलेटर कौन सा है, कौन सा क्रिकेट कैलकुलेटर आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। 

निष्कर्ष – इस पोस्ट को पढ़ने के बाद व्यक्ति को पता चलता है अलग-अलग प्रकार के क्रिकेट कैलकुलेटर्स के बारे में उनके फायदे तथा वह कहां से मिलेंगे। स्ट्राइक रेट, टेस्ट क्रिकेट फॉलो ऑन कैलकुलेटर, नेट रन रेट कैलकुलेटर आदि कुछ क्रिकेट कैलकुलेटर (Cricket calculator) होते हैं जिन्हें विस्तार से समझाया गया है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top