पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मास्टर प्लान

वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा है  ज़रूरी नहीं होगा श्रीलंका जैसा हाल PCB का मास्टर प्लान

वेस्टइंडीज की टीम पहुंची पाकिस्तान 13 दिसंबर से वेस्टइंडीज - पाकिस्तान के बीच 3 t20 + 3 odi होंगे शुरू

यह दौरा  वेस्टइंडीज से ज़्यादा  पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम्

सुरक्षा कारणों से इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था रद्द

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने क्यों किया था पाकिस्तान का दौरा रद्द

क्योंकि  2009 में पाकिस्तान में  श्रीलंका  की टीम पर हुआ था  आतंकी हमला

श्रीलंका पर हमले के बाद कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया और लम्बे समय तक पाकिस्तान में कोई अंतराष्ट्रीय मैच ही नहीं हुआ

फिर धीरे धीरे कुछ टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया किन्तु इंग्लैंड और  न्यूज़ीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद से पाकिस्तान फिर सवालों के घेरे में आ  गया था

अब वेस्टइंडीज के पाकिस्तान पहुँचने पर पी सी बी और फैंस में ख़ुशी की लहर है

और पी सी बी अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता 

अतः वेस्टइंडीज की सुरक्षा के कड़े और ज़बरदस्त इंतज़ाम किये गए हैं जिससे बाकि देशों के भी हौसले बढ़ेंगे और हो सकता है वे भी पाकिस्तान का दौरा करेंगे

PCB का सुरक्षा चक्र

1. कराची पुलिस के 13 वरिष्ठ अधिकारी 2. 315 गैर सरकारी संगठन 3. 3822 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल 4. 50 महिला पुलिस 5. रैपिड रिस्पांस फोर्स 500 कर्मी 6. 46 डीएसपी 7.  889 कमांडो