क्या आप जानते हैं आईपीएल किसने शुरू किया था? उत्तर है ललित मोदी। ललित मोदी कौन है? अब कहां है? आईपीएल कैसे शुरू किया था, कब शुरू किया था जानिए विस्तार में।
वर्ष 1995 में ललित ने बीसीसीआई के सामने आईपीएल (IPL) शुरू करने का प्रस्ताव रखा जिसे बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था, उस समय ललित मोदी बीसीसीआई में काम नहीं करते थे। वह एक बिजनेसमैन थे, उसके बाद ललित ने बीसीसीआई इलेक्शन लड़े और अध्यक्ष बने। साल 2010 में उन पर आरोप लगे, उन्हें बीसीसीआई से बाहर निकाला गया, इस वक्त लंदन में है।
आईपीएल किसने शुरू किया था कब कैसे शुरु किया था
आईपीएल की शुरुआत किसने की थी, कब की थी और अब कहां पर हैं सब नीचे विस्तार से से बताया गया है।
आईपीएल किसने शुरू किया था (Who started IPL)
आईपीएल पूर्व बिजनेसमैन, क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ललित मोदी (Lalit Modi) ने शुरू किया था, उन्हें आईपीएल का पहला मालिक भी कहा जाता है। उन्हें आईपीएल शुरू करने का आईडिया अमेरिका से आया था, किंतु केवल 3 वर्ष तक वे आईपीएल के अध्यक्ष रहे, उन्हें बीसीसीआई से निकाल दिया गया आईपीएल के अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया, इस वक्त में लंदन में है।
इससे पहले की जाने ललित मोदी कौन है? क्या आप जानते हैं आईपीएल क्या है, कौन इस खेल को खेलने के लिए एलिजिबल है, आप आईपीएल कैसे खेल सकते हैं? अगर हां तो कमेंट बॉक्स में बताएं अगर नहीं जानते तो हमारे दूसरे पोस्ट पढ़ें।
ललित मोदी कौन है (Who is Lalit Modi)
29 नवंबर 1963 को जन्मे ललित मोदी एक जाने-माने बिजनेसमैन तथा पूर्व क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर रहे हैं। वे आईपीएल फाउंडर (ipl founder), फर्स्ट चेयरमैन तथा आईपीएल के लीग कमिश्नर थे। इस बिजनेसमैन ने आईपीएल 3 वर्ष तक चलाया, 2008 से लेकर 2010 तक। उन्होंने 2008 से 2010 तक चैंपियंस लीग के अध्यक्ष की मेजबानी भी की।
साल 2005 से लेकर 2010 तक ललित बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट (BCCI vice president) थे। वर्ष 2005 से 2009 तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, दोबारा 2014 से 2015 तक राजस्थान क्रिकेट अध्यक्ष बने। वे 2004 से 2012 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट भी थे। इस तरह से वे एक साथ एक ही समय पर पंजाब तथा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।
ललित मोदी को बीसीसीआई से क्यों कैसे कब निकाला गया था (Why was Lalit Modi expelled from BCCI)
16 अप्रैल 2010 को कोच्चि फ्रेंचाइजी रिप्रेजेंटेटिव ने बीसीसीआई से कंप्लेंट की की ललित मोदी उन्हें फ्रेंचाइजी छोड़ने के लिए धमका रहे हैं। आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद 24 अप्रैल को बीसीसीआई ने ललित मोदी पर 22 चार्ज लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
उन पर काफी सारे आरोप लगे जैसे गवर्निंग काउंसिल को बाईपास करते हुए डिसीजन लेना, सही प्रक्रिया को फॉलो नहीं करना, अपने दोस्तों को लाभ पहुंचाना, एडवरटाइजिंग कंपनियों से समझौते करना, फ्रेंचाइजी को अपने फैमिली मेंबर्स तथा रिश्तेदारों में बेचने की प्रक्रिया इत्यादि। नीचे क्रिकेट स्टेडियम का चित्र दिया गया है इस तरह के स्टेडियम में आईपीएल मैच होते हैं।

ललित मोदी इस वक्त कहां है (Where is Lalit Modi now)
बीसीसीआई सस्पेंड होते ही ललित मोदी लंदन चले गए। लंदन में ललित मोदी की पत्नी मीनल मोदी की फैमिली रहती थी। लंदन में ललित ने कार्टर रुक को बीसीसीआई के चार्ज के खिलाफ लड़ने के लिए हायर किया। कार्टर रुक लंदन में एक व्यवस्था है जो इंटरनेशनल लॉ तथा कमर्शियल डिस्प्यूट केस लड़ने के लिए जानी जाती है।
ललित मोदी ने श्रीनिवासएन को उन्हें बीसीसीआई से बाहर करने पर जिम्मेदार ठहराया बाद में श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष भी बने। ललित अपना समय यूरोप में अपना फैमिली बिजनेस को बढ़ाने में लगा रहे हैं।
आईपीएल कैसे शुरू हुआ था (How IPL started)
कहा जाता है कि जो भी ट्रेंड अमेरिका में चल रहा होता है उसके 5 साल बाद या कुछ समय बाद वह सब भारत तथा अन्य एशियाई देशों में भी लोकप्रिय होने लगता है।
इसलिए आज भी बड़े-बड़े बिजनेसमैन ट्रेडिंग आईडियाज अमेरिका से लेते हैं और जो वहां चल रहा होता है जो वहां लोगों के बीच पॉपुलर होता है उसे भारत में लाने की कोशिश करते हैं। भारत में बहुत से ऐसे बिजनेस आए हैं जो बिल्कुल नए और यूनिक आइडिया लगते हैं लेकिन वह अमेरिका में पहले ही सक्सेसफुल हो चुके होते हैं।
इसी ट्रेंड प्रक्रिया को फॉलो करते हुए ललित मोदी भी अमेरिका से एक ऐसा खेल फॉर्मेट भारत लेकर आए जिसका नाम उन्होंने आईपीएल दिया। उन्होंने अमेरिका में अमेरिकन स्पोर्ट्स लीग देखा और उससे कैसे अमेरिका बहुत ज्यादा पैसे कमा रहा था यह देखा समझा।
ललित मोदी के लिए आईपीएल भारत में लाना आसान नहीं था क्योंकि वह एक बिजनेसमैन थे बीसीसीआई के सदस्य नहीं। उन्होंने अपने इस आईडिया को 1995 में बीसीसीआई के सामने पेश किया किंतु बीसीसीआई ने रिजेक्ट कर दिया। शुरू में उन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग लिमिटेड के नाम से बीसीसीआई के सामने आईपीएल शुरू करने का प्रस्ताव रखा था जिसे बीसीसीआई ने रिजेक्ट कर दिया था।
उसके बाद उन्होंने ठान ली कि बीसीसीआई में अपनी जगह बनाऊंगा और इस आईडिया को भारत में क्रिकेट में व्यवस्थित करूंगा।
निष्कर्ष – निष्कर्ष यह निकलता है कि आईपीएल ललित मोदी ने शुरू किया था, 3 वर्ष तक भारत में चलाया भी था। आईपीएल ललित मोदी का आईडिया था जो उन्हें अमेरिका से मिला था जिसे भारत में शुरू करने के लिए उन्होंने बीसीसीआई ज्वाइन किया। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले ललित एक बिजनेसमैन थे और अब लंदन में रहते हैं।