ललित मोदी आईपीएल के फाउंडर थे और उन्होंने 2008 में इस रंगारंग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। आईपीएल के कमिश्नर भी ललित मोदी थे और उनका अंदाज किसी हीरो से कम नहीं था क्योंकि वे मैच से पहले टॉस के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर मैदान में उतरते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दूं ललित मोदी का नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है।
क्विक ओवरव्यू – 2008 में आईपीएल की शुरुआत, ललित मोदी फाउंडर, मालिक बीसीसीआई है तथा आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स है।
2008 में ललित मोदी भारत में क्रिकेट का एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए जिसका नाम था इंडियन प्रीमियर लीग। हालांकि यह कांसेप्ट विदेशों में पहले से ही चलता था जिसमें देशी और विदेशी खिलाड़ियों का मिक्सचर खेलता था जैसे बिगबैश लीग। किंतु जैसे हि ललित मोदी ने देसी विदेशी खिलाड़ियों को मिक्स कर एक टीम में खिलाने का फार्मूला भारत में लागू किया यह तुरंत रातों-रात हिट हो गया।
आईपीएल का मालिक कौन है और फाउंडर कौन है
जिस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी बन रही थी बड़े-बड़े दिग्गजों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया फिर चाहे वे विश्व के माने जाने बिजनेस मैन मुकेश अंबानी हो या फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हो।
आईपीएल फ्रेंचाइजीयो का निर्माण 24 जनवरी 2008 को हुआ था। यहां मैं बात कर रहा हूं टीमों के अस्तित्व के निर्माण की उनके नाम और उनके मालिकों के तय होने की डेट और साल। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स), दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) तथा रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को मिलाकर कुल 8 फ्रेंचाइजीओं का जन्म हुआ था जो 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के जुड़ने के बाद बढ़कर 10 हो गई और वर्तमान यानी 2023 में भी 10 हैं।
इस नीलामी का बेस प्राइस था 400 मिलियन डॉलर था और 729.59 मिलियन डॉलर पर यह नीलामी खत्म हुई। मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम थी जिसकी कमान हर कोई अपने हाथ में लेना चाहता था किंतु बाजी मुकेश अंबानी ने मारी और मुंबई इंडियंस नीलामी की सबसे महंगी टीम बनी। धीरूभाई अंबानी के बेटे मुकेश अंबानी ने मुंबई इंडियंस को 111.9 मिलियन डॉलर में हासिल किया। इसके बाद आरसीबी दूसरे नंबर की सबसे महंगी टीम बनी जिसे भारत से तड़ीपार हो चुके विजय माल्या की यूनाइटेड ने 111.6 में खरीदा था। उसके बाद हैदराबाद सनराइजर्स का नंबर आता है जिसे मीडिया हाउस डेक्कन क्रॉनिकल ने 107 मिलियन डॉलर में खरीदा था। जबकि आईपीएल का बाप कही जाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को इंडिया सीमेंट्स ने 91 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
आईपीएल को विश्व भर में प्रसिद्ध करने का श्रेय किसी एक इंसान को नहीं जाता बल्कि एक ऑर्गेनाइजेशन को जाता है जो भारत में क्रिकेट को कंट्रोल करती है और उसका नाम है बीसीसीआई। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया आईपीएल को पूरी तरह से कंट्रोल करती है और चलाती है।
बी सी सी आई हर मैच का दिन समय और जगह निर्धारित करती है। ना केवल आईपीएल बल्कि भारत में जो भी मान्यता प्राप्त क्रिकेट खेला जाता है सभी को बीसीसीआई से परमिशन लेनी होती है और उनके रूल के हिसाब से चलना होता है। फिर चाहे जिला, स्टेट, जोन, डोमेस्टिक क्रिकेट हो, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट हो, टेस्ट, एकदिवसीय, टी 20 क्रिकेट हो या फिर महिलाओं का क्रिकेट हो सभी को पूरी तरह से बीसीसीआई ही कंट्रोल करती है। तो स्पष्ट है ना सिर्फ आईपीएल बल्कि भारत में जो भी क्रिकेट मान्यता प्राप्त कर खेला जाता है उन सभी का मालिक बीसीसीआई है।
ललित मोदी ने आईपीएल की खोज की थी और उन्हें आईपीएल का फाउंडर कहा जाता है। कुछ समय तक वे आईपीएल के कमिश्नर भी बने रहे किंतु कॉन्ट्रोवर्सी में फसने के बाद उन्हें अपने ही आईपीएल से बाहर कर दिया गया। और बीसीसीआई ने आईपीएल की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली। तब से लेकर अब तक आईपीएल बीसीसीआई के द्वारा चलाया जाता है। इसकी चमक इतनी है कि बाकी देशों ने भी इस फॉर्मेट को अपने देशों में चलाया जैसे पाकिस्तान में पाकिस्तान प्रीमियर लीग।
भारत में आईपीएल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और राज्य अपने राज्यों में इस फॉर्मेट को राज्य स्तर पर आजमा रहे हैं। इसका ताजा एग्जांपल है चेन्नई जहां चेन्नई प्रीमियम लीग खेला जाता है जिसे सीपीएल भी कहा जाता है। इसी प्रकार अलग-अलग राज्यों में राज्य स्तर पर आईपीएल को छोटे फॉर्मेट पर लाया जा रहा है और इस खेल से फिल्मी सितारे तथा पॉलीटिशियंस भी अपने आपको अलग नहीं कर पा रहे हैं। दिग्गज अभिनेता और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी पूर्व कलाकार सोहेल खान तथा पॉलीटिशियन और बाथरूम सिंगर रिंकिया के पापा मनोज तिवारी भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट से जुड़े रहते हैं।
पूछे गए प्रश्न उत्तर
आईपीएल टीम का मालिक कौन है?
आईपीएल का मालिक बीसीसीआई है और सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम नीचे दिए गए हैं:
1. मुंबई इंडियंस – रिलायंस इंडस्ट्रीज।
2. सीएसके – चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड।
3. केकेआर – रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एंड मेहता ग्रुप।
4. पंजाब किंग्स – नेस वाडिया, मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा तथा करण पाल।
5. दिल्ली कैपिटल्स – जीएमआर ग्रुप एंड जेएस डब्लू ग्रुप।
6. आरसीबी – यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड।
7. सनराइजर्स हैदराबाद – सन टीवी नेटवर्क।
8. राजस्थान रॉयल्स – अमीषा, मनोज बडाले, लाछलन मरडोच, रियान टिकल सेविक तथा शेन वार्न।
9. गुजरात टाइटंस – सीवीसी कैपिटल्स।
10. लखनऊ सुपरजाइंट्स – आरपी एसजी वेंचर्स लिमिटेड।
आईपीएल कौन से देश की कंपनी है?
भारत।
आईपीएल पैसे कैसे कमाता है?
स्टेडियम में बिकने वाले टिकट के अलावा पैसे कमाने के निम्न सोर्स हैं:
टाइटल स्पॉन्सर।
एसोसिएट स्पॉन्सर।
मीडिया पार्टनर।
सोशल मीडिया।
रेडियो पार्टनर।
आईपीएल का करीब 20 से 30 रेवेन्यू स्पॉन्सरशिप से आ जाता है।
क्या आईपीएल एक निजी कंपनी है?
जी हां आईपीएल एक निजी कंपनी है यह टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
क्या आईपीएल दुनिया का सबसे अमीर लीग है?
जी हां।
आईपीएल का पूरा नाम क्या है?
इंडियन प्रीमियर लीग।
आईपीएल का फाउंडर कौन है?
ललित मोदी।