5 आकर्षक बैडमिंटन टीम नेम्स | 5 Badminton team names catchy

Spread the love

5 आकर्षक बैडमिंटन टीम नेम्स (badminton team names) दिए गए हैं साथ ही बैडमिंटन खेल, टूर्नामेंट की जानकारी एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम भी दिए गए हैं। 

यदि आप स्कूल – कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता, ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन टीम नाम ढूंढ रहे हैं या फिर आपने बैडमिंटन क्लब खोला या शुरू करने वाले हैं और क्लब का नाम रखना चाहते हैं। तो हाजिर है आपके लिए 5 आकर्षक टीम नेम्स फॉर बैडमिंटन (team names for badminton) जो आप अपने टीम के लिए रख सकते हैं। 

5 आकर्षक बैडमिंटन टीम नेम्स (Badminton team names)

5 आकर्षक बैडमिंटन टीम नेम्स (badminton team names) विश्लेषण के साथ दिए गए हैं और उनके अलावा कुछ अन्य नाम भी दिए गए हैं।

चिड़ीमार क्लब/टीम – भारत में बैडमिंटन खेल को चिड़ीमार भि कहा जाता है। बैडमिंटन शटल भारत में चिड़िया के नाम से प्रसिद्ध है इसलिए यह नाम आसानी से समझ में आता है लोगों को याद हो जाता है। हो सकता है यह नाम पहले से कुछ लोगों ने रख लिया हो तो आप इसको मॉडिफाई कर सकते हैं जैसे 7×24 चिड़ीमार क्लब या अपने ब्रांड नाम के साथ मिला सकते हैं जैसे स्पोर्ट्सगो चिड़ीमार क्लब।  

उछल कूद टीम – बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी लगातार उछलता कूदता रहता है। कभी फ्रंट फुट पर तो कभी बैक फुट पर उसे उछलना होता है तो कभी घुटने के बल झुक कर शॉट को अपलिफ्ट करना होता है इसलिए यह नाम इस खेल पर बिल्कुल सूट करता है।

शटल कॉक लीडर्स – बैडमिंटन खेल में शटल कॉक को जो दूसरे के कोर्ट में गिरा देता है वह विजेता कहलाता है इसलिए शटलकॉक लीडर्स एक उपयुक्त नाम रहेगा।

उड़ता कॉक – आपने उड़ता तीर तो सुना होगा, आलिया भट्ट की फिल्म में उड़ता पंजाब भी सुन लिया होगा अब उड़ता कॉक सुनिए क्योंकि खिलाड़ी द्वारा शटल कॉक को लगातार हवा में उड़ाया जाता है। इसलिए उड़ता कॉक बैडमिंटन टीम नाम (badminton team name) भी रखा जा सकता है।   

स्मैशिंग कॉककर्स – बैडमिंटन में शटलकॉक को तेज स्मैश करने वाले को स्मैशर कहा जाता है और स्मैशिंग कॉककर्स एक अच्छा नाम हो सकता है।

badminton team names

इनके अलावा कुछ अन्य आकर्षक टीम नेम्स फॉर बैडमिंटन (team names for badminton) हो सकते हैं: आग के परिंदे, महास्मैशर, जोरदार टीम, सुपर शटलर्स, देसी शटलर्स, बैडमिंटन दुनिया, बैडमिंटन फुकरे, बैडमिंटन योद्धा, बैडमिंटन के बादशाह, यूनिवर्सल बैडमिंटनर्स, बैडमिंटन धारी, बेवकूफ बैडमिंटनर्स, वाव शटलर्स इत्यादि। 

बैडमिंटन खेल 

बैडमिंटन रैकेट और शटल कॉक द्वारा खेला जाने वाला एक खेल है जो दो ऐकल अथवा युगल खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। इस खेल में बीच में नेट लगा होता है और दोनों तरफ विरोधी खिलाड़ी होते हैं, बैडमिंटन मैदान को कोर्ट कहा जाता है। 

दोनों खिलाड़ी बैडमिंटन से शटलकॉक को मारकर एक दूसरे के पाले में गिराने की कोशिश करते हैं और जिसके पाले में शटल गिरता है उसके विरोधी को बैडमिंटन नियम अनुसार 1 या 1 से अधिक अंक मिल जाता है। भारत में इस खेल को चिड़ीमार खेल भी कहते हैं। कुछ फेमस बैडमिंटन टूर्नामेंट के नाम है थॉमस कप, उबेर कप, तथा सुदीरमन कप। 

बैडमिंटन टूर्नामेंट नाम (Badminton tournament names)

कुछ टूर्नामेंट में खिलाड़ी अकेले खेलते हैं जिन्हें इंडिविजुअल टूर्नामेंट कहा जाता है और कुछ टूर्नामेंट में एक से अधिक खिलाड़ी टीम के रूप में खेलते हैं।  

बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट नाम (Badminton team tournament names)

थॉमस कप, उबेर कप, सुदीरमन कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एशियाई टीम चैंपियनशिप, एशियन मिक्सड चैंपियनशिपस्, साउथ एशियन गेम्स।   

बैडमिंटन इंडिविजुअल टूर्नामेंट नाम (Badminton individual tournament names)

ओलंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड गेम्स, वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स। 

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम (Indian badminton players name)

महिला पुरुष भारतीय खिलाड़ियों के नाम दिए गए हैं जिनमें से कुछ कॉमनवेल्थ गेम्स तो कुछ ओलिंपिक मेडल विनर्स भी हैं।

पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम (Male badminton players name)

श्रीकांत किदांबी, लक्ष्य सेन, समीर वर्मा, प्रणय एच एस, किरण जॉर्ज, मिथुन मंजूनाथ, प्रियांशु राजावत, शुभंकर डे, सात्विक साईं राज रेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, अर्जुन एम आर, के साइ प्रतीक, कृष्ण प्रसाद गरगा, विष्णुवर्धन गॉड पंजाला, सुमित रेड्डी, ईशान भटनागर, रोहन कपूर, चिराग सेन, रित्विक संजीवी, रघु मरीस्वामी, रवि कृष्णा पि एस, शंकरप्रसाद, मनजीतसिंह, दिगू सिंह, हरिहरन, रुबन कुमार, सूरज गोयला, पृथ्वी राय। 

महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम (Female badminton players name)

पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, आकर्षि कश्यप, तस्लीम मीर, अनुपमा उपाध्याय, अस्मिता चालीहा, उन्नति हुड्डा, अनमोल खरब, तनवी शर्मा, अश्विनी पोनप्पा, ट्रीसा जोली, गायत्री गोपीचंद, तनीषा क्रेस्टो, एन सिक्की रेड्डी, रूतपर्णा  पांडा, रक्षिता रामराज, शिखा गौतम, आरती सारा सुनील, श्रुति मिश्रा, प्रिया कुंजेगबाम, अदिति भट्ट, अश्विनी भट्ट के, ताराशा, खुशी गुप्ता, निला वल्लुवन, अरुल बाला राधाकृष्णन, रिजा मेहरीन, सिमरन सिंघि, रितिका ठाकेर।

निष्कर्ष – इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद अब आप लोग कुछ आकर्षक बैडमिंटन टीम नेम्स (badminton team names) जान चुके हो। साथ ही बैडमिंटन खेल के बारे में, खिलाड़ियों के नाम तथा टूर्नामेंट के नाम भी जान चुके हो। कमेंट कर जरूर बताएं आपको हमारे द्वारा सुझाए गए टीम नेम्स फॉर बैडमिंटन (team names for badminton) कैसे लगे। यदि आपके पास कोई आकर्षक और यूनिक नाम है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर साझा कर दूसरों की मदद करें। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top