खेल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, बीपीएड – एमपीएड करिए। इस लेख में बीपीएड कोर्स डीटेल्स (bped course details) तथा कॉलेज के बारे में जानकारी गई है।
यदि आप भी खेल में रुचि रखते हैं और खेल संबंधित करियर बनाना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, बीपीएड या एमपीएड करना चाहिए इसके अलावा और भी खेल कोर्सेज होते हैं। आज के इस लेख में बीपीएड कोर्स तथा कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Table of Contents
बीपीएड कोर्स डीटेल्स (BPED course details)
स्कूल एजुकेशन खत्म करने के बाद आप सीधे बीपीएड नहीं कर सकते बल्कि आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होता है इसलिए बेहतर यह है कि ग्रेजुएशन किसी खेल सब्जेक्ट से करें। बीपीएड की पढ़ाई को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन बीपिएस से करना चाहिए यह खेल से जुड़ा होता है और बीपिएस में बीपीएड का सिलेबस काफी हद तक होता है।
यदि आप बीपिएस ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको पहले ही बीपीएड कोर्स डिटेल्स (bped course details) प्राप्त हो जाती है जिससे बीपीएड एंट्रेंस एग्जाम निकालना भी आसान हो जाता है।
50% से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप बीपीएड कर सकते हैं। यदि आप एमपीएड करना चाहते हैं तो पहले आपको बीपीएड करना ही होगा, आप सीधे एमपीएड नहीं कर सकते हैं।
बीपीएड एक टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो 2 साल का होता है। इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को फिजिकल एजुकेशन टीचर, योग ट्रेनिंग, एरोबिक्स, जिम ट्रेनर, स्कूल टीचर्स तथा अन्य खेल इंस्ट्रक्टर के रूप में तैयार किया जाता है।
कोर्स अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से थोड़ा बहुत अलग हो सकते हैं किंतु अधिकतम सिलेबस समान होता है।
2 साल के बीपीएड कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट नीचे टेबल में दिए गए हैं:
फर्स्ट ईयर | सेकंड ईयर |
एनाटॉमी एंड साइकोलॉजी | जिमनास्टिक |
फाउंडेशन ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन | प्रोफेशनल कम्युनिकेशंस स्किल्स |
फंडामेंटल ऑफ एथलेटिक्स एंड गेम्स 1 | फंडामेंटल ऑफ एथलेटिक्स एंड गेम्स 2 |
हेल्थ एजुकेशन एंड एनवायरमेंटलस्टडीज | स्पोर्ट्स ट्रेनिंग |
इंटरामुरल 1 | इंटरामुरल 2 |
लाइट एक्टिविटीज | टीचिंग एप्टीट्यूड |
प्रोग्राम ओरियंटेशन | वर्कशॉप तथा प्रेजेंटेशंस |
स्पोर्ट्स साइकोलॉजी एंड सोशियोलॉजी | योग एजुकेशन |
थ्योरी ऑफ़ गेम्स एंड स्पोर्ट्स | स्पोर्ट्स मैनेजमेंट |
टेबल में बीपीएड कोर्स डिटेल्स दिए गए हैं।
करिकुलम – फाऊंडेशन कोर्सेज, कोरकोर्सेज, इंडस्ट्री कोर्सेज, गेस्ट लेक्चरर्स, सर्टिफिकेट कोर्सेज।
फोकस एरिया – फिजिकल एजुकेशन मेथाडोलॉजिस, किनसोलॉजी, हेल्थ एजुकेशन, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग टेक्निक्स।
करियर के मौके – फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स ट्रेनर, रीक्रिएशन थैरेपिस्ट (recreation therapist) तथा फिटनेस कोच। बीपीएड कोर्स करने के बाद आप बड़े शहरों जैसे दिल्ली मुंबई स्पोर्ट्स कंपनी जॉब कर सकते हैं।
अप्लाई करने की पात्रता – कम से कम 50% मार्क्स के साथ कैंडिडेट का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए। अलग-अलग खेल सर्टिफिकेट, जिला, स्टेट खेल प्रतिभाग होने से कुछ वेटेज जरूर मिलता है।
बीपीएड फीस – गवर्नमेंट कॉलेज में फीस लगभग ₹15000 के आसपास है और कुछ केटेगरी में यह रुपए भी कोर्स खत्म होने के बाद वापस हो जाते हैं किंतु प्राइवेट आर्गेनाइजेशन में लगभग 3 लख रुपए खर्चा आ जाता है।
एडमिशन प्रक्रिया – किसी भी बीपीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम दिया जाता है। एग्जाम में अप्लाई करने के लिए पहले उस कॉलेज में फॉर्म भरना होता है। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम होता है जिसमें दौड़ भाग, पुशअप अन्य खेल संबंधित स्किल्स को चेक किया जाता है, खिलाड़ी की फिजिकल फिटनेस को परखा जाता है।
बीपीएड कॉलेजेस
पूरे भारत में के कई सारे बीपीएड कॉलेज उपलब्ध हैं जिसमें से कुछ कॉलेजेस के नाम है गुरु गोविंद कॉलेज लखनऊ, कोटा यूनिवर्सिटी बीपीएड, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार यूनिवर्सिटी तथा चंडीगढ़ पंजाब लवली यूनिवर्सिटी इत्यादि।
गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार
गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ज्वालापुर के समीप स्थित मल्टीपरपज कॉलेज है यहां न सिर्फ खेल बल्कि एमबीए, योग तथा अन्य व्यावसायिक शिक्षा मिलती है।
यदि आप उत्तराखंड या उसके आसपास के क्षेत्र में रहते हैं और खेल प्रशिक्षण लेने का मन बना रहे हैं तो आप गुरुकुल हरिद्वार से बीपीएड – एमपीएड कर सकते हैं।
गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार को गवर्नमेंट के द्वारा मान्यता प्राप्त है इसलिए यहां की फीस भी बाकी कॉलेज की तुलना में कम है।
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूं अब आप बीपीएड कोर्स डिटेल्स जान चुके हैं इसमें एडमिशन कैसे लिया जाए, कितनी फीस होती है, कौन सी कक्षा के बाद अप्लाई करना चाहिए दोनों वर्ष में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं यह सब जानकारी आज के लेख में आपको मिल चुकी है।