28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक 38वे नेशनल गेम्स उत्तराखंड में चलेंगे मशाल लोगो शुभंकर जर्सी मस्कट एंथम के बारे में जानिए उत्तराखंड की संस्कृति झलकती है।
38वे नेशनल गेम्स के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा लोगो, एंथम तथा शुभंकर जारी किया गया है। उत्तराखंड नेशनल गेम्स में (Uttarakhand national games) 10,000 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है। टैगलाइन संकल्प से शिखर तक है। लोगो में मोनाल पक्षी शुभंकर मौली, सफेद-नीले रंग की इस जर्सी, पुष्प ब्रह्म कमल से प्रेरित मशाल, मस्कट मोनाल पक्षी की तरह और जबरदस्त एंथम के बोल हैं आन बान शान दे शौर्य का प्रमाण दे।
Table of Contents
38वे नेशनल गेम्स उत्तराखंड (38th national games uttarakhand)
उत्तराखंड नेशनल गेम्स (Uttarakhand national games) 38वे नेशनल गेम्स है।
लोगो (Logo)
लोगों काफी क्रिएटिव है इसमें उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल के पंखों पर सूर्योदय होते हुए दिखाया गया है और हिमालय को भी दर्शाया गया है। लोगो में मोनाल पक्षी अपने पूरे पंख फैलाए हुए उड़ रहा है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।
शुभंकर (Shubhankar)
38वे राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली है।
जर्सी (Jersi)
38वे राष्ट्रीय खेल जर्सी का कलर ब्लू और वाइट है। सफेद और नीले रंग की इस जर्सी में राष्ट्रीय खेलों का लोगो बनाया गया है जो टीशर्ट के आगे पीछे दोनों तरफ दिखेगा।
मशाल (Mashal)
38वे भारतीय राष्ट्रीय खेल का मशाल देखने में काफी आकर्षक है यह उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्म कमल से प्रेरित है।
मस्कट (Mascot)
38वे राष्ट्रीय खेल का मस्कट उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल को प्रदर्शित कर रहा है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। मस्कट मोनाल पक्षी की तरह दिख रहा है और राष्ट्रीय खेल लॉन्च के दौरान खिलाड़ी आइस रिंग में मस्कट पकड़े दिखेगा।
एंथम (Anthem)
खेल विभाग द्वारा जबरदस्त एंथम लिखा गया है इसकी धुन तथा बोल दोनों ही खिलाड़ी में जोश पैदा कर देते हैं इसकी पंक्तियां इस प्रकार से हैं: आन बान शान दे शौर्य का प्रमाण दे।
उद्घाटन समापन
38 वे राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन 28 जनवरी 2025 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किया जाएगा तथा समापन हल्द्वानी में किया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय खेल सुरक्षा (Indian national games)
सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और हर वेन्यू पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पुलिस समय-समय पर खेल होने वाले स्थान पर चक्कर लगाते हुए नजर आ रही है और कुछ पुलिस वालों की ड्यूटी हर खेल स्थान पर लगा दी गई है।
आईजी निलेश भरणे के अनुसार खेल विभाग और पुलिस विभाग का लगातार संपर्क बना हुआ है और सभी खेल स्थानो पर कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं।
38 वे राष्ट्रीय खेल काफी बड़े लेवल पर हो रहे हैं इसलिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की डिमांड भी कर दी गई है।
उत्तराखंड राष्ट्रीय गेम्स का कैलेंडर (Uttarakhand national games calendar)
उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने का मौका पहली बार मिला है, 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करेगा। उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को देहरादून में तथा समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी में होना है।
अमूमन राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि 28 जनवरी को देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारतीय खेल का उद्घाटन होने जा रहा है। इस तरह से मोदी का उत्तराखंड में एक दौरा भी हो जाएगा वैसे भी भारतीय प्रधानमंत्री का उत्तराखंड में ना के बराबर आना जाना है।
कैलेंडर
देहरादून में सबसे ज्यादा 16 गेम होने प्रस्तावित है जो की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज तथा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने संभावित है।
38वे राष्ट्रीय खेल के दौरान देहरादून में निम्नलिखित खेल होने जा रहे हैं: कबड्डी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, रग्बी, वेट लिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, लॉन्ग बॉल, शूटिंग, त्रिशूल शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, गोल्फ।
निष्कर्ष – टैगलाइन, लोगो, शुभंकर, जर्सी, मशाल, मस्कट, एंथम, उद्घाटन तथा अंत डेट एवं कौन से खेल खेले जाएंगे यह आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जान पाएंगे।