यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि क्रिकेट एकेडमी डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से कनेक्टेड है या नहीं। यदि आप उत्तराखंड में रहते हैं तो आपको यह देखना होगा कि वह एकेडमी यूसीए यानी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से परमिटेड है या नहीं। इसी प्रकार आप जिस भी राज्य में रहते हैं आपको यह देखना होगा कि आप जिस क्रिकेट एकेडमी को ज्वाइन करना चाह रहे हैं वह क्रिकेट एकेडमी उस राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन से सर्टिफाइड है या नहीं।
भारत में स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के अधीन आता है इसलिए वह केवल चुनिंदा क्रिकेट एकेडमी को ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देता है जो कि बीसीसीआई के रूल्स एंड रेगुलेशंस पर खरे उतरते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप केवल उन क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन ले जिन्होंने अपने स्टेट से परमिशन ली है और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट हासिल किया है। आइए समझते हैं आप अपने शहर में क्रिकेट क्लब कैसे ज्वाइन कर सकते हैं।
Table of Contents
बीसीसीआई अप्रूव्ड क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें फीस
हर क्रिकेट क्लब के कुछ अलग नियम हो सकते हैं और ज्यादातर क्लब्स के नियम एक समान होते हैं। क्रिकेट क्लब जॉइन करने के लिए आपको अपने नजदीकी क्रिकेट कोचिंग सेंटर में जाना होगा और वहां कोच से पूरी प्रक्रिया के बारे में जानना होगा। एक बार क्रिकेट कोचिंग क्लास पहुंचने के बाद आपको मैदान का परीक्षण करना चाहिए और खास तौर पर यह देखना चाहिए कि कौन से पिच में आपको प्रैक्टिस करवाई जाएगी। ज्यादातर क्रिकेट क्लब में हाफ फर्श के पिच बने होते हैं साथ ही मिट्टी तथा टर्फ के पिच भी होते हैं। कुछ क्रिकेट क्लबों में फर्श के पिच होते हैं तो कुछ में सिर्फ मिट्टी के पिच भी हो सकते हैं और यह भी हो सकता है कि कुछ क्रिकेट क्लब में मिट्टी,फर्श तथा टर्फ तीनों प्रकार के पिच उपलब्ध हो।
इसके बाद आपको देखना चाहिए कि मैदान में दौड़ लगाने के लिए उपयुक्त जगह है या नहीं यदि मैदान छोटा है तो कोई बात नहीं मैदान के आसपास दौड़ लगाने की जगह होनी चाहिए। एक बार पिच और मैदान का जायजा लेने के बाद अब बारी आती है क्रिकेट कोच से बातचीत करने की तथा उस क्रिकेट क्लब में और कौन से उपकरण हैं जिनके द्वारा आपको प्रैक्टिस करवाई जाएगी यह समझने की।
आपको बेहिचक क्रिकेट कोच से बात करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि वह कितने घंटे आपको प्रैक्टिस करवाएंगे उसमें वार्म अप कितने देर का होगा और नॉकिंग कितनी देर तक चलेगी। आपके पास खुद का क्रिकेट किट उपलब्ध होना चाहिए क्रिकेट क्लब यह सामान उपलब्ध नहीं करवाता है हालांकि एक बार क्लब जॉइन करने के बाद कभी-कभी दूसरे का भला इस्तेमाल करने को मिल जाता है। पर बेहतर यही होगा कि अपना सामान खासतौर पर क्रिकेट बैट और पहाड़ से खरीद लें क्योंकि कोई भी अपना बैट दूसरों के साथ ज्यादा दिन तक शेयर करना पसंद नहीं करता।
अब बारी आती है क्रिकेट रजिस्ट्रेशन फीस और कंप्लीट फीस के बारे में आपको क्रिकेट कोच से बात करनी चाहिए कि 1 महीने की क्रिकेट कोचिंग फीस कितनी होती है तथा रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी। ध्यान दें रजिस्ट्रेशन फीस अलग होती है और पर मंथ कोचिंग फीस अलग होती है रजिस्ट्रेशन फीस किसी क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन लेते समय एक बार देनी होती है जबकि कोचिंग फीस प्रतिमाह देनी होती है।
फीस का आंकड़ा निर्भर करता है क्रिकेट एकेडमी कौन से शहर और राज्य में स्थित है और उस एकेडमी का कितना नाम है। यदि बिल्कुल नई क्रिकेट एकेडमी है तो हो सकता है वहां फीस कम हो लेकिन यदि उस एकेडमी से कुछ खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी और भारत के लिए खेल चुके हैं तो हो सकता है कि वहां की फीस काफी अधिक हो। मुंबई दिल्ली कोलकाता बेंगलुरु जैसे महानगरों में क्रिकेट एकेडमी की फीस अधिक होती है जबकि उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में क्रिकेट एकेडमी की फीस महानगरों के मुकाबले कम हो सकती है। अधिकांश जगहों पर क्रिकेट अकैडमी रजिस्ट्रेशन फीस 5000 से 7000 रुपए होती है किंतु कुछ बड़ी अकैडमीओ में रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 से 15000 रुपए भी हो सकती है।
जबकि क्रिकेट एकेडमी पर मंथ फीस अमूमन 1500 से ₹2000 होती है लेकिन बड़ी और नामी क्रिकेट एकेडमी में फीस ₹5000 पर मंथ तक भी हो सकती है। दिल्ली मुंबई में या बैंगलोर जैसी जगहों पर क्रिकेट कोचिंग क्लास की फीस ₹5000 से ऊपर हो सकती है। खास तौर पर ऐसी क्रिकेट एकेडमी जहां से क्रिकेटर भारत के लिए निकले हो वहां की फीस काफी अधिक हो सकती है।
स्कूल क्रिकेट क्लब
यदि आपके स्कूल के अंदर ही क्रिकेट एकेडमी शुरू हो जाए और उसमें आपको खेलने का मौका मिले तो इससे बेहतर क्रिकेट एकेडमी आपको नहीं मिल सकती। इस क्रिकेट एकेडमी में सेफ्टी और विश्वसनीयता दोनों आसानी से दिखते हैं क्योंकि छात्रों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं और जो भी कोच क्रिकेट कोचिंग देगा वह स्कूल प्रिंसिपल की परमिशन के बाद ही वहां अप्वॉइंट होगा। स्कूल क्रिकेट एकेडमी में उन बच्चों के पेरेंट्स अपने बच्चों को कोचिंग की परमिशन दे सकते हैं जो स्कूल के बाद बच्चों को सेफ्टी की वजह से कहीं दूर जाने के लिए मना करते हैं। खास तौर पर लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी मिलना काफी मुश्किल होता है और स्कूल में क्रिकेट कोचिंग शुरु होने से यह समस्या हल होती हुई दिखती है। यदि आप भी अपने स्कूल में क्रिकेट एकेडमी की अर्जी देना चाहते हैं तो आपको हमारा यह पोस्ट पढ़ना चाहिए “स्कूल क्रिकेट एकेडमी”।
यह जरूर पढ़ें – फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें
फ्री क्रिकेट एकेडमी
आज की डेट में फ्री क्रिकेट एकेडमी मिलना काफी मुश्किल है यद्यपि नामुमकिन नहीं। आपको अपने शहर की सरकारी क्रिकेट एकेडमी को ढूंढना होगा और मुमकिन है वहां आपको फ्री क्रिकेट एकेडमी का लुत्फ मिल पाए।
क्रिकेट एकेडमी संबंधित पूछे गए प्रश्न उत्तर
फ्री क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें?
सरकारी क्रिकेट एकेडमी में फ्री कोचिंग क्लास मिलना मुमकिन है।
क्रिकेट क्लब की फीस कितनी होती है?
एक आम क्रिकेट क्लब की फीस लगभग ₹2000 प्रति माह होती है।
सरकारी क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें?
सरकारी क्रिकेट एकेडमी हर जगह उपलब्ध नहीं होती है और इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको अपने शहर के क्रिकेट एसोसिएशन जाना होगा और संभवतः वे आपको सही मार्गदर्शन दे सके।
क्या लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी भी होती है?
लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी होती तो जरूर है किंतु इस समय उसकी संख्या काफी कम है अतः लड़कियों को लड़कों की क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर लेनी चाहिए।
क्या मेरे स्कूल में क्रिकेट एकेडमी खुल सकती है।
जी हां आपके स्कूल में भी क्रिकेट एकेडमी खुल सकती है इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें