फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें | sportsgo

cricket
Spread the love

यदि आप अपने स्कूल या घर के आस पास के क्रिकेट अकादमी जॉइन करना चाहते हो, क्रिकेट सीखना चाहते हो तो घर के नजदीक फ्री क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने का सुनहरा मौका है।

आपके स्कूल के अंदर सुविधाओं से युक्त क्रिकेट अकादमी खोली जाएगी जिसमें कुछ बच्चों को फ्री क्रिकेट कोचिंग भी दी जाएगी। मुफ्त कोचिंग पाने का आधार मैच परफॉर्मेंस होगा, कुछ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फीस में रिहायत दी जाएगी तथा कुछ की फीस माफ कर दी जाएगी।

फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें 

पैरेंट्स भी यही चाहते हैं की उनके बच्चे किसी भी आस पास के क्रिकेट अकादमी जाने की बजाय स्कूल कैंपस के अंदर क्रिकेट सीखने जाएं। यह क्रिकेट एकेडमी लड़के-लड़कियों दोनों के लिए है अतः आप दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज मैं आप सब लोगों के लिए स्कूल क्रिकेट एकेडमी का प्रस्ताव लेकर आया हूं और यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसमें पार्टिसिपेट करें। बचपन में मेरा भी सपना क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करना था किंतु नहीं कर पाया इसलिए आज उस सपने के खातिर एक ऐसा प्रस्ताव आपके लिए लेकर आया हूं जिससे जुड़ने से निश्चित रूप से आप बेहतरीन क्रिकेट कोचिंग फ्री में या अफॉर्डेबल प्राइस में पा सकेंगे।

फ्री क्रिकेट एकेडमी प्रस्ताव

तो प्रस्ताव यह है कि आपके स्कूल में ही क्रिकेट एकेडमी स्थापित होनी चाहिए जिसमें आपको किसी प्रकार की फीस ना देनी पड़े या बहुत कम फीस होगी। इस एकेडमी में डैडी100 की तरफ से 1-2 स्पोर्ट्स कोच आपको मिलेंगे जो आपको क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे और साथ ही कंप्लीट क्रिकेट एजुकेशन देंगे तथा आपके सभी प्रकार के छोटे बड़े सवालों के जवाब देंगे। 

यह पढ़ेंगर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें फीस कितनी है

cricket ground

कुछ बच्चे समय की वजह से कोचिंग नहीं ज्वाइन कर पाते, कुछ पैसों की तंगी की वजह से, कुछ कोचिंग दूर होने की वजह से घर से परमिशन ना मिलने के कारण तो कुछ सिक्योरिटी इश्यूज की वजह से कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पाते हैं। किंतु जब फ्री क्रिकेट कोचिंग आपके स्कूल में ही खुल जाएगी तो आपके पैरंट्स बिना हिचक आपको अनुमति दे सकते हैं।

अपने स्कूल या घर के आस पास के क्रिकेट अकादमी जॉइन करें

यदि आप अपने स्कूल या घर के पास क्रिकेट अकादमी जॉइन करना चाहते हो, उसमें खेलना चाहते हो, क्रिकेट सीखना चाहते, प्रेक्टिस करना चाहते हो तो आपको अपने स्कूल में क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले सभी बच्चों से बात करनी होगी और उनमें से कुछ बच्चे स्कूल में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए इंटरेस्ट शो करेंगे। आपको इन बच्चों के साथ मिलकर बहुत ही व्यवस्थित तरीके से अपने स्कूल के प्रिंसिपल सर या प्रिंसिपल मैम से बात करनी होगी और यह प्रस्ताव उनके सामने रखना होगा।  

यदि आपका स्कूल इस प्रस्ताव में दिलचस्पी लेता है तो स्कूल को हमें ईमेल करना होगा ताकि प्रस्ताव लेकर आपके स्कूल में आ सकें। इस प्रस्ताव के अनुसार स्कूल और स्पोर्ट्स कंपनी के बीच में करार होगा और दोनों की सहमति होने पर विशेषज्ञ कोच स्कूल के बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए अप्वॉइंट हो जाएंगे। ध्यान रहे कोच की सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आपका स्कूल कहेगा बिना स्कूल प्रिंसिपल की अनुमति के आपको कोच नहीं दे सकते। 

इसे पढ़ेंबीसीसीआई अप्रूव्ड क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें

कोच का रोल

कोच का काम सिर्फ आपको ट्रेनिंग देना नहीं बल्कि आपको डिस्टिक लेवल ट्रायल के लिए तैयार करना तथा ट्रायल में पार्टिसिपेट करवाना होगा। वे आपको बताएंगे कि क्रिकेट भर्ती फॉर्म कहां मिलते हैं अगर मुमकिन हुआ तो वे आपको सीधे ही यह फॉर्म उपलब्ध करवाएंगे या उस जगह लेकर जाएंगे जहां यह फॉर्म मिलते हैं जैसे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस। यकीन मानिए आपका ट्रायल में कैसे पार्टिसिपेट करने का सर दर्द खत्म हो जाएगा और आप पूरा ध्यान अपनी ट्रेनिंग पर दे पाएंगे। 

कोच की महत्वपूर्ण ड्यूटीज क्रिकेट ट्रेनिंग में क्या होगा 
क्रिकेट ट्रेनिंग देना। 
खिलाड़ियों को एजुकेट करना विभिन्न टूर्नामेंट के बारे में। 
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए समय पर जानकारी देना।
खिलाड़ियों के सभी सवालों के जवाब देना जैसे क्रिकेट भर्ती फॉर्म कब और कहां मिलता है।
क्रिकेट भर्ती फॉर्म उपलब्ध करवाना या उस जगह ले जाना जहां फॉर्म मिलते हैं। 
खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स के लिए तैयार करना। 
खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल में प्रतिभाग करवाना।
ट्रायल हेतु खिलाड़ियों के अनिवार्य डाक्यूमेंट्स अरेंज करवाना।
अन्य प्रकार के जरूरी क्रिकेट ट्रायल्स में प्रतिभाग करवाना। 
थ्योरी क्लासेज के दौरान जरूरी क्रिकेट टिप्स तथा खिलाड़ियों के सवालों के जवाब देना।
क्रिकेट में करियर बनाने हेतु 1 टु 1 मुफ्त कंसल्टेशन। 
वार्म अप एक्सरसाइज तथा दौड़।
बल्लेबाज़ी ड्रिल्स।
गेंदबाज़ी ड्रिल्स।
विकेटकीपिंग ड्रिल्स।
क्षेत्ररक्षण अभ्यास।
मुफ्त कंसल्टेशन।
प्रैक्टिस मैच। 
क्रिकेट टूर्नामेंट।
कोच की ड्यूटीज तथा ट्रेनिंग के बारे में बताया गया है।

मौका

आने वाले समय में हम कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे और एकेडमी में से ही खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे।

पिछले 1 साल में न जाने कितने कॉमेंट्स हमारी वेबसाइट पर आए हैं जिसमें ज्यादातर बच्चों ने यही पूछा कि वह क्रिकेटर कैसे बने, सबसे पहले क्या करना होता है, फॉर्म कहां मिलते हैं, ट्रायल कहां देना होता है, एकेडमी कौन सी ज्वाइन करें तथा फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां होती है? इन सब सवालों ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया क्योंकि अपने स्कूल के दिनों में मैं भी यही सवाल खुद से तथा अपने दोस्तों से पूछा करता था पर जवाब हम में से किसी के पास नहीं होता था। ऐसा लगता है जैसे फिर से जिंदगी ने सामने आईना रख दिया है।

युवाओं को पता ही नहीं चलता की क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कब और कहां मिल रहे हैं इस एकेडमी में आपको इन सब छोटी बड़ी बातों से अवगत कराया जाएगा तथा ट्रायल्स के लिए तैयार तथा प्रतिभाग करवाया जाएगा।

इसे जरूर पढ़ेंउत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की गलती से टैलेंट हो रहा बर्बाद

क्रिकेट अकादमी संबंधित प्रश्न उत्तर

फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है?

आमतौर पर सरकारी क्रिकेट एकेडमी बिल्कुल मुफ्त कोचिंग देती है पर वे सभी राज्यों में नहीं होती हैं।

मैं फ्री क्रिकेट अकादमी कैसे ड्ज्वाइन कर सकता हूं?

यदि आप स्कूल में पढ़ते हैं तो आपके स्कूल से एकेडमी प्रस्ताव ईमेल हमें भेजें।

दिल्ली में फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है?

आपको सरकारी क्रिकेट एकेडमी का पता करना होगा और यदि अपने स्कूल में ही आप फ्री क्रिकेट कोचिंग पाना चाहते हैं तो आपके स्कूल को हमें एक ईमेल करना होगा।

क्रिकेट एकेडमी की फीस कितनी होती है?

यह एकेडमी टू एकेडमी पर निर्भर करता है और फीस ₹2000 प्रति महीना से लेकर ₹10,000 प्रति महीना और इससे अधिक भी हो सकती है।

फ्री क्रिकेट कोचिंग कैसे पाएं?

आपको सरकारी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करनी होगी जहां फ्री कोचिंग मिलती है या फिर अपने स्कूल से आग्रह करें कि स्कूल में ही फ्री क्रिकेट अकादमी की व्यवस्था की जाए।

निष्कर्ष – लड़के लड़कियों के लिए फ्री क्रिकेट एकेडमी उनके स्कूल के अंदर खोलने का प्रस्ताव समझाया गया है। ट्रेनिंग के अलावा क्रिकेट भर्ती फॉर्म उपलब्ध करवाना तथा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट जैसे महत्वपूर्ण ट्रायल्स में प्रतिभाग करवाना कोचों की जिम्मेदारी। अपने स्कूल में क्रिकेट कोचिंग लगवाने के लिए ईमेल करें।

यह भी पढ़ें

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे

बीसीसीआई क्रिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना नामुमकिन


Spread the love

2 thoughts on “फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें | sportsgo”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top