चीप क्रिकेट हेलमेट अंडर 500 कहां मिलते हैं घर पर बनाएं 

Spread the love

यदि आप ढूंढ रहे हैं चीप क्रिकेट हेलमेट अंडर 500 तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज मैं आपको सस्ते क्रिकेट हेलमेट बेचने वाली कंपनी के बारे में बता रहा हूं।

बच्चे, बड़े मेल हो या फीमेल सभी मजबूत और टिकाऊ सस्ता क्रिकेट हेलमेट खरीदना चाहते हैं। दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक जैसे इलाकों में सस्ते क्रिकेट हेलमेट मिल जाते हैं जबकि डैडी 100 जैसी कंपनियां भी सस्ते क्रिकेट हेलमेट प्रोवाइड कराते हैं। स्कूटर का हेलमेट, थर्मोकोल, फेवीक्विक, बारीक लोहे की तारे, तथा हल्का मोटा प्लास्टिक से आप घर पर ही चीप क्रिकेट हेलमेट बना सकते हैं। 

चीप क्रिकेट हेलमेट अंडर 500 तथा 200

यदि आप अमेजॉन या अन्य कंपनियों में क्रिकेट हेलमेट सस्ते में ढूंढ चुके और थक चुके तो अब आपको घर से बाहर निकलना होगा और यह सुनहरा मौका उन लोगों के लिए है जो दिल्ली में रहते हैं। वैसे कंप्लीट क्रिकेट किट के साथ हेलमेट सस्ते पड़ते हैं और उन्हें अलग से खरीदने पर महंगे पड़ते हैं।

चीप क्रिकेट हेलमेट अंडर 500

यदि आप सस्ता क्रिकेट हेलमेट ₹500 के अंदर ढूंढ रहे हैं तो आपको ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी देखना होगा इतने सस्ते हेलमेट कारखाने या होलसेल दुकान में ही मिल सकती हैं। 

दिल्ली के सदर बाजार में काफी होलसेल दुकान हैं जहां चीप क्रिकेट हेलमेट अंडर 500 मिलने की संभावना अधिक है। सदर बाजार और चांदनी चौक ऐसे इलाके हैं जो व्यापार के लिए जाने जाते हैं।  यहां पर मसाले से लेकर खेल कूद सामग्री तथा लगभग 80 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार की होलसेल दुकाने हैं।

हालांकि, बहुत से होलसेल दुकानों में भी क्रिकेट हेलमेट ₹500 में नहीं मिल पाता है। लेकिन निराश ना हो क्योंकि कुछ होलसेल दुकान ऐसी है जहां पर 500 तो क्या हेलमेट प्राइस 200 भी होता है। 

क्रिकेट हेलमेट प्राइस 200 

यदि आप दिल्ली में रहते हैं और अब तक आपने होलसेल दुकान नहीं देखा है तो एक बार दोबारा जाएं और पूछे कि खेल की होलसेल दुकान कहां पर है। यह दुकाने बड़ी, छोटी, मध्य हर प्रकार की होती है कुछ दुकाने छोटी और तंग गलियों में भी रहती है लेकिन इनमें सामान की कमी नहीं होती और यहां क्रिकेट हेलमेट ₹200 तक के भी मिल सकते हैं। 

क्रिकेट हेलमेट 

फोर्मा क्रिकेट हेलमेट 

फोर्मा  क्रिकेट हेलमेट ऑनलाइन सेल हो रहे हैं किंतु उसकी आपको सही तरीके से जानकारी लेनी होगी। आपको किसी विश्वसनीय सोर्स से ही हेलमेट खरीदने चाहिए। 

मसूरी हेलमेट

मसूरी हेलमेट की कीमत थोड़ा ज्यादा है यह न्यूनतम $55 यानी 4500 हजार रुपए के आसपास जो की काफी ज्यादा लगती है खास तौर पर उन लोगों के लिए जो सस्ता हेलमेट ढूंढ रहे हैं। 

डैडी 100 हेलमेट 

यदि आप वाकई में सस्ते क्रिकेट हेलमेट खरीदना चाहते हैं तो आपको मेरे 100 से संपर्क करना चाहिए किंतु वह आपको सस्ते हेलमेट तभी उपलब्ध करवाएंगे जब उनके पास बल्क में ऑर्डर जाएंगे। यदि एक ही एरिया सेउनके पास 50 से 70 हेलमेट का ऑर्डर आएगा तो वह आपको क्रिकेट हेलमेट देंगे। अतः आप लोगों को अपने दोस्तों से संपर्क करना होगा तथा सबको मिलकर कम से कम 50 हेलमेट का आर्डर देना होगा।

क्रिकेट हेलमेट कारखाने से खरीदे

यदि आप सस्ते हेलमेट ढूंढ रहे हैं तो आपको सीधे कारखाने से संपर्क करना होगा। क्रिकेट बैट के कारखाने मेरठ, चंडीगढ़ जम्मू तथा कश्मीर में मिलते हैं वही क्रिकेट हेलमेट के कारखाने भी मेरठ, उत्तर प्रदेश जैसी जगह में उपलब्ध है। 

घर पर क्रिकेट हेलमेट कैसे बनाएं 

घर पर क्रिकेट हेलमेट बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी उन्हें एकत्रित करें:

  • स्कूटर का हेलमेट
  • थर्मोकोल
  • फेवीक्विक 
  • बारीक लोहे की तारे
  • हल्का मोटा प्लास्टिक

स्कूटर का हेलमेट – कुछ समय पहले बाइक और स्कूटर में खुले मुंह वाले हेलमेट आते थे जो कि आपको आज भी किसी हेलमेट की दुकान पर मिल जाएंगे। इनका आकार टोपी जैसा होता है और चेहरे के सामने से खुले होते हैं यह आपको कम कीमत में मिल जाते हैं। 

थर्मोकोल – थर्माकोल को काटकर हेलमेट केअंदर से एक कपड़े में लपेटकर बांध लेना है। फेवीक्विक खरीदे और थर्माकोल को एक कपड़े में चिपका दें उसके बाद उस कपड़े को हेलमेट के अंदर चिपका दें।  

हल्की मोटी लोहे की तारे – किसी भी इलेक्ट्रिशियन की दुकान में आपको हल्की मोटी तारे मिल जाएंगी। लगभग एक से डेढ़ मीटर तारे हेलमेट बनाने के लिए पर्याप्त रहेंगी।

हल्का मोटा प्लास्टिक – यहां आपको किसी किराने की दुकान में मिल जाएगाअगर नहीं मिलता है तो दुकानदार से कोई खाली पड़ा टॉफी रखने वाले डब्बा मांग लें।

एक बार सारी सामग्री इकट्ठा होने के बाद आपको खुद कुछ नहीं करना है बल्कि अपने नजदीक के किसी वेल्डर के पास जाए और उसे समझाएं कि इन तारों को हेलमेट में ड्रिल करना है वह बहुत मामूली से रुपए लेकर आपका यह काम जल्दी कर देगा। 

ध्यान रहे ड्रिल करने के कार्य में जोखिम है और इसे एक्सपर्ट के द्वारा ही किया जाना चाहिए इसलिए इस कार्य को खुद ना करें। 

यह काम आपके नजदीक वाला इलेक्ट्रीशियन भी कर सकता है उसे समझाएं कि तारों को आगे की ओर फिट करना है तथा प्लास्टिक को जहां कान होते हैं वहां पर सेट करना है।

 इस तरह से आप एक चीप क्रिकेट हेलमेट जिसकी कीमत ₹500 से कम होगी घर पर ही तैयार कर पाएंगे 

निष्कर्ष – चीप क्रिकेट हेलमेट अंडर 500 कहां से खरीदें तथा एक सस्ता क्रिकेट हेलमेट घर पर कैसे बनाएं इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा। बल्क ऑर्डर पर डैडी 100 किस प्रकार से सस्ते क्रिकेट हेलमेट दे रहा है यह भी बताया गया है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top