कबड्डी टी शर्ट एंड शॉर्ट्स जर्सी तथा कबड्डी मैट लो प्राइस 

Spread the love

यदि आप कबड्डी खेल खेलते हैं, ढूंढ रहे हैं कबड्डी टी शर्ट कहां से खरीदें तो आप सही जगह आए हैं। आज आप जानेंगे कि सस्ते कबड्डी टी-शर्ट एंड शॉर्ट्स कहां से खरीदें।  

यूं तो खेल संबंधित कपड़े या अन्य सामग्री आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है परंतु अच्छी क्वालिटी के लिए आपको विश्वसनीय सोर्स से खरीदना होता है। कुछ लोग कपड़ों को छूकर परखते हैं इसलिए वह दुकानों में जाते हैं इस ब्लॉग द्वारा आप दुकानों तथा ऑनलाइन कबड्डी टीशर्ट खरीदने के बारे में जानेंगे।

कबड्डी टी शर्ट कहां से खरीदें

यदि आप छूकर कपड़ों को परखते हैं और कबड्डी टी शर्ट एंड शॉर्ट्स दुकान से जाकर खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के टैंक बाजार, सदर बाजार या सरोजनी मार्केट जाना चाहिए यहां कपड़े सस्ते में मिल जाते हैं। जिन लोगों की कबड्डी टी शर्ट की दुकान है और वह थोक में शर्ट खरीदना चाहते हैं उन्हें दिल्ली टैंक मार्केट तथा सदर बाजार जाना चाहिए वहां कपड़े काफी सस्ते और अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं।

सदर बाजार एशिया का सबसे बड़े व्यवसाय बाजारों में से एक है। इस बाजार में कई प्रकार के व्यापार होते हैं जिनमे मसाले और कपड़े मुख्य हैं। यहां पर मसाले कपड़ों के अलावा बहुत सारी अलग-अलग कैटिगरीज मिल जाएंगी जिनमे खेल कॉस्मेटिक आदि के सामान भी होते हैं। 

इस बाजार में आपको कबड्डी जर्सी प्लेन तथा लगभग हर कलर में मिल जाएगी, अतः जो लोग सदर बाजार के नजदीक रहते हैं उन्हें जरूर फायदा मिलेगा। क्या आप कबड्डी के नियम जानते हैं? कबड्डी के 10 नियम काफी महत्वपूर्ण है, न सिर्फ जर्सी खरीदना जरूरी है बल्कि इन नियमों को जानना भी जरूरी है। यदि आप कोई सा भी कबड्डी नियम जानते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं।

कबड्डी जर्सी ब्लैक ब्लू कलर

अगर आप दिल्ली में नहीं रहते हैं तो सदर मार्केट जाना आपके लिए मुश्किल तथा एक्सपेंसिव होगा इसलिए आपको अपने एरिया में ही थोक विक्रेता ढूंढने होंगे या फिर ऑनलाइन कबड्डी जर्सी खरीदनी होगी। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां कबड्डी जर्सी हर रंग में उपलब्ध करवाती है आप वहां से भी खरीद सकते हैं। 

अगर वहां पसंद नहीं या महंगी लगती है तो आपको अपने आसपास स्पोर्ट्स शॉप्स में जाकर पता करना होगा स्पोर्ट्स शॉप में भी कबड्डी जर्सी काले नीले रंग या किसी और रंग में आसानी से मिल जाती है। हालांकि, कीमत उस दुकान पर निर्भर करेगी। 

मेरठ तथा उत्तराखंड में भी कबड्डी जर्सी सस्ते में मिल जाती है अतः यहां रहने वाले लोग लोकल दुकानों से कबड्डी जर्सी ब्लू कलर, प्लेन या काले कलर में खरीद सकते हैं। 

कबड्डी मैट लो प्राइस

यदि आप ऑनलाइन ऑफलाइन हर जगह कबड्डी मैट लो प्राइस में ढूंढ चुके हैं पर आपको नहीं मिल रहा है तो चिंता ना करें मैं आपको दो जगह बताऊंगा जहां कबड्डी मैट लो प्राइस में मिलने की संभावना अधिक है। 

वैसे तो हर शहर में थोक विक्रेता होते हैं जो सामान सस्ते में बेचते हैं पर उनसे समान अधिक मात्रा में खरीदना होता है इसलिए हो सकता है उनके पास भी आपको कबड्डी मैट महंगा ही मिले।  

एक रास्ता तो यह है कि आपको अपने शहर में या आसपास कबड्डी कोचिंग क्लासेस ढूंढनी होगी क्योंकि वहां हो सकता है कोचिंग वाले थोक में खरीदते हो ताकि अपने स्टूडेंट को ट्रेनिंग दे सके अतः वहां से आप कबड्डी कबड्डी मैट लो प्राइस में खरीद सकते हैं। 

आपको ऐसी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर ढूंढना होगा जिन्होंने हाल ही में काम शुरू किया है वह शुरुआत में सस्ते में मैट दे सकते हैं। 

भारत में कबड्डी खेल काफी प्रसिद्ध है, जो की स्कूल से शुरू हो जाता है। अच्छी बात यह है कि इस खेल में किसी भी प्रकार की सामग्री की आवश्यकता नहीं होती बस खिलाड़ी को कबड्डी टी-शर्ट और शॉट्स चाहिए होते हैं।

निष्कर्ष –  इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह जान पाएंगे की कबड्डी जर्सी कहां से खरीदें। जो लोग दिल्ली में नहीं रहते हैं वह अपने मनपसंद कबड्डी शर्ट एंड शॉर्ट्स कहां से खरीद सकते हैं सस्ते दाम में।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top