क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स प्राइस इन इंडिया ₹14000 – ₹18000 है। कितने वाट की लाइट खरीदनी चाहिए? 1 टावर में कितनी लाइट होती है तथा लाइट्स का खर्चा कितना आता है!
क्रिकेट स्टेडियम लाइट की कीमत वाट पर निर्भर करती है 500 वाट लाइट की कीमत ₹14000 – ₹18000 है। टावर की हाइट स्टेडियम के हिसाब से होती है 12 से लेकर 30-35 मीटर लंबे टावर होते हैं जिनमें फ्लड लाइट लगाई जाती है। एक टावर में 12 से 18 लाइट लग सकती है और क्रिकेट स्टेडियम मानक के अनुसार क्रिकेट पिच के नजदीक कम से कम 500 वाट की लाइट होनी चाहिए।
क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स प्राइस इन इंडिया
क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स प्राइस इन इंडिया काफी ज्यादा है। क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स की कीमत लगभग ₹14000 से लेकर ₹35,000 रुपए प्रति पीस है, निर्भर करता है आप कितने वाट की लाइट खरीद रहे हैं किस कंपनी से खरीद रहे हैं। 500 वाट की लाइट की कीमत लगभग ₹14000 से ₹18000 तक होती है।
ज्यादातर क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स (cricket stadium lights) 500 वाट से 600 वाट तक की होती है एक नॉर्मल स्टेडियम को तैयार करने के लिए 12 से 18 लाइट्स पर्याप्त होती हैं। अगर आप अपनी क्रिकेट अकादमी में लाइट लगाना चाहते हैं तो 10 लाइट में भी काम चल सकता है।
30 मीटर लंबे टावर पर लगभग 15 से 18 लाइट लगती है और 500-600 वाट लाइट की कीमत 16000 रुपए जीएसटी सहित हो सकती है यह निर्भर करता है किस कंपनी से आप खरीद रहे हैं।
क्रिकेट स्टेडियम मानक के तहत कम से कम 500 वाट की लाइट पिच से एक निश्चित दूरी पर होनी चाहिए उसके बाद इसके वाट में कमी आ सकती है। इन फ्लड लाइट्स के अंदर लेंस होते हैं जो 15 से 30 डिग्री में इंजीनियर द्वारा सेट किए जाते हैं।
यह खास प्रकार के लेंस होते हैं जिससे खिलाड़ियों की आंखों में चमक नहीं पड़ती साथ ही लेंस 15 से 30 डिग्री इस तरह से सेट किया जाता है की आंखों में डायरेक्टर रोशनी ना पड़े।
22 मीटर लंबे टावर पर 10 से 12 लाइट लग सकती है 400 वाट से 600 वाट की लाइट लगवाने पर ₹14000 से ₹16000 प्रति लाइट खर्चा आता है। यह सिर्फ लाइट खरीदने का खर्चा है लगवाने का खर्चा इसमें नहीं जोड़ा गया है वह खर्चा आपके एरिया के लेबर प्राइस पर निर्भर करेगा।
- टावर की हाइट – 30 मी
- स्टेडियम लाइट – 600 वाट
- लाइट की संख्या – 16 से 18
- लाइट्स की कीमत – ₹14000 से ₹16000 प्रति पीस
क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स खर्चा
यदि एक टावर में 16 लाइट्स है और एक लाइट की कीमत ₹15000 है तो 16 लाइट की कीमत 16 लाइट्स x ₹15000 = ₹240,000 होगी।
यदि एक टावर में 10 लाइट्स है और एक लाइट की कीमत ₹15000 है तो 10 लाइट की कीमत 10 लाइट्स x ₹15000 = ₹150,000 होगी।
क्रिकेट स्टेडियम लाइट प्राइस टावर
- हाइट – 30 मीटर।
- लाइटिंग टाइप – एलईडी।
- लाइटिंगकलर – प्योर व्हाइट।
- प्राइस – ₹16,000 पर पीस।
क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स प्रश्न उत्तर
फ्लड लाइट स्टेडियम क्या है?
ऐसा स्टेडियम जिसमें शाम को अंधेरा होने पर तथा लेट नाइट में भी फ्लड लाइट की रोशनी में क्रिकेट खेला जा सके फ्लड लाइट क्रिकेट स्टेडियम कहलाता है।
एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में कितना खर्च आता है?
एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में करोड़ों का खर्चा आता है। यह निर्भर करता है कितना बड़ा स्टेडियम है। अंतर्राष्ट्रीय लेवल के क्रिकेट स्टेडियम 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तथा उससे अधिक के होते हैं।
इंडिया में सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है?
होलकर स्टेडियम, इंदौर, भारत, इसकी बाउंड्री 56 से 57 मीटर है।
स्टेडियम की लाइट कितनी होती है?
यह निर्भर करता है स्टेडियम कितना बड़ा है एक टावर पर 15 से 18 लाइट हो सकती है और स्टेडियम में चारों दिशाओं में लगभग चार टावर होते हैं। है यदि एक टावर पर 15 लाइट लगी है तो 4 टॉवर्स पर 15 x 4 = 60 लाइट से लगेंगी।
निष्कर्ष – इस ब्लॉक को पढ़ने के बाद आप जान चुके हैं कि क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स प्राइस इन इंडिया ₹14000 से ₹18000 रुपए प्रति लाइट है। क्रिकेट स्टेडियम बनाने में कितना खर्चा आता है तथा कितने डिग्री पर फ्लड लाइट लेंस फिट किए जाते हैं यह भी इस पोस्ट में बताया गया है।