विराट कोहली जर्सी नंबर 18 है या कुछ और? जर्सी के अलावा विराट कोहली स्टैचू, हेयरकट तथा कौन सा पानी पीते हैं हम यह सब आज जानेंगे।
विराट कोहली इंडियन जर्सी नंबर 18 है उनका वैक्स स्टैचूटाइम स्क्वेयर न्यू यॉर्क में लगा हुआ है। विराट कोहली हेयर स्टाइल का नाम साइड क्विफ है और बीयर्ड स्टाइल का नाम फुल गोटी विद डिटैचद मस्टचे तथा रेजर साइड है। विराट के शरीर पर कई टैटू बने हैं और वे अल्कलाइन वॉटर पीते हैं।
विराट कोहली जर्सी नंबर स्टैचू हेयरकट पानी बीयर्ड स्टाइल तथा टैटू
विराट कोहली इंडियन जर्सी नंबर 18, उनका स्टैचू कहां है, हेयरकट, बीयर्ड स्टाइल तथा वह कौन सा पानी पीते हैं इन सब बातों पर प्रकाश डाला गया है।
विराट कोहली इंडियन जर्सी नंबर (Virat kohli jersey)
(Virat kohli jersey) विराट कोहली जर्सी नंबर 18 है जो वे सदियों से पहनते आ रहे हैं। खुद विराट ने बताया कि इसके पीछे किसी भी प्रकार की कोई कहानी नहीं है। उन्हें 18 जर्सी नंबर अंडर-19 क्रिकेट के दौरान मिला था उसके बाद से लेकर अब तक 18 नंबर जर्सी ही पहनते हैं। इंडियन तथा आईपीएल क्रिकेट विराट कोहली जर्सी नंबर 18 है।
विराट कोहली स्टैचू न्यू यॉर्क (Virat kohli statue)
विराट कोहली स्टैचू (Virat kohli statue) न्यू यॉर्क टाइम स्क्वेयर में स्थित है जहां पर सचिन तेंदुलकर स्टैचू भी लगा हुआ है। ना सिर्फ विराट-सचिन यहां पर कुछ बॉलीवुड सितारों जैसे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के स्टैचू भी है।
फेमस पर्सनालिटी के वैक्स स्टैचू लगाने के लिए टाइम स्क्वेयर स्टैचू पॉइंट प्रसिद्ध है। यहां दुनिया भर से चुनिंदा पर्सनेलिटीज के स्टैचू लगाए जाते हैं जिसके लिए टाइम स्क्वायर टीम पर्सनालिटी का असली में माप लेते हैं। यह माप बेहद बारीकी से लिया जाता है यहां तक की पलकों का भी माप लिया जाता है।
विराट कोहली हेयरकट
विराट कोहली हेयरकट का नाम साइड क्विफ है जिसमें साइड से बालों को छोटा किया जाता है। विराट कोहली हेयरकट प्राइस सुनकर आप हैरान हो सकते हैं यह बहुत महंगी प्रकार की कटिंग होती है और कुछ एक्सपर्ट हकीम इस हेयर कटिंग की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताते हैं।
विराट कोहली ड्रिंकिंग वाटर
क्या आप जानते हैं विराट कोहली कौन सा पानी पीते हैं उस पानी की कीमत कितनी है। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कुछ बार ब्लैक वाटर ट्राई किया है पर वे इसे रेगुलर नहीं पीते।
उन्होंने बताया कि वह रेगुलर अल्कलाइन वॉटर पीते हैं यह बेहद अच्छी क्वालिटी का पानी होता है। विराट कोहली इवाइन वाटर नहीं बल्कि अल्कलाइन वॉटर पीते हैं। जानिए इस खिलाड़ी के मेटावर्से के बारे में भी।
विराट कोहली बीयर्ड स्टाइल
विराट कोहली बीयर्ड स्टाइल (Virat kohli beard style) का नाम है फुल गोटी विद डिटैचद मस्टचे तथा रेजर साइड (full goatee with detached mustache and razored sides)। कोहली ने इस तरह की दाढ़ी लगातार कई वर्षों से रखी है जिसके कारण अब यह उनका ट्रेडमार्क लुक बनते जा रहा है।
विराट कोहली टैटू
क्रिकेट के अलावा विराट कोहली अपने अलग फैशन अंदाज तथा टैटू के लिए भी जाने जाते हैं अलग-अलग हिस्सों में कुल 12 टैटू बनवाए हैं। उनके हर टैटू के पीछे एक कहानी तथा मीनिंग है। उनकी टैटू की कीमत ₹1000 से ₹30,000 पर इंच के बीच बताई जाती है।
विराटकोहली प्रश्न उत्तर
विराट कोहली हेयर स्टाइल का नाम क्या है?
साइड क्विफ।
विराट कोहली स्टैचू कहाँ है?
विराट कोहली स्टैचू टाइम स्क्वेयर न्यू यॉर्क में उपस्थित है।
विराट कोहली इंस्टाग्राम पोस्ट के कितने रुपए लेते हैं?
विराट 11.45 करोड रुपए एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लेते हैं।
क्या विराट कोहली अपने शरीर में टैटू लगवाए हैं?
जी हां विराट को टैटू का काफी शौक है और उन्होंने अपने शरीर पर 12 टैटू लगाए हैं।
विराट कोहली जर्सी नंबर क्या है?
उनका जर्सी नंबर 18 है।
निष्कर्ष – इस लेख को पढ़ने के बाद विराट कोहली जर्सी नंबर, हेयरकट, पानी, बीयर्ड स्टाइल, टैटू तथा स्टैचू के बारे में जानकारीमिलती है