क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है फॉर्म कहां मिलते हैं

Spread the love

यदि आप भी क्रिकेटर बनने के बारे में सोचते हैं तो एक सवाल जरूर आपको परेशान करता होगा कि क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कहां मिलते हैं, ट्रायल कब होते हैं इसके फॉर्म कितने के मिलते हैं, और किस डेट पर मिलते हैं। ट्रायल के डाक्यूमेंट्स कौन से होते हैं यूनिफॉर्म कौन सी पहन के जाना होता है तथा ट्रायल में आखिर होता क्या है? इन सब महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं फिर भी कोई डाउट मन में रह जाए तो कमेंट कर पूछ सकते हैं।

भारत में बहुत सी चीजें अभी तक अव्यवस्थित हैं यहां तक कि क्रिकेट भी व्यवस्थित ढंग से नहीं चल रहा है जबकि बीसीसीआई भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। उसके बावजूद भी कोई व्यवस्था नहीं बना पा रहा जिससे युवा लड़के और लड़कियां क्रिकेट में आसानी से अपना करियर बना पाए, एटलीस्ट ट्रायल तो आसानी से दे पाएं। इस पोस्ट के द्वारा आप लोगों को ट्रायल संबंधित कुछ जवाब मैं जरूर दे रहा हूं पर साथ ही बीसीसीआई से कुछ सवाल भी पूछना चाहता हूं!

क्रिकेटर कैसे बनें संक्षिप्त विवरण

चलिए शुरू से शुरू करते हैं। जिस प्रकार बच्चों को शिक्षा देने के लिए उनके माता-पिता उन्हें स्कूल में डालते हैं और स्कूल में भी सबसे पहले नर्सरी फिर फर्स्ट क्लास और इस तरह क्रम वाइज उनका सफर ट्वेल्थ क्लास तक चलता है। ठीक इसी प्रकार यदि किसी को क्रिकेटर बनने की शुरुआत करनी है तो सबसे पहला कदम उसे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट खेलना होता है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट यानी जिला क्रिकेट, जिस जिले में आप रहते हैं उस जिले से आपको क्रिकेट खेलना होगा और उसकी प्रतिवर्ष 1 टीम बनती है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आपको स्टेट लेवल खेलने का मौका मिलता है और वहां भी अच्छा प्रदर्शन लगातार करने से आपको जोन क्रिकेट तथा घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है।

कोई फर्क नहीं पड़ता आप जॉब कर रहे हैं या नहीं उम्र की कोई लिमिट नहीं है आप किसी भी उम्र में ट्रायल दे सकते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में रणजी विजय, हजारे जैसे बड़े टूर्नामेंट होते हैं जिसमें हर कोई खिलाड़ी खेलना चाहता है क्योंकि सिलेक्टर्स का सबसे ज्यादा ध्यान इन्हीं क्रिकेट टूर्नामेंट पर रहता है। यहीं से आपको आईपीएल में सिलेक्ट होने का अच्छा मौका मिलता है तथा भारतीय ऐ टीम, अंडर-19 टीम और भारतीय राष्ट्रीय टीम में सिलेक्ट होने का सबसे अधिक मौका भी यहिं बनता है। उम्मीद करता हूं इतना तो आप समझ गए होंगे कि क्रिकेटर बनने के लिए कौन से टूर्नामेंट खेलने होते हैं अब समझते हैं इन टूर्नामेंट के ट्रायल कब कहां कैसे होते हैं, आप वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं और क्या जटिलताएं आती हैं?

क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है फॉर्म कहां मिलते हैं

सबसे पहले आपको डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने होते हैं और इसके ट्रायल प्रतिवर्ष होते हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके ट्रायल की डेट केवल दो अखबारों में छपती है जिनके नाम है दैनिक जागरण तथा अमर उजाला है, और डेट भी सिर्फ 12 से 15 दिन पहले ही छपती है। बीसीसीआई के पास ऑफिशल वेबसाइट होने के बावजूद भी उसने कोई व्यवस्था नहीं बना रखी जहां पर सभी जिलों के ट्रायल डेट्स की इंफॉर्मेशन समय पर अपलोड कर दी जाए ताकि इंटरेस्टेड युवा ट्रायल मिस ना करें। होना तो चाहिए था कि उनकी वेबसाइट पर डेट के अलावा फॉर्म भी उपलब्ध हो जिसे आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकें। इस तरह की व्यवस्था को पारदर्शिता कहते हैं जिससे सभी को लाभ पहुंचता है। अब मैं आपको बताता हूं कि व्यवस्था क्या चल रही है और आपको मजबूरन क्या करना पड़ेगा।

क्रिकेट ट्रायल हर राज्य तथा हर जिले में अलग-अलग समय पर हो सकते हैं कहीं यह ट्रायल फरवरी-मार्च में हो जाते हैं तो कहीं जनवरी में भी हो जाते हैं कुछ जिले तो ऐसे भी हैं जहां पर यह दिसंबर में ही खत्म हो जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसे में क्या किया जाए तो जो पॉइंट में बताऊंगा उसे ध्यान से समझना और असल जिंदगी में इंप्लीमेंट करना। 

मैंने कई बार बताया है फिर से बता रहा हूं हर राज्य में दो क्रिकेट एसोसिएशन होते हैं पहला स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और दूसरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन। अब आप को बिना समय वेस्ट किए अपने जिला के जिला क्रिकेट एसोसिएशन में जाना होगा और वहां जाकर सचिव या प्रेसिडेंट से मिलना होगा क्योंकि यह दोनों ही जिला क्रिकेट को संचालित करते हैं। इनके पास जाकर विनम्रता पूर्वक आपको पूछना होगा कि आपके जिले के ट्रायल कब होते हैं कोई लम-सम डेट बता दीजिए सर। यह आपको जवाब में यह बताएंगे की डेट अखबारों में छपति है जिनके नाम दैनिक जागरण और अमर उजाला हैं।

आप उनसे कहना सर यह मैं भी जानता हूं पर आप मुझे वह महीना बता दीजिए जिस महीने में मेरे जिले में यह ट्रायल होंगे। तो वे आपको महीना बता देंगे अब यहां से आपकी जिम्मेदारी बनती है कि दैनिक जागरण या अमर उजाला जैसे अखबारों पर निगाह बनाए रखें और खास तौर पर बताए गए महीने में इन अखबारों को रोज पढ़ें ताकि ट्रायल की डेट मिस ना हो जाए। एक बात का खास ध्यान रखें कि इंफॉर्मेशन लेने के लिए उसी जिले में जाएं जहां आप रहते हैं। न्यूज़पेपर में ट्रायल की डेट छपने के बाद आपको अपने जिला क्रिकेट एसोसिएशन में दोबारा जाना है और वहां जाकर सचिव से फॉर्म प्राप्त करने हैं इन फॉर्म की फीस भी अलग-अलग हो सकती है यह आपको वहां जाकर पूछनी होगी। मैं आपको एक अनुमानित फीस बता सकता हूं जो कि ₹300 से ₹350 के बीच हो सकती है।

मैं मान रहा हूं कि आपको इतना क्लियर हो गया की ट्रायल कब होंगे और फॉर्म कहां से कितने के मिलेंगे। 

क्रिकेट ट्रायल डाक्यूमेंट्स ओपन ऐज

  • आधार कार्ड।
  • उसी राज्य की सैलरी स्लिप – जॉब कर रहे हैं लोगों के पास 1 साल की सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
  • उत्तराखंड में यह अनिवार्य है कि जॉब कर रहे लोगों के पास उसी राज्य की सैलरी स्लिप होनी चाहिए आप अपने जिला क्रिकेट एसोसिएशन में यह भी पूछ ले उनके क्या नियम हैं।

क्रिकेट ट्रायल डाक्यूमेंट्स अंडर 22 

  • आधार कार्ड।
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट। 
  • स्कूल मार्कशीट।
  • कॉलेज मार्कशीट।
  • सनथ। 
  • पेरेंट्स मैरिज सर्टिफिकेट फोटोकॉपी।

क्रिकेट ट्रायल यूनिफार्म

ध्यान रहे गलत यूनिफार्म पहनने पर आपको ट्रायल देने का मौका भी नहीं मिलेगा इसलिए पैंट, शर्ट, जींस पहन कर ना जाए वरना आपको ग्राउंड से ही लौटा दिया जाएगा। आपको वाइट रंग के टी-शर्ट तथा लोअर पहनने हैं और इनके साथ वाइट रंग के ही स्पोर्ट्स शूज पहने तो बेहतर होगा। हालांकि सफेद रंग के जूते ना मिलने पर किसी हल्के रंग के जूते पहने लेकिन वह स्पोर्ट्स शूज ही होने चाहिए जिसमें आप खेल सके गलती से भी अपने डैडी के बूट मत पहन लेना। 

क्रिकेट ट्रायल किट

अपना पर्सनल क्रिकेट किट ले जाओ तो बेहतर होगा क्योंकि आपको अपने हेलमेट की आदत होती है। बल्ला तो अपना ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि दूसरे बल्ले का वजन तथा एंगल अलग हो सकता है जिससे आपको ट्रायल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने में मुश्किल हो सकती है।

क्रिकेट ट्रायल में क्या होगा 

सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि आप क्रिकेट में क्या करते हैं उसके बाद बल्लेबाज को बल्लेबाजी का मौका मिलेगा तथा गेंदबाज को गेंदबाजी का। ट्रायल देने के लिए बहुत सारे युवा आएंगे इसलिए गेंदबाजों को एक लाइन में अलग जगह खड़ा कर दिया जाएगा तथा बल्लेबाजों को अलग सूची में खड़ा कर दिया जाएगा। विकेट कीपर्स की अलग पंक्ति बनेगी तथा ऑलराउंडर को फील्डिंग में खड़ा कर दिया जाएगा और उनकी फील्डिंग स्किल्स चेक की जाएंगी। अब गेंदबाज एक-एक कर अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करेंगे और बल्लेबाज भी अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाएंगे और साथ ही ऑलराउंडर को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

सिलेक्टर्स एक कॉपी और पेन लेकर इनके नाम नोट करते हुए इनके आगे मार्किंग करते रहेंगे और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सिलेक्ट करेंगे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी का ट्रायल होने के बाद फील्डिंग का ट्रायल भी होगा तथा खिलाड़ियों के कैच करने की क्षमता को भी देखा जाएगा। इस तरह से एक खिलाड़ी को संपूर्ण तरीके से चेक किया जाएगा यानी उसकी बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग तथा विकेट कीपिंग सभी का ट्रायल होगा। 

एक बार ट्रायल संपन्न होने के बाद खिलाड़ियों को उनके नाम बता दिया जाएंगे और जो खिलाड़ी सेलेक्ट हुए हैं उनका कैंप लगेगा और उस कैंप में फाइनल सिलेक्शन होगा। जी हां पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, कैंप में दो टीमें बनेंगी और उन टीमों का आपस में मैच होगा इस मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा जाएगा और साथ ही इंडिविजुअल प्रैक्टिस दी जाएगी तथा  सिलेक्टर्स इन पर पैनी निगाह भी बनाए रखेंगे। कैंप के बाद ही डिसाइड होगा कि कौन सा खिलाड़ी अपनी जगह डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में बना पाया है और कौन से खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। 

बीसीसीआई को हिदायत रिक्वेस्ट तथा युवाओं से अपील

हिदायत – बीसीसीआई से रिक्वेस्ट है कि भारत के सभी जिलों की ट्रायल डेट को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करें साथ ही फॉर्म भी अपलोड कर दें ताकि हर व्यक्ति अपने जिले के फॉर्म डाउनलोड कर सके और सही समय पर ट्रायल दे सके।

रिक्वेस्ट – यदि बीसीसीआई यह करने में असमर्थ है तो हमें यह मौका दें और तमाम आंकड़े उपलब्ध कराएं हम बिना किसी देरी के अपनी वेबसाइट पर सभी जिलों के फॉर्म तथा डेट को पब्लिश कर देंगे।

युवाओं से अपील – आप कमेंट बॉक्स के द्वारा बीसीसीआई से रिक्वेस्ट कर सकते हैं की स्पोर्ट्सगो को मौका दें ताकि आप लोग और आपके दोस्त तथा भाई बंधु डायरेक्टली अपने अपने जिले के फॉर्म डाउनलोड कर सकें और ट्रायल की डेट भी आप सबको समय पर पता चल सके। इस पोस्ट को शेयर कर आप हल ढूंढने में हमारा साथ दे सकते हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top