एकदिवसीय में फास्टेस्ट 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Spread the love

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बने एक वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज। बाबर ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा और मात्र 97 मैचों में बना डाले सबसे तेज 5000 रन।

एकदिवसीय में फास्टेस्ट 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

1. बाबर आजम

शुक्रवार 5 मई 2023 को पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के बीच चौथे एकदिवसीय में कराची में खेले गए मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का 104 मैचों में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने हाशिम से दो मैच कम खेलते हुए यानी 99 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया और एक नया रिकॉर्ड बना डाला। हाशिम अमला ने 5000 रन पूरे करने के लिए 104 में से 101 मैचों मैं बल्लेबाजी कर यह रिकॉर्ड बनाया जबकि मिस्टर कंसिस्टेंट बाबर आजम ने 5000 रन पूरे करने के लिए 99 मैचों में से 97 मैचों में बल्लेबाजी की। 

बाबर आजम ने हल्के हाथों से गेंद को सहलाया और 1 रन के लिए दौड़ पड़े इस 1 रन के साथ उनका 19वा रन पूरा हुआ और साथ ही एकदिवसीय करियर के 5000 पूरे हुए जो विश्व के सबसे तेज 5000 रन बन चुके हैं। इससे पहले बाबर पिछले साल अपनी 81वि इनिंग्स में हाशिम अमला के सबसे तेज 4000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे। पिछले 2 साल से बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं और वे धीरे-धीरे कई सारे रिकॉर्ड्स के नजदीक पहुंच रहे हैं तथा उन्हें तोड़ रहे हैं।

अगर पाकिस्तानी खेमे की बात करें तो बाबर आजम 14वे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह माइलस्टोन अचीव किया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक लिस्ट में टॉप पर है जिन्होंने 11701 रन बनाए हैं। आपको बता दूं 28 वर्ष के इस हरफनमौला खिलाड़ी को एक दिवसीय क्रिकेट में पर्दापरण किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और 15 मई 2015 को उन्होंने अपने होम टाउन लाहौर में अपना पहला एकदिवसीय मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था। 

बाबर आजम ने एकदिवसीय करियर का 18वां शतक लगाते हुए सबसे फास्ट 5000 रन बनाने के रिकॉर्ड को हासिल किया। उन्होंने बीते शुक्रवार को नेशनल स्टेडियम कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में 118 गेंद खेलते हुए शानदार 107 रन बनाए। पांच मैचों की श्रृंखला से पहले पाकिस्तान एक दिवस वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर पर था लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर आ गया है। 

2. हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने 104 मैचों में से 101 इनिंग्स  में बल्लेबाजी करते हुए 5000 रन बनाए थे। हाशिम अमला को देखकर लगता नहीं  कि वे तेज खेलते होंगे लेकिन टी-20 में भी उन्हें मौके मिलते हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाजी इतनी सरल है कि पता ही नहीं चलता वह कब कम गेंदों में ज्यादा रन बना जाते हैं। यह खिलाड़ी लंबे लंबे छक्के नहीं मारता लेकिन स्ट्राइक लगातार  रोटेट करता है और चौकों पर कंसंट्रेट करता है इसलिए लगातार हर फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन करता रहता है।

3. विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स इस रेस में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर के 5000 रन 114 इनिंग्स में पूरे किए थे। आपको बता दूं विव रिचर्ड्स वही खिलाड़ी है जिनके फैन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन अक्सर कहते हैं कि उनकी बल्लेबाजी में दो लोगों का मिश्रण है एक है विव रिचर्ड्स और दूसरे हैं सुनील गावस्कर। वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे वे पिच में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे। इसी शैली को बाद में जयसूर्या तथा वीरेंद्र सहवाग नामक बल्लेबाज ने भी फॉलो किया।

4. विराट कोहली

एक वक्त होता था जब रिकॉर्ड के बारे में बात होती थी तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम आता था। आज का दौर ऐसा है जब रिकॉर्ड की बात होती है तो विराट कोहली का नाम भी आता ही है। आए भी क्यों ना इस खिलाड़ी ने सारी दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद कर दिया है। विराट ने भी एकदिवसीय मैच में 5000 रन पूरे करने के लिए 114 इनिंग्स खेली है जो कि विव रिचर्ड्स के बराबर ही है। लेकिन हमेशा विव रिचर्ड्स का नाम पहले आएगा क्योंकि उन्होंने यह कारनामा विराट से पहले किया था। जहां एक ओर बाबर आजम पिछले 2 साल से नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं वही विराट कोहली का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जिसके लिए वे जाने जाते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि विराट और सचिन जैसे खिलाड़ी अगर खराब फॉर्म में भी होते हैं तो वह इतने रन बना जाते हैं जितने कोई छोटा खिलाड़ी अपने  टॉप फॉर्म में आने के बाद बनाता है। लेकिन विराट से दुनिया को काफी उम्मीदें हैं पर उनका ध्यान कहीं और लगता है और वैसे भी जब समय खराब चल रहा होता है तो हर चीज विपरीत चलती है और ऐसे में इंसान को शांत रहना चाहिए। 

5. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 5000 रन पूरे करने के लिए 115 इनिंग्स खेली। आपको बता दूं डेविड वॉर्नर बॉलीवुड के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी दो बेटियां तथा पत्नी को भी वे अपने साथ बॉलीवुड के गानों में डांस करवाते हैं। आप चाहो तो डेविड वॉर्नर का यूट्यूब चैनल देख सकते हो जिसमें उन्होंने बॉलीवुड गानों पर डांस किया है और उनकी बेटियां बहुत छोटी सी और क्यूट है तथा मासूमियत के साथ अपने डैडी के स्टेपस् को मैच करने की कोशिश करती हैं।

विराट कोहली गौतम गंभीर विवाद 

हाल ही में हुए विराट कोहली और सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर विवाद के बारे में कौन नहीं जानता यहां से यह कहना उचित नहीं होगा कि कौन सही है और कौन गलत। क्योंकि यह बात केवल उन दोनों और उनके नजदीकी स्टाफ मेंबर्स तथा खिलाड़ी ही जानते होंगे। हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि यदि विराट कोहली को क्रिकेट में नए आयाम तथा नए मुकाम बनाने हैं तो उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह बिना कॉन्ट्रोवर्सी के रन बनाने होंगे। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी अपने स्वभाव में हमेशा विनम्रता रखी है और खिलाड़ियों की स्लेजिंग का जवाब अपने परफॉर्मेंस से दिया है। 

मैंने सचिन जैसा टेंपरामेंट आज तक किसी खिलाड़ी में नहीं देखा टेलीविजन पर अगर मुंह की भाषा को ध्यान से देखा जाए तो इतने बड़े खिलाड़ी को छोटे गेंदबाजों ने गाली दी है पर सचिन ने पलट कर मुंह से वापस जवाब नहीं दिया बल्कि छक्के और चौकों से उसे जवाब दिया और कई गेंदबाजों का तो करियर ही तबाह कर डाला। उनका स्वभाव काफी सरल है और वह कभी गाली गलौज नहीं करते पाए गए ना ही किसी से बदतमीजी से बात करते हैं, खेल प्रतिभा सब अपनी जगह होती है और व्यवहार अपनी जगह होता है। जिस खिलाड़ी के सर शोहरत चढ गई मानो उसका ढलना तय है।  

मैं क्रिकेट को काफी गौर से देखता हूं लेकिन हो सकता है कि आपकी नजरों में गलत हूं। जब विराट कोहली शुरू में आए थे उनका व्यवहार तभी भी ऐसा ही था वह उस समय भी मुंह फट थे और उस समय लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते थे क्योंकि उन्होंने इतने रन नहीं बनाए थे। किंतु धीरे-धीरे वे रन बनाते गए और लोगों को उनका व्यवहार अच्छा लगने लगा फिर चाहे वह किसी भी तरह से बात कर रहे हो और किसी भी तरह का अग्रेशन दिखा रहे हो। लोगों को वह कूल लगने लगे लेकिन जैसे-जैसे उनका प्रदर्शन खराब होता चला जाएगा वे लोगों की नजरों में खटकता चले जाएंगे क्योंकि यहां पर सिर्फ परफॉर्मेंस मायने रखता है।

और सबसे महत्वपूर्ण बात खिलाड़ी आते जाते रहे हैं सबसे बड़ा “क्रिकेट” है क्रिकेट ही इन्हें बनाता है इसलिए क्रिकेट की कदर करना जरूरी है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top