जानिए क्रिकेट कैसे खेले गली मोहल्ले से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक कैसे पहुंचे। संपूर्ण क्रिकेट की जानकारी केवल एक ई बुक क्रिकेट में (ऑटोमेटिक), डाउनलोड करें।
यह ऑटोमेटेक ई बुक है जो समय-समय पर अपडेट होती रहेगी, इस किताब में क्रिकेट की जानकारी पीडीएफ में उपलब्ध है। क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं पर पता नहीं है शुरुआत कैसे करें तो इसे जरूर पढ़ें। क्रिकेट खेलना सीखना चाहते हैं बोलिंग तथा बैटिंग शॉट सीखना चाहते हैं तो स्पोर्ट्सगो क्रिकेट बुक डाउनलोड करें।
Table of Contents
ई बुक क्रिकेट की संपूर्ण जानकारी एक जगह पर (E book cricket information all in one place)
स्कूल क्रिकेट खेलते हैं गली क्रिकेट खेल रहे हैं और सोचते रहते हैं कि एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेंगे पर मालूम नहीं है की शुरुआत कहां से करें कैसे करें कितने रुपए लगते हैं कौन से टूर्नामेंट खेलने होते हैं कितना समय लगता है तो आप सही जगह पर है यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी।
स्पोर्ट्सगो क्रिकेट ई बुक क्रिकेट में क्या बताया गया है (What is told in Sportsgo cricket ebook)
इस ए बुक को जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हर छोटे-बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिक्र किया गया है। दिलीप, विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर रणजी ट्रॉफी किस तरह से खेल सकते हैं? रणजी ट्रॉफी रिटायर्ड खिलाड़ियों को कितनी पेंशन मिलती है तथा खेल रहे खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है।
कितने रणजी मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौका मिलता है यह सब समझाया गया है।
इसके अलावा आप किस तरह से रणजी क्रिकेट तक पहुंच सकते हैं? प्रैक्टिस के जबरदस्त शेड्यूल बताए गए हैं, किस तरह से बैटिंग प्रैक्टिस, बाउलिंग प्रैक्टिस करनी है सारे ड्रिल्स दिए गए हैं।
यॉर्कर बोल कैसे डालें, उसे कैसे खेले, बाउंसर बॉल कैसे डालें, उसे किस तरह से खेलें सारे सीक्रेट प्रैक्टिस टिप्स में गए हैं। मैच में देर तक बल्लेबाजी कैसे करें और जब लंबे छक्के मारने हो तो बल्ला किस तरह से पकड़े।
सीधा ड्राइव खेलते वक्त कैसे खड़े हों, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास बल्लेबाजी टिप्स भी इस क्रिकेट की डिजिटल किताब में मिलते हैं। विभिन्न प्रकार के क्रिकेट कैलकुलेटर के बारे में भी बताया गया है।
क्रिकेटर बनने के लिए कौन से ट्रायल दें, ट्रायल कब होते हैं उसकी डेट कैसे पता चलेगी, फार्म कहां से मिलते हैं, किस ऑफिस जाकर इंक्वारी करें सारी जानकारी एक जगह पर मिल जाती है।
इस बुक को प्राप्त करने का फायदा यह है कि अलग-अलग जानकारी के लिए अलग-अलग जगह नहीं जाना होता है बल्कि संपूर्ण जानकारी एक साथ इस किताब में मिलती है।
क्रिकेट के सारे नियम भी उपलब्ध है और अगर कोई नियम बदलते हैं तो इस ई बुक में वह नियम अपने आप बदल जाएंगे क्योंकि यह ऑटो अपडेट बुक है जो स्पोर्ट्सगो के द्वारा लगातार अपडेट की जाती है।
यदि आप क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आपके आसपास कौन सी अच्छी क्रिकेट अकादमी है और यह कैसे पता करें कि वह क्रिकेट अकादमी अच्छी है या बुरी तो उससे संबंधित जानकारी भी इस बुक में है।
क्रिकेट मैदान का मापदंड कितने खिलाड़ी होते हैं तीनों क्रिकेट फॉर्मैट्स में ब्रेक टाइम्स कब-कब होते हैं यह सब विस्तार से बताया गया है।
यह 100 पेज की बुक है जो क्रिकेट की लगभग हर मुमकिन जानकारी पर रोशनी डालती है। शायद आप सोच रहे होंगे कि केवल 100 पेज में इतना सब कुछ कैसे आ जाएगा तो आपको बता दूं सिर्फ यहां बताइ बातें ही नहीं बल्कि कुछ बातें यहां नहीं बताई गई है वह भी इसी बुक में आपको मिलेंगी।
दरअसल, इस क्रिकेट की पीडीएफ किताब के अंदर क्रिकेट से संबंधित कई सारे लिंक मिलेंगे जो संबंधित जानकारी देगा और उस पर विस्तार से पोस्ट आप देख पाएंगे।
संपूर्ण क्रिकेट की जानकारी पर ईबुक कहां से उपलब्ध होगी कब मिलेगी?
ई बुक प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को चेक करते रहना होगा, बुक अभी तैयार हो रही है जल्दी आपके सामने उपलब्ध होगी इसी पोस्ट में।
निष्कर्ष – क्रिकेट की संपूर्ण जानकारी केवल एक ई बुक में यह पीडीएफ में है जो समय-समय पर अपडेट होती रहेगी। यदि क्रिकेट में कैरियर बनाना चाहते हैं जाना चाहते हैं कितना खर्चा आएगा, कौन से टूर्नामेंट सबसे पहले खेलना चाहिए, फार्म कहां से मिलेंगे, क्रिकेट पिच बनाने की विधि, सस्ते क्रिकेट बैट्स कहां से खरीदें, क्रिकेट अकादमी कैसे खोलें सब इस एक ई बुक के अंदर उपलब्ध है।
