फ्री क्रिकेट अकैडमी दिल्ली उत्तराखंड भारत | sportsgo

Spread the love

आज मैं आपको बता रहा हूं फ्री क्रिकेट अकादमी दिल्ली उत्तराखंड में डैडी100 कंपनी के बारे में जो बच्चों को फ्री क्रिकेट ट्रेनिंग देती हैं।

भारत की राजधानी दिल्ली में कई युवा क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं कुछ अकादमी की फीस देने में समर्थ है लेकिन कुछ असमर्थ और फ्री क्रिकेट अकादमी इन दिल्ली इंटरनेट पर सर्च करते हैं। दिल्ली क्रिकेट अकादमी एवं डैडी100 अकादमी बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण देती हैं। यह उत्तराखंड में पहले ही कुछ स्कूलों में मुक्त प्रशिक्षण दे रही है अगर आप भी फ्री क्रिकेट ट्रेनिंग पाना चाहते हैं तो आपके स्कूल को इन्हें ऑफिशल ईमेल करना होगा। स्कूल विकसित करेगी और सब कुछ ठीक रहा तो आपके आसपास क्रिकेट अकादमी स्कूल के अंदर ही खुल जाएगी। 

फ्री क्रिकेट अकैडमी दिल्ली उत्तराखंड भारत

डैडी100 स्पोर्ट्स अकैडमी फैसिलिटी प्रशिक्षण किस तरह का देगी यह जरूर चेक करें। 

डैडी 100 स्पोर्ट्स अकैडमी

यदि आप अपने आसपास क्रिकेट अकादमी ढूंढ रहे हैं तो आपको डैडी100 अकादमी के बारे में रिसर्च करना चाहिए यह तेजी से उभरती नई क्रिकेटर एकेडमी है। इसकी स्थापना हाल ही में 2022 में हुई थी और अकैडमी संस्थापक का दावा है कि वह बच्चों को बिल्कुल मुफ्त क्रिकेट ट्रेनिंग देते हैं। 

इस अकादमी की खास बात यह है कि यह आपके स्कूल के अंदर ही क्रिकेट ट्रेनिंग देती है। यदि आप भी अपने घर के आस पास क्रिकेट ट्रेनिंग मुफ्त चाहते हैं तो आपको इस अकादमी को ईमेल करना होगा। आपको अपने स्कूल की तरफ से इन्हें एक ऑफिशल ईमेल भेजना होगा यह ईमेल आपके प्रिंसिपल या ऑफिस की तरफ से जाना चाहिए। इसमें लिखें कि आप लोग डैडी हंड्रेड एकेडमी सर्विसेज चाहते हैं उसके बाद dady100 टीम आपके स्कूल विजिट कर मैनेजमेंट से बात करेगी। फिलहाल यह अकैडमी उत्तराखंड में की रुड़की, देहरादून तथा हरिद्वार जैसे क्षेत्र में अपनी सर्विसेज दे रही है। 

  • स्थापना – 2022 
  • प्रमुखकोच – अनुभवी कोच ए.स.पी 
  • सुविधाएं – मॉडर्न खेल सुविधाएं, उच्च प्रशिक्षण, क्रिकेट नेट, ग्राउंड। 
  • फीस – फ्री, ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें।
  • एड्रेस – उत्तराखंड।

मकसद – कंपनी का मकसद है ज्यादा से ज्यादा ऐसे युवाओं को क्रिकेट कोचिंग देना जो अकादमी की फीस भरने में असक्षम हैं। हालांकि, प्रशिक्षण पाने के लिए आपका किसी स्कूल या कॉलेज में होना आवश्यक है। यह खिलाड़ियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के अलावा थ्योरी थियोरेटिकल क्लासेस भी देते हैं जिसमें छात्रों को क्रिकेट के नए अवसरों से अवगत कराते हैं, क्रिकेट फार्म कब भरे, डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे तथा क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के लिए मानसिक संतुलन कैसे सही रखें यह सब जरुरी बातें बताते हैं।

क्रिकेट वैकेंसी

यदि आप क्रिकेट कोच बनना चाहते हैं तो बिना देर किए डैडी 100 स्पोर्ट्स कंपनी में आवेदन कर सकते हैं यह एक नई कंपनी है जो फ्रेशर तथा अनुभवि कोच का चयन कर रही है। यहां सैलरी भी ठीक-ठाक मिल जाती है फिलहाल यह सक्रिय रूप से उत्तराखंड में क्रिकेट कोच भर्ती कर रही है। 

दिल्ली क्रिकेट अकादमी

यह अकैडमी दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जाती है और इसमें खेलने वाले छात्रों को मुफ्त ट्रेनिंग मिलती है। 

दिल्ली क्रिकेट अकादमी की स्थापना सन 1988 में हुई थी और इसका मकसद बच्चों को उच्च क्रिकेट ट्रेनिंग मुफ्त में देना था। अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी कोच है जो खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय लेवल के लिए तैयार करते हैं। वैसे तो अकादमी की फीस मुफ्त बताई जाती है लेकिन आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहिए और जो भी औपचारिकता लिखि गई है उसे पूछना चाहिए। 

स्थापना – 1988 

प्रमुखकोच – अनुभवी कोच

सुविधाएं – मॉडर्न खेल सुविधाएं, उच्च प्रशिक्षण तथा बड़ा ग्राउंड। 

फीस – फ्री बताते हैं किंतु रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा सकते हैं, ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें।

एड्रेस – दिल्ली।

निष्कर्ष – दिल्ली क्रिकेट अकादमीसे आप फ्री में क्रिकेट प्रशिक्षण पा सकते हैं। डैडी100 क्रिकेट अकादमी फ्री क्रिकेट ट्रेनिंग देने के लिए कृतिबद्ध है और वह आपको आपके शहर के अंदर ही क्रिकेट ट्रेनिंग प्रोवाइड करने में समर्थ हैं। फिलहाल डैडी 100 उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की तथा हरिद्वारक्षेत्र में सक्रिय रूप से क्रिकेट ट्रेनिंग दे रही है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top