यदि आप भी उनमें से हैं जिन्हें क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है, जो आस पास के क्रिकेट अकादमी की फीस अफोर्ड नहीं कर पाते हैं या किसी भी क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन करने में सक्षम नहीं है तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है।
सभी बच्चे युवा तथा उनके पैरेंट्स भी यही चाहते हैं कि बच्चे आस पास के क्रिकेट अकादमी जाने की बजाए स्कूल कैंपस के अंदर ही क्रिकेट सीखें पर भारत में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जिसके तहत स्कूल में क्रिकेट प्रैक्टिस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराई जाती हो। बच्चों को खेलने के लिए छोड़ दिया जाता है और मैच प्रैक्टिस के नाम पर प्रतिवर्ष एक या दो टूर्नामेंट ही होते हैं उसमें भी सभी बच्चों को मौका नहीं मिल पाता है।
सरकारी फ्री क्रिकेट एकेडमी भारत में मिलना मुश्किल है और जो मिलती है उनकी हालत खस्ता है प्रैक्टिस के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है। अगर अफॉर्डेबल प्राइस में स्कूल में ही विश्वसनीय क्रिकेट अकादमी मिल जाए तो इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता।
Table of Contents
आस पास के क्रिकेट अकादमी में दाखिले के नियम
खुशखबरी यह है कि आपके आसपास ही नहीं बल्कि आपके स्कूल के अंदर क्रिकेट अकादमी (cricket academy) खोलने का प्रस्ताव हम आपके सामने रख रहे हैं। आपको प्रस्ताव में कही गई बातों को अमल में लाना होगा ताकि आप भी एक अच्छे लेवल की अनुशासित व नियमित क्रिकेट प्रैक्टिस प्राप्त कर सकें।
इस क्रिकेट अकादमी का हिस्सा बनने के लिए डिसिप्लिन सबसे महत्वपूर्ण है और जो विद्यार्थी सिलेक्शन हो जाने के बाद डिसिप्लिन तोड़ते हुए नजर आएंगे उन्हें किसी भी वक्त एक हफ्ते की वार्निंग के बाद भी न सुधरने पर तत्काल नोटिस देकर क्रिकेट अकादमी तथा टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा।
क्रिकेट कोचिंग टाइमिंग
स्कूल खत्म होने के बाद 2:00 बजे से 5:00 बजे तक 3 घंटे यह एकेडमी स्कूल के अंदर ही चलेगी। संडे या अन्य छुट्टियों के दिनों में क्रिकेट मैच होंगे।
आस पास के क्रिकेट अकादमी स्कूल कैंपस में प्रस्ताव
यदि आप अपने आसपास के क्रिकेट अकादमी ढूंढने या आर्थिक समस्या के कारण उसे ज्वाइन करने में असक्षम है तो आपके लिए हमारा यह प्रस्ताव है इसे ध्यान से पढ़ें और जल्द से जल्द लागू करें।
जो लोग क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं वे अपने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी अपने साथ जोड़ें और हमारी वेबसाइट पर कमेंट करने के बाद दिए गए ईमेल आईडी पर ईमेल करें।
कमेंट में आपको अपने स्कूल का नाम अपना नाम एवं कक्षा बतानी है। जब एक स्कूल से 50 से 80 बच्चों के कॉमेंट्स आ जाएंगे और आपके स्कूल प्रिंसिपल या मैनेजमेंट की ओर से एक आधिकारिक ईमेल मीटिंग प्रस्ताव हेतु हमें भेजा जाएगा तो हमारी टीम आपके स्कूल में विजिट करेगी।
मीटिंग के सफल होने के पश्चात आपके स्कूल में क्रिकेट अकादमी खोली जाएगी जिसमें हमारी तरफ से एक से दो प्रोफेशनल क्रिकेट कोच, क्रिकेट नेट, क्रिकेट पिच तथा अन्य सामग्री आपके स्कूल को उपलब्ध कराई जाएगी।
ईमेल – daddy100sports@gmail.com
क्या जरूरी है
क्रिकेट अकादमी (cricket academy) का प्रस्ताव लड़के तथा लड़कियों दोनों के लिए है, कम से कम 50 से 80 इच्छुक लड़कों के नाम दिए गए ईमेल में भेजे जाएं। कम से कम 30 से 50 लड़कियों के नाम ईमेल में भेजे जाएं।
क्रिकेट नेट तथा क्रिकेट पिच
प्रैक्टिस में किसी प्रकार की कमी ना हो इसलिए नेशनल लेवल क्रिकेट नेट लगेंगे जैसा आपने खिलाड़ियों को टीवी पर प्रैक्टिस करते देखा है। इसके अलावा मैदान अनुसार एक या एक से अधिक क्रिकेट पिच मैच प्रैक्टिस हेतु बनाई जाएगी।
टीम स्ट्रक्चर
सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर तीन टीमें बनाई जाएगी और प्रत्येक टीम में 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जिनके नाम स्कूल मैनेजमेंट द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर भेजें हों अपने नाम सुनिश्चित जरूर कर लें।
इच्छुक विद्यार्थी जिनके नाम ईमेल में छूट गए हों वे बाद में भी नाम लिखवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक एप्लीकेशन में अपने क्लास टीचर तथा प्रिंसिपल के हस्ताक्षर लेने होंगे और अकादमी के कोच के पास चयन प्रक्रिया के दौरान जमा करवाने होंगे। बाद में आने पर शायद जगह ना बन पाए क्योंकि एक टीम में 25 से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के दौरान कोच हर खिलाड़ी का इंडिविजुअल परफॉर्मेंस देखेंगे। खिलाड़ियों के खेलने की इच्छा और डिसिप्लिन को ज्यादा अहमियत दी जाएगी। इस बात से खास फर्क नहीं पड़ता कि आपको खेलना आता है या नहीं बल्कि खेलने की जिज्ञासा, लगन व डिसिप्लिन होना जरूरी है।
चयन के बाद क्रिकेट कोचिंग में क्या होगा
सबसे पहले खिलाड़ियों को ग्राउंड के मापदंड के अनुसार 3 से 5 राउंड दौड़ाए जाएंगे। उसके बाद सभी खिलाड़ियों को बैटिंग, बॉलिंग विकेट कीपिंग तथा फील्डिंग की प्रैक्टिस करवाई जाएगी।
किसी भी खिलाड़ी का नंबर ना छूटे इसलिए एक सख्त टाइम टेबल बनाया जाएगा और उसके हिसाब से ही खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाई जाएगी। जैसे सोमवार को 5 से 7 बल्लेबाजों को नेट में प्रैक्टिस करवाई जाएगी तो मंगलवार को अन्य 5 से 7 खिलाड़ियों को नेट में बल्लेबाजी करवाई जाएगी। इसी तरह पूरे हफ्ते का शेड्यूल बनेगा और हर खिलाड़ी का नाम और दिन वेबसाइट में अपलोड होगा।
लोकल टूर्नामेंट में सभी 25 खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा ताकि हर खिलाड़ी का नंबर आए और हर खिलाड़ी को मैच प्रैक्टिस मिल सके।
यह आस पास के क्रिकेट अकादमी लड़कियां भी करें जॉइन
हमारी वेबसाइट में पिछले कुछ समय में न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियों के भी कमेंट्स लगातार आए हैं जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहती हैं पर उन्हें अपने स्कूल या घर के आसपास क्रिकेट अकादमी नहीं मिल पाती है।
कई लड़कियों का कहना है कि उन्हें पूरे शहर में भी वूमन क्रिकेट अकादमी नहीं मिल पाती है जिस कारण वे निराश हो जाती हैं और चाहते हुए भी क्रिकेट में अपना करियर बनाने हेतु कोई कदम नहीं उठा पाती हैं। ऐसी तमाम लड़कियों से मेरी गुजारिश है कि निराश होने के बजाए एक कदम उठाएं अपने आप को मौका दें और यहां बताई गई बातों को फॉलो करें।
किन लोगों का फायदा होगा
चाहे लड़के हो या लड़कियां यह क्रिकेट अकादमी उन सभी लोगों के लिए है जो महंगी क्रिकेट अकादमी से परेशान हैं और उन्हें ज्वाइन नहीं कर पाते हैं। उन लोगों का भी फायदा है जिनके घर से क्रिकेट अकादमी की दूरी काफी ज्यादा है और उनके पैरेंट्स ट्रैफिक या अन्य सिक्योरिटी कारण से उन्हें वहां तक जाने की अनुमति नहीं देते हैं।
कौन स्कूल क्रिकेट अकादमी में प्रतिभाग कर सकता है
प्रेक्टिस अच्छी हो इसलिए बहुत ज्यादा बच्चों को इसमें भरती नहीं किया जाएगा लेकिन सबको मौका देने के लिए प्रतिभागियों की एक आदर्श संख्या हमने कक्षा अनुसार रखी है जिनका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है:
टीम कैटिगरी | कक्षा | कुल खिलाड़ी |
सीनियर क्रिकेट टीम | कक्षा 9 से 12 | 25 |
जूनियर क्रिकेट टीम | कक्षा 6 से 8 | 25 |
सब जूनियर क्रिकेट टीम | कक्षा 4 से 5 | 25 |
उम्र का मापन नहीं रखा गया है विद्यार्थी अपनी कक्षा के क्रम अनुसार प्रतिभाग करें। ऊपर वाले टेबल में दिया गया विवरण लड़के तथा लड़कियों दोनों की क्रिकेट अकादमी के लिए है।
कोच द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा की मैच में प्रत्येक 25 खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। अलग-अलग मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा 25 में से जिन खिलाड़ियों का नंबर पिछले मैच में नहीं आया उन्हें अगले मैच में खिलाया जाएगा।
स्कूल को क्या फैसिलिटी मिलेगी
प्रस्ताव पारित होने के बाद स्कूल में राष्ट्रीय लेवल के क्रिकेट नेट लगाए जाएंगे
एक आदर्श क्रिकेट पिच बनाई जाएगी
बच्चों को मैच प्रैक्टिस देने हेतु लगातार टूर्नामेंट कराए जाएंगे
कोचिंग में खेल रहे खिलाड़ियों को क्या लाभ मिलेगा
एक टीम के सभी 25 छात्रों को भरपूर प्रैक्टिस का मौका
सिलेक्टेड खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल फॉर्म उपलब्ध करवाना
खिलाड़ियों को ट्रायल में पार्टिसिपेट करवाना
ट्रायल में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ियों के डॉक्यूमेंट तैयार करवाना
खिलाड़ियों के पेरेंट्स को खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जानकारी देना
अलग-अलग टूर्नामेंट की खिलाड़ियों को जानकारी देना तथा रुचि होने पर प्रतिभाग करवाना।
क्रिकेट ट्रेनिंग में क्या होगा
वार्म अप एक्सरसाइज, दौड़, बैटिंग ड्रिल, गेंदबाजी ड्रिल, विकेटकीपिंग ड्रिल, क्षेत्र रक्षण अभ्यास, कैचिंग प्रैक्टिस, प्रैक्टिस मैच, क्रिकेट टूर्नामेंट, मुफ्त कंसल्टेशन, ऑनलाइन क्रिकेट थ्योरी क्लासेस, वेबसाइट और प्रदर्शन का डाटा अपलोड होगा।
अच्छा प्रदर्शन करने वालों को बड़ा फायदा
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का नाम वेबसाइट में छपेगा उनकी बायोग्राफी हमारी वेबसाइट पर छपेगी, खिलाड़ियों के प्रदर्शन वीडियो वेबसाइट पर अपलोड होंगे, यूट्यूब चैनल पर लाइव मैच देखे जा सकेंगे अखबारों में खिलाड़ियों के नाम छपेंगे इन सबसे खिलाड़ियों को शोहरत हासिल होगी।
आने वाले समय में कॉर्पोरेट मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा जिसमें खिलाड़ियों को मैच खेलने के रुपए मिलते हैं और जॉब के साथ भी खेला जा सकता है।
और भी पढ़ें
क्रिकेट एकेडमी की फीस कितनी होती है
स्कूलों में क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें