गॉड ऑफ t20 क्रिकेट इंडिया युवराज सिंह क्यों नहीं और रोहित शर्मा क्यों  | who is god of t20 cricket india why not yuvraj singh why rohit sharma

Spread the love

क्रिकेट का गॉडफादर कौन है यह तो आप जानते ही होंगे पर क्या आप यह भी जानते हैं कि गॉड ऑफ t20 क्रिकेट इंडिया कौन है रोहित शर्मा, विराट कोहली, या युवराज सिंह। मैं आपका ध्यान मुख्यतः इस बात पर खींचना चाह रहा हूं कि युवराज सिंह t20 क्रिकेट का भगवान क्यों नहीं है? पर इस बात पर संदेह नहीं कर रहा कि रोहित शर्मा क्यों है।

गॉड ऑफ t20 क्रिकेट इंडिया युवराज सिंह क्यों नहीं और रोहित शर्मा क्यों

क्रिकेट का गॉडफादर सचिन तेंदुलकर है यह तो सब जानते हैं और क्रिकेट का दूसरा भगवान विराट कोहली है यह भी सब जानते हैं और इस बात से लोग संतुष्ट भी हैं। किंतु t20 गॉड ऑफ़ क्रिकेट के कई दावेदार खिलाड़ी है जिनमें मुख्य नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का आता है। मेरे हिसाब से तो निश्चित रूप से युवराज सिंह को t20 गॉड ऑफ क्रिकेट माना जाना चाहिए किंतु ऐसा हुआ नहीं। आप मेरी राय से असहमत हो सकते हैं पर एक बार इस लेख को जरूर पढ़ लें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। 

भारत को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को t20 का भगवान नहीं कहा जाता है। युवराज सिंह की नीट एंड क्लीन लंबे-लंबे छक्के लगाने की कला के आसपास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी पानी भरते दिखते हैं। किंतु सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल और ऐड यहां पर अपना रोल प्ले करते हैं और इस मच डिजर्विंग खिलाड़ी को यहां भी उपलब्धि से महरूम होना पड़ता है।

आपको लग रहा होगा कि अगर युवराज सिंह वाकई में इन दोनों या विश्व में सबसे अच्छा खेलते हैं तो उन्हें t20 का भगवान कहा जा रहा होता। पर हकीकत कुछ और है और हकीकत यह है कि इसको कहा जाता है पूरे समाज की कंडीशनिंग करना। जैसे एक व्यक्ति जॉब  वाली मानसिकता के साथ बड़ा होता है और उसके लिए जॉब करना ही सब कुछ होता है। दूसरा व्यक्ति बिजनेस माइंडसेट के साथ बड़ा होता है उसके लिए बिजनेस करना ही सब कुछ होता है। 

अर्थात जो हमारे इर्द-गिर्द हमें दिखाया जाता है हम उस चीज पर यकीन करते हैं और आज की डेट में सोशल मीडिया, टीवी, न्यूज़ चैनल, ऐड किसी भी चीज का रूप बदल सकते हैं किसी भी हीरो को जीरो बन सकते हैं और किसी भी जीरो को हीरो बन सकते हैं। 

यह तो बात की हमने बाहरी तंत्र की जिसमें क्रिकेट के बाहरी चीजों की भूमिका नजर आती है अब बात करते हैं क्रिकेट के अंदर की। क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका पर विराजमान है जय शाह जो कि वर्तमान सरकार के महत्वपूर्ण मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। 

जय शाह बीसीसीआई के सेक्रेटरी हैं और एक ऐसे व्यक्ति जिसने कभी अपने जीवन में बैट नहीं पकड़ा खेलना  तो दूर की बात है। यह व्यक्ति क्रिकेट के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से बनाता है। 

हालांकि किसी एक व्यक्ति को दोष देना ठीक नहीं किंतु मुझे समझ नहीं आता कि यह व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति जिसने क्रिकेट नहीं खेला वह क्रिकेट के महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान क्यों है। मेरा यह सवाल इसलिए वाजिब है क्योंकि t20 क्रिकेट का भगवान युवराज सिंह नहीं है और आप इस बात को ध्यान से समझे कि युवराज सिंह क्रिकेट में t20 का भगवान क्यों नहीं है। 

cricketer

भारत को 2 बार वर्ल्ड कप जितवा चुके युवराज सिंह t20 क्रिकेट के भगवान क्यों नहीं हैं

भारत के 50 साल के इतिहास में कोई भी क्रिकेटर ऐसा नहीं है जिसने दो वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करते हुए भारत को दोनों वर्ल्ड कप जितवाए हो। इसके बावजूद भी उन्हें एक अनसंग हीरो की तरह ट्रीट किया जाता है और जितना वे डिजर्व करते थे उतना नहीं मिल पाया है। 

T20 का भगवान रोहित शर्मा को माना जाता है और मैं इस बात के बिलकुल खिलाफ नहीं किंतु उनसे पहले युवराज सिंह का नंबर आना चाहिए था बस में यह कहना चाहता हूं। जिस प्रकार सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और विराट कोहली को क्रिकेट का दूसरा भगवान कहा जाता है उसी प्रकार युवराज सिंह को T20 का भगवान तथा रोहित शर्मा को T20 का दूसरा भगवान कहा जा सकता था। 

रोहित शर्मा एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनकी काबिलियत पर किसी भी प्रकार का शक नहीं है। बस मैं यह कह रहा हूं कि युवराज सिंह वह बल्लेबाज है जिसने एक ही ओवर में छह छक्के लगाए हैं और छक्के लगाने में उनके बराबरी पर कोई खड़ा नहीं दिखता। युवराज सिंह अंडर प्रेशर टीम इंडिया को 2007 में t20 वर्ल्ड कप जितवा चुके हैं जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उसके बाद उन्होंने 2011 में एकदिवसीय वर्ल्ड कप टीम इंडिया को जितवाया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। रोहित शर्मा की उपलब्धि भी कम नहीं है उन्होंने 3 बार डैडी हंड्रेड एकदिवसीय क्रिकेट में लगाए हैं जो कि लगभग नामुमकिन सा लगता है। 

इस वक्त रोहित शर्मा को गॉड आफ t20 क्रिकेट इन इंडिया तथा पूरे वर्ल्ड में भी उन्हें ही t20 का भगवान माना जाता है।

सारांश – आज के लेख में मैंने यह समझाने की कोशिश की है कि भारत को दो बार वर्ल्ड कप जितवा चुके ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह t20 क्रिकेट के भगवान क्यों नहीं हैं। साथ ही यह भी बताया है कि रोहित शर्मा t20 क्रिकेट के भगवान कहलाना डिजर्व करते हैं। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top