आईपीएल इंपैक्ट प्लेयर रूल क्या है जानिए 

Spread the love

बीसीसीआई ने पहली बार आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर  रूल लागू किया जिस वजह से फैंस काफी इंजॉय कर रहे हैं औरअब टीमों को भी यह नियम भा रहा है। वे भी अच्छी तरह से इस नए नियम का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इंपैक्ट प्लेयर्स ने अपने दम पर मैच का रुख बदल दिया है। 

आपको याद होगा वह मैच जिस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया था उस मैच की जीत की नींव एक इंपैक्ट प्लेयर ने रखी थी। केकेआर की ओर से वेंकटेश इंपैक्ट प्लेयर के रूप में ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तथा मात्र 40 गेंदों में 83 रन ठोक डाले। सुयश शर्मा जिनका जन्म 15 मई 2003 में हुआ वह भी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कोलकाता की ओर से आई पी एल 2023 में खेले। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ बतौर इंपैक्ट प्लेयर 3 विकेट लिए 30 रन देकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कृष्णप्पा गौतम लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ओर से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे और पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया तथा गेंदबाजी दिए जाने पर काफी किफायती गेंदबाजी की थी परिणाम स्वरूप लखनऊ ने मैच जीता था। 

Table of Contents

आईपीएल इंपैक्ट प्लेयर रूल क्या है जानिए 

इंपैक्ट खिलाड़ी नियम के तहत टॉस के बाद ही कप्तान को अपनी टीम का ऐलान करना होता है और अपने 5 सब्सीट्यूट खिलाड़ियों के नाम बताने होते हैं। इन सब्सीट्यूट खिलाड़ियों में से कप्तान किसी को भी बतौर इंपैक्ट खिलाड़ी मैदान में उतार सकता है। यदि फील्डिंग कर रही टीम किसी  सब्सीट्यूट खिलाड़ी को गेंदबाजी के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान में उतारना चाहती है तो वे ऐसा कर पाएंगे। उसी प्रकार बल्लेबाजी कर रही टीम जब किसी सब्सीट्यूट खिलाड़ी को बतौर बैट्समैन उतारना चाहती है तो उन्हें भी 14वे ओवर पहले ही उसे मैदान में बल्लेबाजी हेतु भेजना होगा। और एक खास बात इसे समझना जरूरी है जिस खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर की जगह मैदान से बाहर भेजा जाएगा वह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहेगा बल्कि इंपैक्ट प्लेयर प्लेइंग 11 का हिस्सा बन जाएगा। 

अभी तो आईपीएल के कुछ ही मुकाबले हुए हैं जैसे-जैसे आईपीएल बढ़ते जाएगा इंपैक्ट प्लेयर अपना जलवा बिखेरते जाएंगे और बड़े मैचों में इंपैक्ट खिलाड़ी का इस्तेमाल देखना वाकई दिलचस्प होगा। 

स्लो ओवर रेट नियम स्लो बल्लेबाजी रेट

इंपैक्ट प्लेयर नियम के अलावा कुछ और नियम क्रिकेट की क्वालिटी को बढ़ा रहे हैं। स्लो ओवर रेट नियम उनमें से एक है जिसमें क्रिकेट की क्वालिटी को काफी इंप्रूव किया है। पहले इसे औपचारिकता से लिया जाता था और  किसी टीम द्वारा तय समय पर पूरे 20 ओवर खत्म ना करने पर उस टीम पर छोटी मोटी पेनल्टी लगती थी जिससे उसकी हार या जीत पर फर्क नहीं पड़ता था। और यही वजह थी कि टीमें गेंदबाजी समय पर खत्म करने के लिए उत्साहित नहीं दिखती थी। 

एक टीम बगैर परवाह किए कई बार रणनीति बदलती थी जिससे विलंब होता था और मैच देर से खत्म होता था वैसे अधिकतर टी20 शाम से देर रात तक चलते हैं। इस वजह से दर्शकों को भी विलंब होता था और अपने घर लौटने में अधिक मुश्किलें होती थी। इन सभी समस्याओं को देखते हुए क्रिकेट ऑर्गेनाइजेशन यह शानदार रूल लेकर आया। 

पर यह रूल केवल गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण टीम पर लागू होता दिख रहा है यदि बल्लेबाजी कर रही टीम किसी कारणवर्ष बार-बार मैच थोड़ा-थोड़ा रोकते हैं तो उनके लिए भी कोई रूल होना चाहिए। हालांकि बल्लेबाज का 3 मिनट के अंदर मैदान में पहुंचने का नियम है पर मैं मैच खेलते वक्त एक से अधिक बल्लेबाज द्वारा बेवजह मैच रोक विलंब करने की बात कर रहा हूं। जब दो से तीन बल्लेबाज ऐसा करेंगे तो इससे भी मैच में विलंब आ सकता है। अतः उनके लिए भी ऐसा कोई नियम होना चाहिए जिसमें पूरी टीम का बल्लेबाजी वेस्ट टाइम काउंट होना चाहिए ताकि सारे बल्लेबाज इस बात को सीरियसली ले और खेल की क्वालिटी और अधिक बढ़ सके। 

इंपैक्ट प्लेयर संबंधित पूछे गए प्रश्न उत्तर

इंपैक्ट प्लेयर नियम क्या है?

इस नियम के तहत 5 में से किसी एक सब्सीट्यूट खिलाड़ी को मैदान में बल्लेबाजी या गेंदबाजी हेतु उतारा जाता है और किसी प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी को मैदान से बाहर किया जाता है।

प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी के इंपैक्ट प्लेयर से रिप्लेस होने पर क्या वह दोबारा मैदान में आ सकता है?

जी नहीं, एक बार रिप्लेस होने पर वह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रह जाता।

इंपैक्ट खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए मैदान में कितने ओवर पहले उतारा जा सकता है?

14 ओवर से पहले इंपैक्ट खिलाड़ी को बल्लेबाजी हेतु उतारना आवश्यक है?

इंपैक्ट प्लेयर को गेंदबाजी के लिए मैदान में कब उतारा जा सकता है?

किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर, ओवर कंप्लीट होने पर या फिर विकेट गिरने पर।

कितने खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारे जा सकते हैं?

बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए एक खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा जा सकता है।

कितने खिलाड़ी सब्सीट्यूट में रखे जाते हैं जिन्हें बाद में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है?

5 खिलाड़ी।

आईपीएल में  इंपैक्ट प्लेयर 12 क्या है?

इंपैक्ट प्लेयर 12 का अर्थ है वह बारवा खिलाड़ी जिसे इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में बल्लेबाजी, गेंदबाजी या ऑल राउंडर की भूमिका में उतारा जाता है और उसकी जगह प्लेइंग इलेवन में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर किया जाता है।

आई पी एल 2023 में कितने विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति है?

एक टीम चार विदेशी खिलाड़ी खिला सकती है। 

क्या 12 खिलाड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं?

इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू होने के बाद से ऐसा कहना उचित होगा की जी हां अब 12 खिलाड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं। किंतु जो खिलाड़ी 12वे खिलाड़ी के मैदान में आने के बाद रिप्लेस किया जाएगा या मैदान से बाहर किया जाएगा वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहेगा।

आईपीएल के सबसे खतरनाक खिलाड़ी कौन है?

पहले गेल और डिविलियर्स थे और अब कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसैल आईपीएल के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों की लिस्ट की शोभा बढ़ा रहे हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top