क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है 

Spread the love

क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पढ़ता है कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए, हाइट कितनी होनी चाहिए, उम्र कितनी होनी चाहिए कितना समय तथा कितना पैसा लगता है? यह कुछ महत्वपूर्ण सवाल हैं  जिनके जवाब आज आप इस लेख में जानेंगे।

क्रिकेटर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खेलने की स्किल्स और ट्रायल देने की आदत।

शॉर्ट समरी – पढ़ाई – कोई मापदंड नहीं, पैसा – लगभग ₹346000, हाइट – कोई मापदंड नहीं, उम्र – 16 – 40 वर्ष या अधिक, समय – लगभग 7 से 8 वर्ष।

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है 

चाहे लड़के हो या लड़कियां क्रिकेटर बनने के रूल्स सबके लिए समान है बीसीसीआई तथा आईसीसी ने महिला पुरुष क्रिकेट प्रतिभाग करने के नियम सेम रखे हैं। 

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है

यदि आप भी इसी कशमकश में उलझे हुए हैं की क्रिकेटर बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है और कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है तो आपको बता दूं बीसीसीआई के रूल्स के हिसाब से ऐसा कोई मापदंड नहीं है जिसमें आपकी पढ़ाई का आकलन होता है। 

सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज ने मात्र 16 साल में क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था। आमतौर पर 15 से 16 वर्ष की उम्र में बच्चे 10वीं का बोर्ड दे रहे होते हैं अर्थात उनका दसवीं भी उत्तीर्ण नहीं हुआ होता है और सचिन के बारे में बताया जाता है कि वह 10वीं फेल है शायद इसलिए कि उस समय वे भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे थे और बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाए। किंतु इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई की। 

एक और एग्जांपल पार्थिव पटेल का है वे भी स्कूल पढ़ते हुए ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए थे और उन्होंने भी अपनी पढ़ाई बाद में कंप्लीट की। यदि आपका भी सिलेक्शन 15-16 साल में भारतीय टीम में हो जाता है तो आपको भी दसवीं के पेपर महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के कारण मिस करने पड़ सकते हैं और स्कूल आपको खुद-ब-खुद अगले साल के लिए परमिशन दे देता है क्योंकि आप कंट्री को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।

यदि आप 15 16 साल में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं तो आप को कम से कम 12वीं तो कर ही लेनी चाहिए और ग्रेजुएशन भी खेल के साथ उत्तीर्ण किया जा सकता है हालांकि यह कंपलसरी नहीं है पर एक अच्छी क्वालिफिकेशन इंसान के सोचने का ढंग बदलती है और कम से कम मैन ऑफ द मैच पुरस्कार लेते समय आप इंग्लिश में अपनी स्पीच दे सकेंगे। 

इसे पढ़ेंक्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है

एक बात और आपके साथ साझा करना चाहता हूं की क्रिकेट में पढ़ाई कितना महत्व रखती है यह इंडिविजुअल के नजरिए पर निर्भर करता है। मुझे अच्छी तरह से याद है वीरेंद्र सहवाग उन दिनों नए-नए आए थे और शुरुआती मैचों में ही उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जलवे दिखाने शुरू कर दिए थे इस वजह से उन्हें लगातार मैन ऑफ द मैच मिलते थे और वे इनाम लेते समय हिंदी में बोलते थे और हिंदी में ही सब का धन्यवाद करते थे। 

लेकिन मैंने कुछ वर्षों बाद सहवाग को दोबारा मैन ऑफ द मैच लेते हुए देखा जब वे थोड़े से परिपक्व हो गए थे तब मैंने देखा सहवाग बहुत अच्छी अंग्रेजी में ट्रॉफी लेने के बाद धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे थे जबकि पढ़ाई में इतने अच्छे नहीं थे। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैन ऑफ द मैच लेने के बाद अंग्रेजी में धन्यवाद करना चाहता था इस बात ने मुझे प्रेरणा दी और मैंने अच्छी इंग्लिश सीख ली।  

तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी पर्सनैलिटी को पूरी दुनिया के सामने किस तरह से रखना चाहते हैं क्योंकि क्रिकेट सिर्फ भारत में ही नहीं एक इंटरनेशनल खेल है इसलिए आपको कई बार विदेश ट्रैवल करना होता है जहां आपको इंग्लिश में कम्युनिकेट करना होता है और यहां आपकी पढ़ाई काम आती है एक बात और पढ़ाई का मतलब सिर्फ इंग्लिश नहीं बाकी सब्जेक्ट भी होते हैं इंग्लिश एक लैंग्वेज है जिस पर अगर अच्छी पकड़ बनाई जाए तो विदेशों में सहजता मिलती है। 

क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है 

यह एक बड़ा सवाल है कि क्रिकेटर बनने के लिए कितना खर्चा आता है खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनके पास पैसों की कमी है और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। क्योंकि ऐसे लोग क्रिकेट एकेडमी भी ज्वाइन नहीं कर पाते हैं क्रिकेटर बनने के लिए लगातार प्रैक्टिस वह भी प्रॉपर शेड्यूल में करते रहना जरूरी है। मैं आपको क्रिकेट एकेडमी से लेकर उसके जरूरी सामान में लगने वाले खर्च के बारे में बता रहा हूं और साथ ही यह बता रहा हूं कि यह खर्चा कितने सालों का है। यदि आप 8 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो आपको अगले 7 वर्षों में लगभग ₹346000 खर्च करने पड़ सकते हैं, यह एक अनुमानित आंकड़ा है।

इसे भी पढ़ेंक्रिकेट में कितने अंपायर होते हैं और वह सिग्नल कब और कैसे देते हैं  

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए 

मैं हैरान हूं जब यह सवाल सुनता हूं की क्रिकेटर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए? जबकि हमारे सामने हमारे खुद के देश में ही पूरे विश्व का सबसे बड़ा एग्जांपल है और वह है महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर की हाइट किसी से छुपी नहीं है पर वह क्रिकेट में मॉडलिंग करने नहीं गए हैं बल्कि अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने गए हैं और इसी छोटी हाइट के साथ उन्होंने 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक बरकरार है। 

सचिन के अलावा कई सारे एग्जांपल है जिनकी हाइट छोटी होने के बावजूद भी क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम कमाया है जैसे लेजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर वह तो सचिन से भी कद में कुछ छोटे ही हैं किंतु उन्होंने भी बल्लेबाजी में शानदार जोहार तब दिखाए थे जब वेस्टइंडीज के ही नहीं बल्कि दुनिया के खूंखार गेंदबाज गेंदबाजी करते थे। इस छोटे कद के खिलाड़ी की प्रतिभा इतनी बड़ी थी कि उन दिनों यह बिना हेलमेट के ही कद में 6 तथा 6:30 फुट लंबे गेंदबाजों का सामना करते थे।

सोचिए आज बल्लेबाजों के कितनी बार हेलमेट पर बोल लगती है और वह भी ऐसे गेंदबाज जो उस समय के वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने कहीं टिकते नहीं है और यही कारण था वेस्टइंडीज ने लगातार वर्ल्ड कप जीते थे। 

सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज रहे जिनका कद भले ही छोटा था पर उनके स्किल्स और प्रदर्शन इतने बड़े थे कि वे रिकार्ड में तब्दील हो गए। ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग भी ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी हाइट बहुत ज्यादा नहीं है फिर भी दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की है। 

दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज जिनका बल्लेबाजी औसत 99.9 रहा। ऑस्ट्रेलिया के महान सर डॉन ब्रैडमैन उनकी हाइट भी बहुत ज्यादा नहीं थी और आपको एक बात बता दूं उनका औसत 99.99 का इसलिए रह गया क्योंकि वे अपने आखिरी मैच में 0 पर आउट हो गए थे। 

यह पढ़ेंसचिन को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है

जब भी सबसे छोटे कद के क्रिकेटर का जिक्र होता है तो जहन में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है पर यह हकीकत नहीं है असल में सबसे छोटा क्रिकेटर क्रूगर वान विक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं जिनकी हाइट केवल 4.75 फिट है। इंग्लैंड के वॉल्टर कॉर्न फोर्ड की हाइट 5 फीट है, पार्थिव पटेल की हाइट 5.25 फिट, गुंडप्पा विश्वनाथन की हाइट 5.3 फिट है सबसे छोटे क्रिकेटरों की लिस्ट में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जबकि सचिन तेंदुलकर की हाइट 1.65 मीटर यानी 5.41 फीट है, उम्मीद करता हूं आपकी गलतफहमी दूर हो गई होगी कि सचिन सबसे छोटे कद के खिलाड़ी हैं। 

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए 

आपने यह लाइन कहीं ना कहीं सुनी होगी ‘ना उम्र की सीमा हो ना हो कोई बंधन’ भले ही यह किसी गीत या पोयम की पंक्ति हो किंतु क्रिकेट में बिल्कुल फिट बैठती हैं। जी हां बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया ने टैलेंट के रास्ते खुले छोड़े हैं और टैलेंट के पास भरपूर मौका है कि वह किसी भी उम्र में अपना हुनर मैदान में उतार सकें। कम उम्र में क्रिकेट में पदार्पण करने का सबसे बेहतरीन एग्जांपल सचिन तेंदुलकर हैं जो मात्र 16 साल में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके थे उनके बाद कई और ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज अपने – अपने देशों के लिए कम उम्र में खेलते हुए नजर आए। 

old cricketer

यदि ओवर ऐज या अधिक उम्र की बात करें तो हमारे सामने कई एग्जांपल ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट में लेट एंट्री ली पर अब तक टिके हुए हैं। प्रवीण तांबे जिन पर फिल्म भी बनी है एक ऐसा नाम है जिन्होंने 40 वर्ष की उम्र में आईपीएल क्रिकेट में डेब्यु किया था और हमने उन्हें 50 वर्ष की उम्र में भी क्रिकेट खेलते हुए देखा।  

डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट का भीष्म पितामह कहा जाता है, वे घरेलू क्रिकेट में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं जो मुंबई की ओर से खेलते हैं। वसीम जाफर के घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भी हैं और 45 वर्ष की उम्र में भी वे क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। 

एक बात साफ है बीसीसीआई आपको नहीं रोक रहा आईसीसी आप को नहीं रोक रहा उम्र का कोई पड़ाव आपको नहीं रोक रहा है और इन बड़े ऑर्गेनाइजेशंस ने भी यह साबित कर दिया है कि “ऐज इज जस्ट अ नंबर” और अगर आपमें टैलेंट है, दम है तो हम आपका स्वागत करते हैं आइए क्रिकेट में ओर छा जाइए इस दुनिया में। 

क्रिकेटर बनने के लिए कितने साल लगते हैं 

क्रिकेटर बनने में लगने वाला समय कोई फिक्स नहीं है निर्भर करता है कि आपने किस उम्र से क्रिकेट की शिक्षा लेनी शुरू की है यदि आप 8 वर्ष की उम्र से क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करते हैं या घर पर ही  नियमित और प्रोफेशन लेवल की प्रैक्टिस शुरू करते हैं तो आप को कम से कम 7 से 8 वर्ष और लगेंगे एक सेटल क्रिकेटर बनने में। आने वाले 7 से 8 वर्षों में आपकी स्किल्स में निखार आएगा तथा आप अलग-अलग टूर्नामेंट्स का हिस्सा बनेंगे और आपको अलग टूर्नामेंट के ट्रायल देने होंगे उसके बाद ही आप क्रिकेटर बन पाएंगे।

पूछे गए प्रश्न उत्तर 

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी एज होनी चाहिए?

बीसीसीआई और आईसीसी ने क्रिकेटर बनने के लिए कोई ऐज फिक्स नहीं कर रखी है टैलेंट होने पर और सही जगह ट्रायल देने पर खिलाड़ी 16 वर्ष की उम्र में भी क्रिकेट बन सकता है और 40 वर्ष की उम्र में भी क्रिकेट के ट्रायल दे सकता है।

क्रिकेटर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

क्रिकेटर बनने के लिए आपको अपनी स्किल्स पर काम करना होगा जिससे मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर सकें  साइंस, मैथ, हिंदी, इंग्लिश सब्जेक्ट या कोई और सब्जेक्ट लेने से ज्यादा फर्क नहीं पढ़ेगा।

क्रिकेटर बनने में कितना खर्चा आता है?

7 वर्षों का अनुमानित खर्चा लगभग 346000 है जिसमें क्रिकेट कोचिंग की फीस तथा जरूरी सामान का खर्चा इंक्लूड है।

क्रिकेटर बनने के लिए हाइट कितनी चाहिए?

हाइट का कोई निश्चित पैमाना नहीं है खिलाड़ी 4.5 फुट का भी हो सकता है 4 से 5 फुट का भी हो सकता है और 6 फुट या उससे अधिक का भी हो सकता है।

क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें?

क्रिकेटर बनने के लिए आपको क्रिकेट ट्रायल देने होते हैं और ट्रायल्स में सबसे पहले डिस्टिक लेवल ट्रायल देने होते हैं। उसके बाद आप स्टेट लेवल खेलते हैं फिर जोन या डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और वहां से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट, आईपीएल क्रिकेट या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जाने का मौका मिलता है। 

एक बात तो सच है जब हम किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहते हैं तो सारी कायनात उसे हमसे मिलाने में जुट जाती है।

यदि आप दिए गए जवाबों से संतुष्ट हैं तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करें।

यह भी पढ़ें

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र से क्रिकेट खेलना स्टार्ट करें

12वि के बाद क्रिकेटर कैसे बनें


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top