क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय

Spread the love

रिंकू के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी इस खिलाड़ी ने हौसले नहीं हारे और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर पहले 2017 में पंजाब किंग्स इलेवन की टीम में जगह बनाई फिर 2018 से कोलकाता के लिए खेलना शुरू किया। 

क्विक ओवरव्यू – प्रसिद्धि का कारण – 6 गेंदों में 5 छक्के,  करंट आईपीएल टीम – केकेआर, करंट आईपीएल  प्राइस –  ₹55 लाख। 

रिंकू सिंह की वह पारी कौन भूल सकता है जिसमें उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए हारी बाजी को जीत में बदल दिया था। आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए केकेआर को 29 रन चाहिए थे और सामने बल्लेबाजी कर रहे थे रिंकू सिंह। रिंकू ने 1 ओवर में पांच छक्के जड़ गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत को छीन लिया और छा गए सुर्ख़ियों में। जब एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्कों की बात आती है तो युवराज सिंह के छह गेंदों में छह छक्कों की याद ताजा हो जाती है। खास बात यह है कि युवराज की तरह ही रिंकू भी खब्बू बल्लेबाज हैं पर रिंकू सिंह की हाइट 5.5 फुट है जो कि युवराज से काफी छोटी है। 

क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय

फटाफट क्रिकेट आईपीएल ने एक और सितारा भारत की झोली में रख दीया और उस तारे का नाम है रिंकू सिंह। रिंकू 25 वर्ष के हैं उनका जन्म 12 अक्टूबर को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में खानचंद्र सिंह और बीना देवी के घर हुआ। उनके दो भाई बहन हैं जिनके नाम जीतू और नेहा है। रिंकू सिंह एक गरीब परिवार से आते हैं और जो लोग कहते हैं कि मैं गरीब परिवार से हूं पर क्रिकेटर बनना चाहता हूं तो उन्हें रिंकू सिंह की स्टोरी जरूर प्रेरणा देगी।

रिंकू के डैडी सिलेंडर डिलीवरी करने का कार्य करते आए हैं तथा उनका भाई एक ऑटो चालक रहा है। इस खब्बू बल्लेबाज को पढ़ाई में खास दिलचस्पी नहीं थी और वे नवी कक्षा में फेल भी हो चुके हैं, उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में थी और उन्होंने क्रिकेट में पूरी शिद्दत से प्रैक्टिस की और एक मकाम हासिल किया। उनके लगातार प्रयास और उत्तर प्रदेश डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से पहली बार 2017 में रिंकू को पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। किंतु 2017 में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला और 2018 में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। पर 2023 तक कोलकाता की टीम में वह बने रहे और 2023 में कोलकाता ने रिंकू को ₹5500000 देकर अपनी टीम में शामिल किया। इस बार का आईपीएल रिंकू के क्रिकेट करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होता दिख रहा है।  

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ 29 रनों के लक्ष्य को हासिल कर उन्होंने आईपीएल में एक रिकॉर्ड बनाया और अब सारी दुनिया में उनका नाम प्रसिद्ध हो चुका है इसलिए आप भी रिंकू के बारे में गूगल में सर्च करते हुए यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं।

फैमिली बैकग्राउंड

आईपीएल में आने से पहले रिंकू के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह एक ऐसे क्रिकेटर है जो गरीब परिवार से होने के बावजूद आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह बना पाए। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल में कैसे खेले तो हमारे सर्च बॉक्स में सर्च करें या डायरेक्ट गूगल में सर्च करें आपको स्पोर्ट्सगो का लेख मिल जाएगा।

अलीगढ़, उत्तर उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिंकू सिंह के डैडी और मम्मी का नाम खानचंद्र सिंह तथा बीना देवी है, वे दोनों बेहद सरल और सादा जीवन जीते आए हैं। पेशे से खानचंद्र सिंह सिलेंडर डिलीवरी करने का कार्य करते हैं तथा बीना देवी घर गृहस्ती संभालती हैं। रिंकू के पांच भाई बहन हैं उनमें से रिंकू तीसरे नंबर के हैं उनके डैडी को ऑफिस से अलीगढ़ स्टेडियम के नजदीक टू रूम क्वाटर मिला हुआ था जहां रिंकू का पूरा परिवार रहता था। कद काठी में यह खिलाड़ी अधिक लंबा चौड़ा नहीं है और इनकी हाइट 5 फुट 5 इंच है। 25 वर्ष के इस नौजवान खिलाड़ी की अभी शादी नहीं हुई है, ना ही कोई गर्लफ्रेंड है और ना ही कोई रूमर गर्लफ्रेंड की खबर सामने आई है। 

डैडी का नाम  खानचंद्र सिंह
मम्मी का नाम  बीना देवी 
भाई का नाम   जीतू सिंह
बहन का नामनेहा सिंह

क्रिकेट करियर

हालांकि रिंकू के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी पर उसके पेरेंट्स ने अपने पुत्र को पूरा सहयोग दिया। रिंकू ने पहले अंडर 16 खेला फिर अंडर-19 में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया और उसके बाद अंडर 23 डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। 2014 में 16 साल की उम्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश ऐ क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलते हुए 87 गेंदों पर 83 रन बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2016-17 में रणजी ट्रॉफी में पहली बार शिरकत की। 

अक्सर खिलाड़ियों के शुरुआती स्ट्रगल हम ज्यादा ध्यान से नहीं देखते और जब ये खिलाड़ी आईपीएल या भारत के राष्ट्रीय टीम जैसे बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं उस खबर को ही हम देखते हैं और नौजवान खिलाड़ी कल्पना करते हैं कि उन्हें भी ऐसा मौका मिले। 

मैंने अपने कोई पोस्ट में यह बताया है कि यदि आपको क्रिकेटर बनना है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। डोमेस्टिक क्रिकेट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट के ट्रायल देने होते हैं उसके बाद खिलाड़ी स्टेट लेवल का सफर करते हुए जोन या घरेलू क्रिकेट तक पहुंचता है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेले यह जानने के लिए गूगल पर सर्च करें या हमारे सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करें और स्पोर्ट्सगो के ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़ें यकीनन आपको ऐसी जानकारी मिलेगी जिससे आप भी क्रिकेटर बनने की शुरुआत कर सकेंगे और एक प्रॉपर रोड मैप बना सकेंगे। 

सालाना आय 

सूत्रों के अनुसार इस समय रिंकू सिंह के पास लगभग 4 करोड रुपए हैं और सैलरी के रूप में उन्हें आईपीएल से  2023 में 5500000 रुपए प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार हर सीजन में उन्हें अच्छी खासी रकम सैलरी के रूप में मिलती है 

रिंकू सिंह सस्पेंशन 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा रिंकू सिंह को 30 मई 2019 को 3 महीने के लिए क्रिकेट से ही सस्पेंड कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी  की उन्होंने रमदान T20 अबू धाबी में बीसीसीआई की अनुमति के बिना ही प्रतिभाग कर लिया था। 

आईपीएल करियर

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर 2017 में शुरू होता है पर पहले ही टूर्नामेंट में वे फ्लॉप हो जाते हैं। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा पहली बार 2017 में ₹1000000 में अपनी टीम में शामिल किया गया था। पर शायद किस्मत में इंतजार लिखा था और पूरे 2017 आईपीएल सीजन में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला। हेलो,आप लोग कई बार पूछते हैं कि आईपीएल में कैसे जाएं तथा आईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है? और मैंने हर बार आपको बताया है कि डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल फ्रेंचाइजी डायरेक्ट आपको सिलेक्ट करती है। या फिर इंडियन सिलेक्टर्स का ध्यान आपकी परफॉर्मेंस पर रहता है और वे आपको भारतीय टीम या अंडर-19 या फिर भारत की ऐ टीम में मौका देते हैं।

ऐसा ही कुछ रिंकू सिंह के साथ भी हुआ त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 91 रन ठोक डाले और उनकी इस परफॉर्मेंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स  के सिलेक्टर्स की नजर पड़ी तथा 2018 में कोलकाता ने रिंकू को 80 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि 2018 सीजन रिंकू का कुछ खास नहीं गया। लेकिन कोलकाता ने उन्हें 2019 में भी मौका दिया पर वह साल की उनका बेकार गया। पर 2022 में रिंकू ने पहली बार अपनी प्रतिभा साबित की और कोलकाता के सिलेक्टर्स ने भी राहत की सांस ली थी उन्होंने सही खिलाड़ी पर निवेश किया है। उन्होंने 2022 में 174 की औसत से 172 रन बनाए एक मैच में उन्होंने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए किंतु टीम हार गई।

अब शुरू होता है आई पी एल 2023 और रिंकू सिंह राजपूत की किस्मत का यू टर्न। ।6 अप्रैल 2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस खब्बू बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद 9 अप्रैल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम मैं गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सनसनीखेज मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में रिंकू ने कोलकाता की ओर से खेलते हुए शानदार 21 गेंदों में 48 रन बनाए यह वही मैच था जिसके बाद वे सुर्खियों में छा गए। उन्होंने 48 रन बनाने के लिए एक चौका और छह छक्के ठोक डाले। इस मैच में आखिरी छह गेंदों पर कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के हवा में टांग दिए और अपनी टीम को विजय दिलाई। 

रिंकू सिंह बायोग्राफी

पूरा नाम रिंकू सिंह 
जन्म स्थान  अलीगढ़ उत्तर प्रदेश 
जन्मतिथि  12 अक्टूबर 1997
उम्र 25 साल 
हाइट  5 फुट 5 इंच
पेशाक्रिकेट
बल्लेबाजी स्टाइल लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन
राष्ट्रीयता भारतीय
वर्तमान आईपीएल टीम  कोलकाता नाइट राइडर्स 
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित 
धर्म हिंदू 
कुल संपत्ति  4 करोड़ 
2023 आईपीएल में कितने में खरीदा जाए  55 लाख  रुपए
कितने पढ़े हैं  नवी फेल है
एक दिवसीय मैच 00
टेस्ट मैच00
टी2000

पूछे गए प्रश्न उत्तर

रिंकू सिंह कौन है?

रिंकू सिंह एक क्रिकेटर है जो की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। 

2023 में रिंकू सिंह का प्राइस क्या है?

55 लाख रुपए।

रिंकू सिंह ने पहली बार आईपीएल कब और किसके लिए खेला?

5 फुट 5 इंच कद के इस खिलाड़ी ने पहली बार 2017 में पंजाब के लिए खेला।

पहली बार आईपीएल खेलने में रिंकू सिंह को कितने रुपए मिले थे? 

1000000 रुपए।

रिंकू सिंह कहां के रहने वाले हैं?

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश।

रिंकू सिंह क्यों फेमस है?

गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को 29 रन चाहिए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ 5 छक्के लगाए और मैच एवं पब्लिक दोनों के दिल जीत लिए।

रिंकू का असली नाम क्या है?

ठाकुर रिंकू खान चंद्र सिंह जाट। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top