ऐसी क्रिकेट एकेडमी जो आपको स्कूल के अंदर ही प्रोफेशनल लेवल क्रिकेट कोचिंग दे सके कहलाती है इनसाइड स्कूल क्रिकेट एकेडमी। यह एकेडमी ज्वाइन करने के लिए आपको बस अपना पक्का मन बना लेना है।
क्रिकेट एकेडमी में जाने के लिए कितनी उम्र चाहिए यह सवाल हर डैडी के मन में उठता है जो अपने बच्चे को क्रिकेटर बनाना चाहते हैं यह सवाल हर उस बच्चे के मन में भी उठता है जो क्रिकेटर बनने के लिए बेकरार होता या होती है। यदि इस सवाल का जवाब बच्चों के स्कूल में ही मिल जाए तो पेरेंट्स को विश्वास भी अधिक होता है। आजकल क्रिकेट सिर्फ लड़कों का खेल नहीं रह गया है लड़कियां भी इसमें अपना करियर बनाना चाहती हैं और वह जानना चाहती है गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें। चिंता ना करें लड़के हो या लड़कियां आप सब की समस्या आज हल होने वाली है और इस समस्या को आप खुद हल कर सकते हैं।
Table of Contents
इनसाइड स्कूल क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें
ज्यादातर बच्चे और युवा क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने से वंचित रह जाते हैं सब के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। कुछ लोग अकैडमी इसलिए नहीं ज्वाइन कर पाते हैं क्योंकि वे एकेडमी की भारी-भरकम फीस चुकाने में असमर्थ होते हैं, कुछ इसलिए नहीं ज्वाइन कर पाते क्योंकि क्रिकेट एकेडमी उनके घर से काफी दूर होती है और वहां तक जाने की परमिशन उनके घर से नहीं मिल पाती। और कुछ युवा एकेडमी इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उनके क्षेत्र में कोई क्रिकेट एकेडमी होती ही नहीं है। तो समाधान क्या है कैसे इन तीन श्रेणियों के युवा और बच्चों को जोड़ा जाए और मौका दिया जाए क्रिकेटर बनने का। इन कुछ श्रेणियों में बेशुमार टैलेंट छुपा हुआ है जिसे निखारने और तराशने की आवश्यकता है। यह फ्री क्रिकेट एकेडमी तो नहीं होगी लेकिन फीस उतनी ही होगी जितना आप समोसे और बर्गर खाने में पैसे वेस्ट करते हो।
कैसा हो यदि आपके स्कूल में ही क्रिकेट एकेडमी खुल जाए वह भी प्रोफेशनल लेवल पर जो आपको निरंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के अलावा प्रतिवर्ष होने वाले महत्वपूर्ण क्रिकेट ट्रायल्स में भी पार्टिसिपेट करवाएं। हो सकता है बहुत से स्कूलों में ऑलरेडी क्रिकेट एकेडमी हो लेकिन भारत में कई स्कूल ऐसे हैं जहां ऐसा नहीं है और यदि आपके स्कूल में भी कोई क्रिकेट एकेडमी अभी तक नहीं है तो कमेंट कर बताएं। क्या आप चाहते हैं आपके स्कूल में क्रिकेट एकेडमी आ जाए इससे ऊपर वाले पैराग्राफ में दिए गए तीन प्रकार के लोगों की समस्या हल हो जाएगी।
खास तौर पर लड़कियों को क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने में काफी परेशानी होती है क्योंकि गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी भारत में काफी कम है दूसरा उन्हें घर से बाहर दूर जाने की परमिशन भी कम ही मिलती है हालांकि कुछ लड़के भी ऐसे हैं जिन्हें परमिशन नहीं मिल पाती क्योंकि सड़कों में ट्राफिक अत्याधिक होता है जिससे पेरेंट्स चिंतित रहते हैं जो कि जायज भी है। यदि आपके स्कूल में ही क्रिकेट एकेडमी खुल जाए तो आप के पेरेंट्स भी बिना चिंता के परमिशन दे सकते हैं। यदि एक स्कूल के अधिकतम बच्चों के कॉमेंट आते हैं कि वे अपने स्कूल में क्रिकेट एकेडमी चाहते हैं तो यह आपकी ओर से पहला कदम होगा और कमेंट करने के बाद हमारा क्रिकेट क्लब टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना ना भूले आगे की अपडेट के लिए। आप सबका आपस में तालमेल अच्छा बने इसलिए हमने एक नया फेसबुक पेज शुरू किया है जिसे ज्वाइन कर आप लोग एक दूसरे के प्रश्नों के जवाब दे सकते हैं।
बच्चों और युवाओं के अक्सर कमेंट आते हैं कि वे क्रिकेटर कैसे बने, ट्रायल फॉर्म कहां मिलते हैं, कब मिलते हैं, कुछ बच्चे मौका मांगते हैं और कहते हैं कि मुझे सिर्फ एक मौका दे दो मैं अपने आप को साबित करके दिखाऊंगा या दिखाऊंगी। इन कॉमेंट्स ने मुझे प्रेरणा दी और सोचने पर मजबूर किया की कैसे इन सब बच्चों और युवा के सपनों को एक प्लेटफार्म दिया जाए जहां से यह खुद मेहनत कर आगे बढ़ सके क्योंकि क्रिकेट सिर्फ आपका पैशन नहीं मेरा भी पैशन है।
जो सवाल आज आप लोग मुझसे पूछते हैं यह सवाल जब मैं स्कूल में पढ़ता था अपने आप से और अपने कुछ मित्रों से पूछा करता था किंतु तब जवाब मुझे नहीं मिल पाऐ था। और आज स्पोर्ट्सगो के जरिए वही सवाल फिर से अपने सामने देख रहा हूं और कोशिश करता हूं और बच्चे को सही और सटीक जवाब देने की। पर यकीन मानिए सबको जवाब दे पाना भी मुश्किल होता है इसलिए एक ऐसी क्रिकेट एकेडमी का जन्म हो रहा है जहां आपको इंटरनेट के द्वारा लाइव क्लास भी मिलेगी और इस क्लास में पूरे भारत के अलग-अलग स्कूल के बच्चे आपस में एक दूसरे को देख पाएंगे। अपने क्रिकेट करियर के लिए कमेंट के रूप में पहला कदम आपको उठाना है और उसके बाद हम कदम बढ़ाएंगे।
क्रिकेट एकेडमी का टाइम
2:00 बजे छुट्टी के बाद यह क्रिकेट एकेडमी आपके स्कूल के अंदर ही शुरू होगी जो 2 से 2:30 घंटे तक चलेगी जिसमें प्रोफेशनल लेवल के ट्रेनर्स आपको ट्रेनिंग देंगे। यह एकेडमी सभी ऐज ग्रुप्स के लिए है इसमें 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए जगह उपलब्ध है। तीन टीमें बनेंगी चौथी पांचवी और छठी कक्षा, सातवीं तथा आठवीं कक्षा, नवी से 12वीं कक्षा तक इस प्रकार से बच्चों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। यह एकेडमी लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है इस एकेडमी में आप प्रोफेशनल लेवल ट्रेनिंग पा सकेंगे और कोच आपको बेहतरीन क्रिकेट टिप्स देंगे। यदि लड़कियों की अलग से टीम नहीं बन पा रही है तो लड़कियां लड़कों की टीम में ट्रेनिंग पा सकेंगी।
क्रिकेट टूर्नामेंट
समर वेकेशन में बहुत बड़े लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट होंगे ये टूर्नामेंट ना सिर्फ लड़कों के बलकी लड़कियों के भी होंगे जिसमें आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट में इनामी राशि भी होगी इनाम जीतने के साथ-साथ आपको फेम भी मिलेगा क्योंकि लोकल अखबार में आपके फोटो छपेगी तथा हमारी वेबसाइट में भी आपके बारे में लिखा जाएगा। इन टूर्नामेंट्स का लाइव प्रसारण भी होगा जिसे आपके घर के सदस्य घर बैठ ही देख सकेंगे।
मैं आपकी भूख को और बढ़ाना चाहता हूं मैं चाहता हूं आपकी भूख इतनी बढ़ जाए कि आप पूरी जी और जान से अपने लिए मेहनत करो। यह तो सिर्फ शुरुआत है अपकमिंग प्लांस और भी बड़े हैं जिनका रोड मैप धीरे-धीरे बन रहा है। फेम खिलाड़ियों में सफल होने की भूख बढ़ाती है इसलिए खिलाड़ी को प्रसिद्धि मिलनी आवश्यक है।
क्रिकेट एकेडमी फीस
वैसे तो इस क्रिकेट एकेडमी की फीस बहुत कम होगी लेकिन जो बच्चे क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के खिताब जीत पाएंगे उनकी साल भर की फीस माफ कर दी जाएगी। कुछ बच्चों ने कमेंट कर मुझे कहा कि हमारे अंदर बहुत दम है, हम बहुत अच्छा खेलते हैं, मैच का रुख बदल सकते हैं तो आप सबको मैं दम दिखाने का मौका दे रहा हूं दिखाओ दम हासिल करो यह खिताब और माफ करवा दो अपनी साल भर की फीस।
इस लेख को अपने दोस्तों और दूसरे स्कूल के दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा रिस्पांस मिले और आपकी अकैडमी जल्दी से जल्दी खुल पाए।