शुबमन गिल वर्सेस अर्जुन तेंदुलकर मीम्स

Spread the love

शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान जब-जब आमने सामने आ रहे हैं पूरा इंटरनेट वायरल हो जा रहा है। आइए समझते हैं क्या वजह है कि दोनों के आमने सामने आते ही इंटरनेट में मीम्स की बाढ़ आ जा रही है।

शुबमन गिल वर्सेस अर्जुन तेंदुलकर मीम्स

शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं जबकि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। शुबमन ओपनिंग बल्लेबाज है और अर्जुन लेफ्ट हैंडेड तेज गेंदबाज। इतना तो आपको पता ही होगा अर्जुन तेंदुलकर लीजेंडरी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं इसलिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। जबकि शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिलेशनशिप में होने के अनुमान के कारण खबरों में रहते हैं। 

अब इतना तो आपको समझ आ गया होगा कि क्यों लोग इनका द्वंद देखना चाहते हैं, दरअसल यह बैटल जीजा साले का बैटल बनता दिख रहा है। सारा तेंदुलकर कोई और नहीं बल्कि अर्जुन तेंदुलकर की बहन है और इस तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं कि सारा अर्जुन को सपोर्ट करें या शुभमन को। इसी बीच सलमान खान की फिल्म किसका भाई किसकी जान भी रिलीज हुई है जिसका टाइटल इन इन तीनों यानी शुबमन, अर्जुन और सारा पर सूट होता दिख रहा है। ट्विटर-फेसबुक पर मीम्स की बाढ़ आ गई है इसमें सारा को सेंटर में रखा गया है और किसका भाई यानी अर्जुन तेंदुलकर और किसकी जान यानी शुभमन पर फिट कर दिया गया है। मीम्स में दिखाया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर कंफ्यूज हो रही है कि किसे सपोर्ट करें कभी वह दोनों टीमों यानी गुजरात और मुंबई को सपोर्ट करती दिख रही है तो कभी दोनों टीमों से नदारद होती दिख रही है।

यह क्रिकेट का सबसे रोमांचक और नया द्वंद युद्ध बनता दिख रहा है आखिर हो भी क्यों ना इसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम जुड़ा है और आज के यंग जनरेशन जो हो सकता है कल के सुपरस्टार हों इसमें शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण भारतीय परंपरा का तड़का यानी जीजा-साले का रिश्ता इसमें दिख रहा है और रिश्ते में जो नोकझोंक होती है उसे लोग क्रिकेट मैच में अपनी कल्पना के हिसाब से बता रहे हैं। ठीक उसी समय सलमान की फिल्म का टाइटल लोगों के सामने आता है ‘किसका भाई किसका जान’ जो तड़के में चार चांद लगा देता है। चाहे लोग कह लो चाहे प्रशंसक कह लो किंतु इस समय सब को अर्जुन तेंदुलकर और शुभमन गिल का आमना-सामना देख कर मजा आ रहा है।

सारा तेंदुलकर भी एक सेलिब्रिटी स्टेटस रखती है और अक्सर उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल होती रहती है वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। 

शुभमन गिल

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को एक जाट फैमिली में पंजाब के फजिलका तहसील, चक खेरा वाला नामक गांव में हुआ था। शुभमन गिल की बहन का नाम शाहिन गिल है और उनके दादा जी का नाम दीदार सिंह गिल है। शुभमन के डैडी लखविंदर सिंह गिल पेशे से किसान रहे हैं और उन्होंने अपने बेटे के लिए अपने खेत में ही क्रिकेट का पिच बना रखा था ताकि उन्हें भरपूर प्रेक्टिस मिल सके। लखविंदर सिंह अपने बेटे की प्रतिभा निखारने के लिए गांव के बच्चों को चैलेंज करते थे कि मेरे बेटे का विकेट निकाल कर दिखाओ।

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। अर्जुन के डैडी कोई और नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। यही वजह है कि अर्जुन का नाम आने पर लोग उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और देखना चाहते हैं कि वह अपने डैडी के जैसे खेल पाते हैं या नहीं। अर्जुन सचिन जैसे ओपनिंग बल्लेबाज नहीं है बल्कि एक तेज गेंदबाज है। इससे अर्जुन का प्रेशर जरूर रिलीज हुआ होगा अगर वह भी बल्लेबाज होते तो लोग उनसे सचिन जैसे शतकों की उम्मीद करते। अर्जुन ने अभी तक कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले है और आईपीएल में पहली बार उन्हें 2023 में ही खेलने का मौका मिला है, उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 16 अप्रैल 2023 को कोलकाता के खिलाफ खेला था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए नहीं खेला है, अर्जुन तेंदुलकर की हाइट 6 फुट 3 इंच है जो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा है। एक समय सचिन का सपना था कि वे एक तेज गेंदबाज बने पर ऐसा हो नहीं सका और अब वही सपना पूरा होता दिख रहा है उनके बेटे के रूप में। 

शुभमन गिल वर्सेस अर्जुन तेंदुलकर स्टैट्स

शुभमन गिलअर्जुन तेंदुलकर
डैडी का नाम – लखविंदर सिंह। 
मम्मी का नाम – 
पूरा नाम – शुभमन गिल।
जन्म – 8 सितंबर 1999
उम्र – 23 वर्ष। 
जन्म स्थल – चक खेरा वाला, फजिलका, पंजाब, भारत।
निक नेम – प्रिंस, शुभा।
हाइट – 5 फुट 10 इंच (178सोना 2 सेंटीमीटर)।
इंस्टाग्राम आईडी
डैडी का नाम – सचिन तेंदुलकर।
मम्मी का नाम – अंजली तेंदुलकर।
पूरा नाम – अर्जुन सचिन तेंदुलकर।
जन्मदिवस – 24 सितंबर 1999
उम्र – 23 वर्ष। 
जन्म स्थल – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत। 
हाइट – 6 फुट 3 इंच (191 सेंटीमीटर)।
इंस्टाग्राम आईडी
पेशा – क्रिकेटर। 
रोल – ओपनिंग बल्लेबाज।
बल्लेबाजी – दाएं हाथ के बल्लेबाज। 
गेंदबाज़ी – राइट आर्म ऑफ ब्रिक। 
ओडीआई जर्सी नंबर – 77 
भारत के लिए खेल – 2019 से अब तक। 
टेस्ट डेब्यु – 26 दिसंबर 2020 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध। 
एक दिवसीय डेब्यु – 31 जनवरी 2019 वर्सेस न्यूजीलैंड। 
टी20 डेब्यु – 3 जनवरी वर्सेस श्रीलंका। 
आईपीएल टीम – गुजरात टाइटंस।
पेशा – क्रिकेटर।  
रोल  लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलिंग।  
बल्लेबाजी – बाएं हाथ के लोअर मिडल ऑर्डर बैट्समैन।  
गेंदबाज़ी – बाएं हाथ के प्रमुख तेज गेंदबाज।   
एक दिवसीय डेब्यु – नहीं किया।  
टेस्ट डेब्यु – नहीं किया। 
टी20 डेब्यु – नहीं किया। 
आईपीएल टीम – मुंबई इंडियंस। 
arjun vs shubman meme

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top