सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के सर की शोभा बढ़ाती है ऑरेंज कैप और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलती है पर्पल कैप। ऑरेंज कैप तथा पर्पल कैप किसको मिलता है एवं किन-किन परिस्थितियों में एक से दूसरे खिलाड़ी के पास जाती है यह इस पोस्ट में समझाया गया है।
क्विक ओवरव्यू – आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिलती है, पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलती है।
शुरू में ही क्लियर कर दूं की ऐसा जरूरी नहीं कि केवल गेंदबाज़ को ही बैंगनी टोपी मिलेगी और बल्लेबाज को ही नारंगी टोपी मिलेगी। कोई भी खिलाड़ी इन टोपीयो को हासिल करने के लिए स्वतंत्र है, यदि एक गेंदबाज या ऑलराउंडर सबसे अधिक रन बना जाता है तो नारंगी टोपी उसे भी मिल सकती है। उसी प्रकार यदि एक बल्लेबाज या ऑलराउंडर सबसे अधिक विकेट ले लेता है तो बैंगनी टोपी उसे भी मिल सकती है। हालांकि अमूमन ऐसा होता नहीं है क्योंकि बल्लेबाज को अधिक मौके बल्लेबाजी के मिलते हैं और गेंदबाज को अधिक गेंदबाज़ी के मौके मिलते हैं और ऑलराउंडर के पास हमेशा दोनों टोपिया कबजाने का ज्यादा मौका होता है।
आईपीएल में पर्पल ऑरेंज कैप किसको मिलता है और अभी किसके पास है
पर्पल तथा ऑरेंज कैप देने की शुरुआत आईपीएल 2008 में हो चुकी थी और तब से लेकर अब तक 12 खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप तथा 13 खिलाड़ियों को पर्पल कैप मिल चुकी है। पहली बार ऑरेंज कैप 2008 में शॉन मार्श को मिली थी तथा पर्पल कैप सोहेल तनवीर को मिली थी। पर्पल तथा ऑरेंज कैप एक प्रकार का सम्मान है एक प्रकार का अवार्ड है उन खिलाड़ियों को जो खेल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। क्या आप जानते हैं 2008 से लेकर 2022 आईपीएल तक किन खिलाड़ियों को ऑरेंज तथा पर्पल कैप्स मिल चुकी हैं, यदि जानना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
ऑरेंज और पर्पल रंग की टोपियां बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए प्रेरित करती है तथा गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करने के लिए मोटिवेट रखती हैं। टूर्नामेंट के दौरान यह टोपियां कई बार एक सर से दूसरे सर विराजमान होती रहती हैं।
यशस्वी जयसवाल ने फाफ डू प्लेसी को पछाड़ा और हासिल की ऑरेंज कैप
इसे मैं आपको एक करंट एग्जांपल के द्वारा समझाता हूं इस समय ipl 2023 चल रहा है और कुल 10 टीमें खेल रही हैं। एक मैच पहले ऑरेंज कैप पर फाफ डू प्लेसी का कब्जा था क्योंकि उन्होंने अब तक 8 मैच खेल 422 रन बनाए थे जो कि बाकी सभी खिलाड़ियों से अधिक थे। जैसे ही कोई बल्लेबाज, गेंदबाज़ या ऑलराउंडर फाफ से अधिक रन बनाता है तो नारंगी टोपी फाफ डू प्लेसिस से छिन जाएगी और उस खिलाड़ी के सर की शोभा बन जाएगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही यशस्वी जयसवाल नामक नए लड़के ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ शानदार शतक जड़ा उन्होंने 124 रन बनाए। अपना यह शतक हमेशा यशस्वी को याद आएगा क्योंकि यह आईपीएल का 1000वा मैच था जिसमें उन्होंने यह कारनामा किया।
यशस्वी ने शतक की मदद से 9 मैच खेल 428 रन बना दिए जो कि फाफ डूप्लेसिस के 422 से ज्यादा है इसलिए नारंगी टोपी फाफ से अपने आप यशस्वी के पास चली गई। अब अगले मैच में आप यशस्वी को फील्डिंग करते हुए देखेंगे तो उनके सर पर एक नारंगी टोपी भी देखेंगे। लेकिन अगर डूप्लेसिस अपने दसवें मैच में 7 रन बना देते हैं तो वे फिर से यशस्वी से आगे हो जाएंगे और इस तरह यह प्रतिस्पर्धा सभी बल्लेबाजों के बीच चलती रहती है जिससे प्रतिस्पर्धा अगले लेवल पर पहुंच जाती है तथा खेल का रोमांच और बढ़ता रहता है। डेवान कानवे 414 रन के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, रुतुराज गायकवाड 9 मैचों में 354 रन बनाकर चौथे नंबर पर काबिज हैं जबकि किंग कोहली 333 रन बनाकर पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं।
इसी प्रकार जब एक गेंदबाज या कोई ऑलराउंडर सबसे अधिक विकेट लेने में कामयाब होता है तो पर्पल रंग की टोपी उसे मिलती है। यदि कोई बल्लेबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने में कामयाब हो जाता है तो उसे भी पर्पल टोपी मिल सकती है। इसे भी मैं एक ताजा एग्जांपल के साथ समझाता हूं तुषार देशपांडे ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लिए और पर्पल टोपी पर शिकंजा कस लिया। इससे पहले यह टोपी सिराज अहमद के सर पर थी किंतु तुषार देशपांडे ने पिछले मैच में 3 विकेट हासिल किए और उन्होंने 9 मैचों में कुल 17 विकेट हासिल कर लिए जो कि अब तक 2023 ipl में सबसे अधिक विकेट हैं।
सिराज दूसरे नंबर पर खिसक चुके हैं यदि वे अगले मैच में कुछ विकेट निकालने में कामयाब हो जाते हैं और तुषार के 17 विकेट से आगे बढ़ जाते हैं तो पर्पल टोपी तुषार देशपांडे से वापस सिराज के पास चली जाएगी। इसी प्रकार यदि कोई और खिलाड़ी सबसे अधिक विकेट लेने में कामयाब हो जाता है तो उसे यह टोपी मिल जाएगी। अर्षदीप दूसरे नंबर पर है 15 विकेट लेकर 14 विकेट के साथ सिराज तीसरे नंबर पर तथा राशिद खान 14 विकेट लेकर चौथे नंबर पर स्थित हैं। इस तरह से नारंगी तथा बैंगनी टोपिया आईपीएल की शोभा बढ़ाती है और इंटरेस्ट को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाती हैं।