आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था जिसकी बराबरी 2023 आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट ने कर लि है और उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी आईपीएल में ट्रेंट बौल्ट यह रिकार्ड तोड़ देंगे।
Table of Contents
आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट एक तूफानी गेंदबाज है जो बिजली की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और उन्हें बिजली गिराने वाला गेंदबाज भी कहा जाता है। 2023 आईपीएल में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 2023 आईपीएल टूर्नामेंट के 26वे मैच में राजस्थान में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हुए और टॉस जीत लखनऊ ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
राजस्थान की गेंदबाजी आने पर ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर फेंका। सामने लखनऊ की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने ट्रेंट बोल्ट का पहला ही ओवर मेडन खेला। और इसी के साथ ट्रेंट बोल्ट ने भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गौरतलब है किप्रवीण कुमार के आईपीएल में 08 मेडन ओवर हैं और बोल्ट ने भी 08 मेडन ओवर डाल प्रवीण की बराबरी कर ली है। प्रवीण कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी करने के साथ ही बोल्ट ने भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब प्रवीण कुमार मेडन ओवर की लिस्ट में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर तथा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज | सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज |
भुवनेश्वर कुमार – 8 | ड्वेन ब्रावो (मैच – 161, विकेट – 183) |
ट्रेंट बोल्ट – 8 | युजवेंद्र चहल (मैच – 136, विकेट – 177) |
प्रवीण कुमार – 7 | लसिथ मलिंगा (मैच – 122, विकेट – 170) |
इरफान पठान | अमित मिश्रा (मैच – 156, विकेट – 169) |
धवल कुलकर्णी | रविचंद्र अश्विन (मैच – 189, विकेट – 163) |
संदीप शर्मा | पीयूष चावला (मैच – 169, विकेट – 162) |
जसप्रीत बुमराह | सुनील नारायण (मैच – 153, विकेट – 158) |
लसिथ मलिंगा | भुवनेश्वर कुमार (मैच – 148, विकेट – 155) |
हरभजन सिंह (मैच – 145, विकेट – 150) | |
जसप्रीत बुमराह (मैच – 120, विकेट – 145) |
अभी तक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी ड्वेन ब्रावो बना हुआ है। ब्रावो वेस्टइंडीज के रहने वाले हैं और जब उनका मन करता है मैदान के बीचो बीच नृत्य कर लोगों का मनोरंजन भी करते हैं। उनके बाद नंबर आता है चतुर चालाक यूज़वेंद्र चहल का जिन्होंने 136 मैच खेलकर 177 विकेट लिए हैं।
एफ ऐ क्यू
आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किसने फेंका है?
भुवनेश्वर कुमार।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसका है?
161 मैचों में 183 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी बने हैं।
आईपीएल में कितने ओवर होते हैं?
एक टीम को 20 ओवर करने होते हैं और दोनों टीम के मिलाकर कुल 40 ओवर हो जाते हैं।
आईपीएल में मेडन ओवर क्या है?
मेडन ओवर वह होता है जिसमें बल्लेबाज 6 गेंद खेलकर 1 भी रन नहीं बना पाता है और गेंदबाज़ ना ही वाइड या नो गेंद फेंकता है।
आईपीएल में किस विदेशी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं?
ट्रेंट बोल्ट।