बाबर आजम वर्सेस विराट कोहली कौन बेहतर है

Spread the love

क्रिकेट जगत में विराट बनाम बाबर सबसे बड़ी बहस बनी हुई है। इसकी वजह है दोनों ही खिलाड़ियों का एक से बढ़कर एक होना दोनों में क्लास एवं टैलेंट की भरमार है और सबसे बड़ी बात दोनों ही कंसिस्टेंट हैं। 

यह तुलना और भी इंटरेस्टिंग लगती है जब यह पता चलता है कि विराट कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2008 में खेला था जबकि बाबर आजम ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

क्विक ओवरव्यू

  • विराट कोहली – टेस्ट शतक = 28, एकदिवसीय शतक = 46, टी20 शतक = 01 कुल शतक = 75
  • बाबर आजम – टेस्ट शतक = 09, एकदिवसीय शतक = 17, टी20 शतक = 03, कुल शतक = 29

बाबर आजम वर्सेस विराट कोहली कौन बेहतर है

दोनों के करियर के शुरू होने में लगभग 8 साल का गैप होने के बावजूद भी बाबर आजम ने लोगों को मजबूर कर दिया है कि उनकी तुलना आज कि डेट में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली से हो। इसका मतलब बाबर में भी जरूर कुछ ना कुछ खास है जो लोग मजबूर हो रहे हैं उन्हें विराट से कंपेयर करने में। जैसे विराट कोहली की तुलना पिछले दो दशकों के सबसे बड़े बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती है। सचिन विराट की तुलना तब से शुरू हुई जब से विराट कोहली ने लगातार शतक लगाने शुरू किए। 

बहरहाल, विराट और बाबर दोनों ही अंडर 19 स्टार्स रहे हैं। कोहली 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की टीम का हिस्सा रहे हैं और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि यह दोनों ही जीत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली थी। बाबर आजम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे हैं। 

बाबर आजम वर्सेस विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली बाबर से कहीं आगे दिखते हैं क्योंकि उन्होंने अधिक मैच खेले हैं और अधिक रन बनाए हैं। 108 टेस्ट मैच में कोहली ने 8340 रन बनाए हैं जबकि बाबर ने 47 मैचों में 3696 रन बनाए हैं। भले ही विराट ने बाबर से 19 टेस्ट शतक अधिक लगाए हैं किंतु दोनों का टेस्ट बैटिंग एवरेज लगभग समान है। बाबर आजम ने 9 टेस्ट शतकों में से केवल एक शतक ओवरसीज कंडीशन में लगाया है जबकि विराट कोहली ने 12 टेस्ट शतक एशिया से बाहर विदेशी जमीन पर लगाए हैं। 

बाबर आजमविराट कोहली 
47108मैच 
38968340रंस 
48.6348.77एवरेज
0929शतक
2628अर्ध शतक  
196* (2022 ऑस्ट्रेलिया)254* (2019  साउथ अफ्रीका)उच्चतम स्कोर

बाबर वर्सेस विराट एक दिवसीय तुलना

बाबर के एकदिवसीय मैच खेलने की शुरुआत करने से पहले ही विराट कोहली 150 मैच खेल चुके थे और 21 शतक भी लगा चुके थे। कोहली के एकदिवसीय मुकाबलों में 12898 रन हैं और वह जल्द ही 13000 रन भी बना लेंगे। जबकि बाबर 5000 रन के आंकड़े को तेजी से छूने जा रहे हैं और एक और बात बाबर के पक्ष में दिखती है की उन्होंने केवल 95 मैचों में 17 शतक लगा लिए हैं हो सकता है 150वा मैच खेलते वक्त 21 से अधिक शतक लगा दें जो कि कोहली से ज्यादा तेज होगा। 

2023 में आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से बाबर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बने हुए हैं जबकि विराट कोहली छठे नंबर पर है। नीचे दिए गए टेबल में आप इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के स्कोर कंपैरिजन देख सकते हैं।

बाबर आजमविराट कोहली
मैच 95274
रंस481312898
एवरेज 59.4257.32
स्ट्राइक रेट89.0393.63
शतक 1746
अर्ध शतक 2465
उच्चतम स्कोर158 (इंग्लैंड 2021) 183 (पाकिस्तान 2012)
king kohli virat

विराट कोहली वर्सेस बाबर आजम टी20 कंपैरिजन

बाबर ने तीन शतक लगाए हैं T20 में और उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन है साउथ अफ्रीका के खिलाफ। विराट कोहली ने भी टी20 में अपना हाईएस्ट स्कोर 122* रन बनाया है 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 5 शतक लगाए हैं जबकि बाबर आजम ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग में 3 शतक लगाए हैं।

बाबर आजमविराट कोहली
मैच 102115
रंस34664008
एवरेज 41.7652.73
स्ट्राइक रेट128.56137.97
शतक 0301
अर्ध शतक3037
उच्चतम स्कोर122 (साउथ अफ्रीका 2021)122* (अफगानिस्तान 2022)

बाबर वर्सेस धोनी

जब कप्तानी की बात आती है तो निसंदेह मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है किंतु कुछ समय से पाकिस्तान के कंसिस्टेंट बल्लेबाज बाबर आजम कप्तानी में भी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और बहुत जल्द टी20 में सर्वोत्तम कप्तान बन चुके हैं। बाबर ने टी20 में बतौर कप्तान 43 मैच जीते हैं जबकि उनसे पहले अफगानिस्तान के असगर तथा इंग्लैंड के इयोन मोरगन ने 42-42 मैच अपनी कप्तानी में जीते थे। धोनी ने कुल 41 मैच अपनी कप्तानी में जीते थे जिसे बाबर आजम पहले ही तोड़ चुके हैं।

एफ ए क्यू

बाबर और विराट कोहली में से अच्छा बल्लेबाज कौन है?

बिना किसी संदेह के दोनों में से विराट कोहली ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं। किंतु बाबर के करंट फॉर्म और उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और जब वह कोहली जितने मैच खेल जाएंगे उसके बाद फैसला और आसान बन जाएगा।

विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच में कितने शतक लगाए हैं? 

टेस्ट शतक = 28
एकदिवसीय शतक = 46
टी20 शतक = 01
कुल शतक = 75
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 5 शतक भी लगाए हैं। 

बाबर आजम ने कितने अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं?

टेस्ट शतक = 09
एकदिवसीय शतक =17
टी20 शतक = 03
कुल शतक = 29
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान प्रीमियम लीग में 3 शतक लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर वर्सेस विराट कोहली कौन अच्छा बैट्समैन है?

बिना किसी संदेह के सचिन तेंदुलकर सदी के महान बल्लेबाज हैं और विराट कोहली से बेहतर हैं। हालांकि सचिन के नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड है लेकिन विराट कोहली भी 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुके हैं और फिलहाल एकमात्र खिलाड़ी  दिखते हैं जो सचिन के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

बाबर वर्सेस धोनी कौन अच्छा कैप्टन है?

निसंदेह धोनी दुनिया के सर्वोत्तम कप्तान है किंतु बाबर भी नए आयाम बुन रहे हैं। धोनी ने टी20 में कुल 41 मैच जीते हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं जबकि बाबर 43 मैच जीत पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं।

विराट कोहली वर्सेस बाबर आजम ओ डी आई शतक बताइए?

बाबर एकदिवसीय = 17 शतक।
विराट एकदिवसीय = 46 शतक।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top