बोले युवराज 2023 वर्ल्ड कप विराट रोहित के लिए जीतें ईशान और गिल

Spread the love

युवराज सिंह ने कहा शुबमन गिल और ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 कोहली और रोहित के लिए जीतना चाहिए जैसे 2011 के बैच ने सचिन तेंदुलकर के लिए किया था।

आज से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है और ठीक उससे पहले सिक्सर किंग युवराज सिंह का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अब यंगस्टर्स को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी चाहिए और जिस तरह 2011 वर्ल्ड कप में मैंने और पूरी टीम इंडिया ने मिलकर सचिन तेंदुलकर के लिए खेला था और वर्ल्ड कप जीतकर उन्हें सम्मानित किया था।

गौरतलब है कि उस समय सचिन तेंदुलकर भी वर्ल्ड कप का हिस्सा थे और भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। जबकि सचिन इस वर्ष आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

बोले युवराज 2023 वर्ल्ड कप विराट रोहित के लिए जीतें ईशान और गिल

आपको बता दूं कि 2011 वर्ल्ड कप खेलने वाले केवल 2 खिलाड़ी विराट कोहली तथा अश्विन इस 2023 के वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं जबकि हिटमैन उर्फ रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए थे। 2011 से लेकर 2023 के बीच 11 साल का लंबा अंतराल है और इस दौरान सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी और अन्य खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली हि ऐसे खिलाड़ी है जो पिछले 11 साल से लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं जबकि अश्विन टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं किंतु 2023 वर्ल्ड कप में चुने गए।

cricket ground

युवी ने सचिन के लिए वर्ल्ड कप खेला था

वर्ल्ड कप से ठीक पहले वर्ल्ड कप फीवर बढ़ाते हुए युवराज सिंह ने कहा है कि युवा खिलाड़ियों को जोश दिखाना चाहिए और उन्होंने खास तौर पर इशान किशन तथा शुबमन गिल के नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के अंदर वर्ल्ड कप जीतने की भूख तथा एक्साइटमेंट होनी चाहिए। 

युवी ने अपने बैच का जिक्र करते हुए कहा कि 2011 वर्ल्ड कप में मैने और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मिलकर महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप खेला था और उसे जीता था। इस तरह की भावना से टीम में एकता बढ़नीती है और पूरी टीम के अंदर एक जोश तथा जज्बा भर जाता है। जिससे सिर्फ 1-2 खिलाड़ियों का नहीं बल्कि पूरी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकाल कर आता है। 

फाइटर युवराज सिंह

आपको भी जरूर याद होगा 2011 वर्ल्ड कप खेलने के दौरान ही युवराज सिंह को खून की उल्टियां करते हुए देखा गया था। वह अंदर से पूरी तरह से फिट नहीं थे किंतु उन्होंने हार नहीं मानी और पूरा वर्ल्ड कप खेलते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया। उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज लेते वक्त कहा की मैंने तथा पुरी टीम इंडिया ने यह वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए खेला। सचिन तेंदुलकर का सपना था की वह एक दिन वर्ल्ड कप जीते। भले ही सपना सचिन तेंदुलकर का पूरा हुआ हो लेकिन इतिहास के पन्नों में युवराज सिंह का नाम दर्ज हो गया और 2011 वर्ल्ड कप युवराज सिंह के नाम से याद किया जाता है। 

यह भी पढ़ेंशुबमन गिल वर्सेस अर्जुन तेंदुलकर मीम्स

इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद यह पता चला कि युवराज सिंह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थेऔर उसके बाद वह क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर विदेश में अपना इलाज कराने चले गए। उनकी बीमारी का पता चलते ही पूरे भारत तथा खास तौर पर क्रिकेट फैंस के बीच युवराज सिंह के प्रति सम्मान और भी अधिक बढ़ गया। सबने युवराज सिंह के जज्बे की कदर की और उन्हें एक रियल हीरो की उपाधि देते हुए उनके जल्दी ठीक होने की गुड विशेस देने लगे। 

युवराज सिंह कैंसर जैसी घटिया तुछ बीमारी से जीत कर वापस लौटे और उसके बाद उन्होंने यू वी कैन की स्थापना की। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप संबंधित पूछे गए प्रश्न व उत्तर 

2023 वर्ल्ड कप कहां खेला जा रहा है?

भारत में।

2023 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर कौन है?

सचिन तेंदुलकर।

2023 वर्ल्ड कप में भारत क्रिकेट टीम का कप्तान कौन है?

रोहित शर्मा।

2023 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ किस भूमिका में है?

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं।

2023 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलिया में लोकप्रियता कितनी है?

2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में ना के बराबर मार्केटिंग की है और वहां किसी भी प्रकार का वर्ल्ड कप बुखार नजर नहीं आ रहा है, उनकी नाराजगी की वजह पता नहीं है।

और भी पढ़ें

क्रिकेट पर बनी मूवी के नाम टॉप 11 क्रिकेट फिल्म्स


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top