रचिन रविंद्र कौन हैं खेल आंकड़े नाम कैसे पड़ा बायोग्राफी 

Spread the love

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खेलने वाले रचिन रविंद्र भारतीय पेरेंट्स रवि तथा दीपा कृष्णामूर्ति के पुत्र हैं। रचिन का जन्म 18.11.1999 में वेलिंग्टन में हुआ था वे न्यूजीलैंड के नागरिक हैं। रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए बाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ करते हैं। 

फास्ट फॉरवर्ड – मम्मी डैडी का नाम श्री रवि कृष्णामूर्ति तथा श्रीमती दीपा कृष्णामूर्ति, नाम कैसे पड़ा: सचिन तेंदुलकर + राहुल द्रविड़ = रचिन रविंद्र, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं, जन्म स्थान वेलिंगटन न्यूजीलैंड, उम्र 23 वर्ष, शादी नहीं हुई।

भारतीय रवि कृष्णमूर्ति ने अपने पुत्र का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को जोड़कर रचिन रविंद्र रखा। अपने पुत्र का नाम रखने के लिए उन्होंने इस फार्मूले का इस्तेमाल किया “सचिन तेंदुलकर + राहुल द्रविड़” = “रचिन रविंद्र” उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सचिन को रचिन बनाया जिसमें राहुल के र को आगे जोड़ दिया इस तरह रचिन बना। उसके बाद राहुल द्रविड़ के राहुल में से र लिया तथा द्रविड़ में से द्र लिया और रविंद्र बनाया इस तरह उन्होंने पूरे नाम को जोड़कर रचिन रविंद्र बनाया। 

रचिन से पहले कुछ और भारतीय मूल के खिलाड़ियों जीतन पटेल, जीत रावत, ईश सोढ़ी आदि ने न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेला है किंतु सबसे फेमस रचिन रविंद्र बनते जा रहे हैं।  

रचिन रविंद्र कौन हैं खेल आंकड़े नाम कैसे पड़ा बायोग्राफी

रचिन रविंद्र के पेरेंट्स श्री रवि कृष्णामूर्ति तथा श्रीमती दीपा कृष्णामूर्ति ने अपने पुत्र का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को जोड़कर रखा है। रचिन के डैडी रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरु से क्रिकेट खेलते थे और सचिन तथा राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे। वर्ष 1990 में रवि ने न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया और वेलिंगटन शहर में बस गए।

कुछ समय बाद 18.11.1999 में उनके घर एक नन्हे बालक का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने और उनकी पत्नी ने बहुत सोच समझ कर अपने फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर ‘रचिन रविंद्र’ रखा। रचिन रविंद्र की शादी नहीं हुई है किंतु कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार वह फैशन डिजाइनर प्रमिला मोरार के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। 

रचिन रविंद्र के खेल कूद से जुड़े आंकड़े 

रचिन रविंद्र के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि वह एक शानदार ऑल राउंडर हैं। अपना पहला आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप खेल रहे न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन ने अपने पेरेंट्स की जन्म भूमि भारत में कदम रखते ही तहलका मचा दिया है। जी हां रचिन रविंद्र के माता-पिता का जन्म भारत में हुआ था और वह बेंगलुरु में रहते थे। पर बाद में रचिन के डैडी – मम्मी ने न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं बस गए। 

जरूर पढ़ेंरचिन रविंद्र बायोग्राफी

वर्ल्ड कप से ठीक पहले वार्म अप मैच में वर्ल्ड क्लास पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ इस नौजवान ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ओपनिंग में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए और अपनी टीम को संकट से बचाया। वार्म अप मैच के बाद वर्ल्ड कप के पहले दिन मजबूत इंग्लैंड टीम के दिग्गज गेंदबाजों को धोते हुए इन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप शतक लगाया।

रचिन रविंद्र शतक वर्ल्ड कप 2023

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय पेरेंट्स पुत्र रचिन रविंद्र ने अपने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही 100 बना दिया और अब क्रिकेट फैंस इनके बारे में जानना चाहते हैं और पूछ रहे हैं की रचिन रविंद्र कौन है, कहां का है?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप के पहले दिन खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कैप्टन टॉम लेथन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोता चला गया और बटलर तथा तथा रूट ने ही बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला, रूट ने 86 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई थी किंतु उनके 6 बल्लेबाज 40 ओवर से पहले आउट हो गए और ताकतवर बल्लेबाजी के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन ही बना सके। 

यह भी पढ़ेंसचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय

जवाब में न्यूजीलैंड ने दमदार बल्लेबाजी दिखाते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज कौन्वे 152* (121) और रचिन 123* (96) ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दि। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने मात्र 36.2 ओवर में ही 282 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। यंगस्टर रविंद्र रचिन को जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन औफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। 

रचिन रविंद्र कोच

रचिन रविंद्र का सिलेक्शन न्यू जीलैंड की टीम में वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए भी हुआ था किंतु प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन पाई। रचिन रविंद्र के कोच आंध्रप्रदेश के खातिब सईद शहाबुद्दीन रहे हैं और साथ ही उन्होंने हट हॉक्स टीम से भी खेला है। रविंद्र बताते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी बल्लेबाजी देखते हुए बड़े हुए हैं तथा अब वह उनकी तरह लंबे समय के लिए क्रिकेट में बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

पढ़ेंराहुल द्रविड़ का जीवन परिचय

संबंधित प्रश्न उत्तर 

रचिन रविंद्र माता पिता कौन हैं?

रचिन रविंद्र के पेरेंट्स श्री रवि कृष्णामूर्ति तथा श्रीमती दीपा कृष्णामूर्ति हैं।

रचिन रविंद्र कौन है?

18.11.1999 में वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड में जन्मे रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खेलने वाले वाले भारतीय पेरेंट्स के पुत्र हैं।

रचिन रविंद्र धर्म क्या है?

वे भारतीय पेरेंट्स के पुत्र पर न्यूके नागरिक हैं।

रचिन रविंद्र कहां का है? 

पेरेंट्स – भारतीय।  
सचिन रविंद्र नेशनलिटी – न्यू जीलैंड।  
जन्म – 18.11.1999 में वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड।

रचिन रविंद्र मौजूदा टीमें कौन सी हैं?

इस वक्त रचिन न्यूजीलैंड टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

और भी पढ़ें

सौरभ गांगुली का जीवन परिचय

मेरा प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली पर निबंध


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top