लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस पर मंथ बिना हॉस्टल के ₹1500 है विद हॉस्टल ₹60,000 है। इस नंबर पर 9839017111 संपर्क कर आप हॉस्टल की जानकारी ले सकते हैं।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी हॉस्टल और अकादमी की फीस मिलाकर लगभग ₹60,000 पर प्रति वर्ष है। बिना हॉस्टल के ₹1500 है किंतु एक साल की फीस एक साथ भरनी होती है अतः 18000 रुपए जमा करने होंगे। लखनऊ क्रिकेट एकेडमी कांटेक्ट नंबर फीस तथा ऐड्रेस दिया गया है।
Table of Contents
लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस पर मंथ हॉस्टल फीस एड्रेस कांटेक्ट नंबर
सुरेश रैना आरपी सिंह जैसे क्रिकेटर लखनऊ क्रिकेट अकादमी से खेल कर भारतीय क्रिकेट टीम तथा आईपीएल तक पहुंचे हैं इसलिए यह क्रिकेट अकादमी प्रसिद्ध है। जिस अकादमी से खिलाड़ी नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर पहुंच जाते हैं उस अकादमी का नाम भी बढ़ता है और फीस भी बढ़ जाती है।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस पर मंथ कितनी है? (What is Lucknow cricket academy fees per month)
क्रिकेट अकादमी की प्रतिमाह फीस ₹1500 है लेकिन अकादमी के अनुसार खिलाड़ी को 1 साल की फीस एक साथ भरनी होती है। इस तरह से लखनऊ क्रिकेट अकादमी की फीस 18000 रुपए सालाना होती है।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस फॉर क्लास 11th क्या है? (What is cricket academy Lucknow fees for class 11th)
11वीं कक्षा के लिए फीस ₹1500 प्रति महीना है परंतु पूरे साल की फीस एक साथ भरनी होती है। एक साल की फीस के लिए आपको ₹1500 x 12 महीने = ₹18000 रुपए भरने होंगे।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस हॉस्टल के साथ कितनी है? (What is Lucknow cricket academy fees with hostel)
हॉस्टल के साथ फीस ₹60,000 प्रति साल है।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी
लखनऊ क्रिकेट अकादमी एक अच्छी एकेडमी है जहां बच्चे क्रिकेट सीखते हैं। इस अकादमी में टर्फ विकेट्स तथा फ्लड लाइट्स की सुविधा है जिस वजह से रात को भी लेदर बॉल प्रैक्टिस की जा सकती है।
लखनऊ क्रिकेट अकादमी (Lucknow academy cricket) का नाम प्रसिद्ध है क्योंकि यहां से कुछ क्रिकेटर्स भारतीय टीम के लिए खेले हैं और कई सारे क्रिकेटर्स ने लखनऊ रणजी ट्रॉफी में खेला है। सुरेश रैना तथा आरपी सिंह प्रसिद्ध खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में लंबे अरसे तक खेला है।
इन दोनों ने आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेला है और इनकी वजह से लखनऊ क्रिकेट अकादमी का नाम काफी दूर तक प्रसिद्ध हुआ है। यह अकादमी अब कोई मामूली एकेडमी नहीं रही, अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है और सभी लोग यहां एडमिशन पाना चाहते हैं क्योंकि लोगों के मन में विश्वास पैदा हो चुका है कि इस अकादमी से खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक पहुंच सकते हैं।
सुरेश रैना और आरपी सिंह जैसे सफल खिलाड़ी तैयार करने के बाद एक विश्वास पैदा होता है कि लखनऊ अकादमी का इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सुख सुविधा उच्च स्तर की है जिनका इस्तेमाल कर कोई व्यक्ति अच्छी मेहनत के साथ अच्छा खिलाड़ी बन सकता है।
यही वजह है कि ज्यादातर युवा लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस जानना चाहते हैं यहां एडमिशन पाना चाहते हैं। अन्य क्रिकेट अकादमी की फीस जानिए हो सकता है इनमें से कोई आपके शहर में होगी।

इनके ज्यादातर रिव्यूज अच्छे हैं और लोग इस क्रिकेट अकादमी की लगातार तारीफ कर रहे हैं लखनऊ क्रिकेट अकादमी में हॉस्टल सुविधा भी है।
ऐसे लोग जो लखनऊ नहीं रहते हैं किंतु क्रिकेट में करियर बनाने के लिए इस अकादमी को ज्वाइन कर रहे हैं उनके लिए यह हॉस्टल काफी फायदेमंद है। हॉस्टल लखनऊ में रहने वाले अकादमी के पास रहने वाले लोग भी ज्वाइन कर सकते हैं।
एल सी एच हॉस्टल 448/240 हरदोई रोड नियर हयात मस्जिद चौक, ठाकुर गंज, राधाग्राम कॉलोनी, लखनऊ उत्तर प्रदेश 226003
एज लिमिट – 12 – 19 वर्ष
लखनऊ की क्रिकेट अकादमी के नाम एड्रेस व फोन नंबर
क्रिकेट अकादमी के नाम | फोन नंबर | एड्रेस |
लखनऊ क्रिकेट अकादमी | 9839017111 | एल सी एच हॉस्टल 448/240 हरदोई रोड नियर हयात मस्जिद |
चैंपियंस क्रिकेट अकादमी | 7383609884 | गोमती नगर, लखनऊ |
मैच पॉइंट एच क्यू | 8511893906 | नगर एक्सटेंशन मखदुमपुर, लखनऊ |
सी एस एस क्रिकेट अकादमी | 8867893552 | चिनहॉट, लखनऊ |
गोयल क्रिकेटअकादमी | 9725344518 | फैजाबाद रोड चिनहॉट, लखनऊ |
ध्रुव क्रिकेट अकादमी | 8123755035 | सेक्टर डी ,डीअलीगंज, लखनऊ |
आर्यवत क्रिकेटअकादमी | 8147735871 | ओमेक्स सिटी, लखनऊ |
निष्कर्ष – लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस पर मंथ विद हॉस्टल ₹10000 है। सुरेश रैना आरपी सिंग इसी क्रिकेट अकादमी की देन है इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ क्रिकेट अकादमी का नाम प्रसिद्ध है। इस लेख में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (Lucknow cricket academy) तथा लखनऊ की अन्य अकैडमी के नाम कांटेक्ट नंबर एड्रेस दिए गए हैं।