आईपीएल 2022 ऑक्शन डेट 30 नवंबर 2021 तय की जा चुकी है।

आईपीएल 2022  2 नयी टीम

अहमदाबाद और लखनऊ इस बार दो नयी टीमें होंगी जो आईपीएल 2022 में नज़र आने वाली हैं।

– किसी भी सूरत में तीन विदेशी खिलाडियों को रिटेन नहीं किया जा सकेगा – जबकि तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाडियों को रिटेन किया जा सकेगा

अर्थात यदि एक बार आईपीएल फ्रेंचाईज़ी द्वारा किसी खिलाडी को रिटेन नहीं किया गया तो वे बाद में भी उस खिलाडी को अपनी टीम में नहीं ले सकेंगे ऐसा पहले हुआ करता था जिसे बदल दिया गया है – आईपीएल फ्रेंचाईज़ी का बजट अस्सी करोड़ से बढाकर नब्बे करोड़ कर दिया गया है

 नो राइट टू मैच कार्ड   

आईपीएल फ्रेंचाईज़ी का बजट अस्सी (80) करोड़ से बढाकर नब्बे (90) करोड़ कर दिया गया है

IPL 2022 Released player list

– के एल राहुल (पुणे) – श्रेयस अय्यर (दिल्ली) – शिखर धवन (दिल्ली) – युजवेंद्र चहल (बेंगलौर) – दीपक चाहर (चेन्नई) – राहुल चाहर (मुंबई) – रवि अश्विन (दिल्ली) – देवदत्त पडिकल (बैंगलौर) – डेविड वार्नर (हैदराबाद) – कागिसो रबाडा (दिल्ली)