आकाश मधवाल रुड़की आईआईटी ऋषभ पंत पड़ोसी | sportsgo  

Spread the love

क्या आकाश मधवाल रुड़की आईआईटी से हैं? क्या आकाश मधवाल ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं? इन सभी सवालों के जवाब के साथ हाजिर है आकाश मधवाल का निजी जीवन, पहले कोच के बारे में जानकारी तथा प्रोफेशनल करियर। 

आकाश मधवाल रुड़की आईआईटी ऋषभ पंत पड़ोसी  

ऋषभ पंत ने पूरे रुड़की शहर का नाम रोशन किया है और आईआईटी के अलावा रुड़की को ऋषभ पंत की वजह से भी जाना जाता है। आईआईटी देश भर में एक सर्वोच्च संस्था है जिसकी अलग-अलग शाखाएं अलग-अलग राज्यों में है। आईआईटी रुड़की की स्थापना 1947 में हुई थी और साल 2002 में इसे आईआईटी की मान्यता मिली थी। भारत के अलग-अलग राज्यों में इस समय कुल 23 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) हैं, उनमें से एक उत्तराखंड के रुड़की शहर में है।  

ऋषभ पंत और आकाश मधवाल आईआईटी रुड़की से नहीं है और ना उन्होंने किसी भी प्रकार की पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IIT) से की है। आकाश ने अपनी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से की है और ग्रेजुएशन 2016 में कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की से की है।

आकाश मधवाल ऋषभ पंत पड़ोसी नहीं 

हालांकि ऋषभ पंत और आकाश मधवाल दोनों एक ही शहर रुड़की के रहने वाले हैं किंतु दोनों कभी भी एक दूसरे के पड़ोसी नहीं रहे। ऋषभ पंत रुड़की काफी वर्ष पहले छोड़ चुके हैं वह इस समय दिल्ली में सपरिवार रहते हैं जबकि आकाश मधवाल रुड़की में ही अपने परिवार सहित रहते हैं। ऋषभ पंत रुड़की के भुचडि अशोकनगर क्षेत्र में रहते थे जबकि आकाश ढंडेरा फाटक क्षेत्र के रहने वाले हैं। 

आकाश ऋषभ के एक ही कोच 

रुड़की एक छोटा शहर है जहां पर ज्यादा क्रिकेट अकादमी नहीं है। क्रिकेटर बनने से पहले और किसी भी प्रकार का डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से पहले अपने शुरुआती दिनों में पंत और आकाश दोनों ने एक ही कोच अवतार सिंह से ट्रेनिंग ली है। अवतार सिंह वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के कोच हैं यह अकादमी रुड़की में रीना रोड पर स्थित है। मिलिट्री हॉस्पिटल के चौराहे से दिल्ली रोड पर चलने पर बाइक से 15-20 मिनट का सफर तय कर इस कोचिंग तक पहुंचा जा सकता है।  

इन दोनों खिलाड़ियों ने कम उम्र में अवतार सिंह से कोचिंग ली थी, क्रिकेट कोचिंग का अनुभव पहली बार लिया था। उसके बाद प्रोफेशनल लेवल क्रिकेट खेलने के दौरान ऋषभ के कोच तारक सिन्हा तथा आकाश के कोच वसीम जाफर एवं मनीष झा बने थे।

आकाश मधवाल क्रिकेट करियर 

उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग लेने लगे। वर्ष 2018 में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसी एफीलिएशन केअंतर्गत क्रिकेट ट्रायल कराया गया और उस ट्रायल में आकाश मधवाल ने भाग लेते हुए क्रिकेट में अपनी एंट्री का रास्ता खोला। 

आकाश एक तेज गेंदबाज हैं और अपनी परफेक्ट यॉर्कर बॉल के लिए जाने जाते हैं कई बार उनमें बुमराह की छवि भी देखी जाती है। उन्होंने अपना पहला T20 मैच 8 नवंबर 2019-20 उत्तराखंड सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से किया। वर्ष 2019-20 रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच खेला। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए के सभी 2021 को होने हैं अपना लिस्ट ए क्रिकेट खेला। 2023 डोमेस्टिक सीजन के बाद उन्हें उत्तराखंड T20 क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया। 

  • लिस्ट ए क्रिकेट – विजय हजारे ट्रॉफी।
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट – रणजी ट्रॉफी। 
  • डोमेस्टिक T20 क्रिकेट – सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी।

आकाश मधवाल आईपीएल 2024 

रुड़की खिलाड़ी आकाश मधवाल का साल 2023 में आईपीएल में सिलेक्शन हुआ था। उन्हें मुंबई इंडियन ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और आईपीएल 2024 में भी वे मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। आकाश मधवाल आईपीएल 2024 प्राइस भी 20 लाख रुपए है। 

इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ एमिनेटर मुकाबले में मात्र पांच रन देकर 5 विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया था। 

वर्ष 2019 में उत्तराखंड के पूर्व हेड कोच व फॉर्मर किक्रेटर वसीम जाफर की नजर आकाश पर पड़ी। इस समय उत्तराखंड के करंट हेड कोच मनीष झा ने भी इस खिलाड़ी को देखा और दोनों ने आकाश को रेड बॉल से प्रेक्टिस करने को कहा। वसीम जाफर ने आकाश को उत्तराखंड स्टेट टीम में मौका दिया और मनीष झा की निगरानी मेंउनके प्रदर्शन में और ज्यादा निखार आया। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top