आकाश मधवाल ऋषभ पंत कोच अवतार सिंह रुड़की 

Spread the love

रुड़की उत्तराखंड का छोटा सा शहर है लेकिन यहां से दो खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी जगह बनाई है। आपने ऋषभ पंत का नाम तो जरुर सुना होगा क्योंकि वह पिछले कई सालों से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और आईपीएल में भी खेलते रहे हैं। क्या आप जानते हैं ऋषभ पंत और आकाश मधवाल दोनों खिलाड़ियों को एक ही कोच ने ट्रेन किया है जिनका नाम अवतार सिंह है। आज मैं आपको कोच अवतार सिंह के बारे में, आकाश मधवाल के बारे में तथा रुड़की शहर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहा हूं। 

आकाश मधवाल ऋषभ पंत कोच अवतार सिंह रुड़की 

ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी रुड़की से आईपीएल में चयनित हुए जिनका नाम आकाश मधवाल है। रुड़की उत्तराखंड में एक छोटा सा शहर है जो हरिद्वार से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक छोटा सा शांत शहर है जहां एक अव्यवस्थित बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन है। 

वैसे तो रुड़की शहर आईआईटी के लिए जाना जाता है और रुड़की आईआईटी भारत के सबसे पुराने आईआईटी में से एक है। पिछले कुछ समय से इस शहर को क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम की वजह से जाना जाने लगा है सबसे पहले ऋषभ पंत की वजह से रुड़की को लोकप्रियता मिली। साल 2023 में एक और खिलाड़ी आकाश मधवाल का आईपीएल में सिलेक्शन होने की वजह से रुड़की को फिर से लोकप्रियता मिली। 

आकाश मधवाल कोच अवतार सिंह असीम जफर मनीष झा

ऋषभ पंत के कोच के रूप में तारक सिन्हा का नाम सामने आता है। आकाश मधवाल के कोच के रूप में ज्यादातर लोग मनीष झा और वसीम जाफर को जानते हैं। मनीष झा उत्तराखंड क्रिकेट के हेड कोच हैं और वसीम जाफर 2018 में उत्तराखंड क्रिकेट के हेड कोच रह चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी भारत अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं इसलिए उनके नाम आपने जरूर सुने होंगे। ज्यादा लोगों को नहीं पता है पर आकाश मधवाल और ऋषभ पंत के शुरुआती कोच अवतार सिंह रहे हैं। आईए जानते हैं अवतार सिंह कौन है?

अवतार सिंह

पंजाब के अवतार सिंह रुड़की शहर में रहने वाले एक साधारण नागरिक हैं। अब वह पंजाब में नहीं रहते कई वर्ष पहले वह रुड़की में आए थे और इसी शहर में बस गए। कोच अवतार सिंह पहले स्कूल में कोचिंग दिया करते थे, स्कूल से मैदान किराए पर लेकर वह उसमें क्रिकेट कोचिंग दिया करते थे। उन्होंने रुड़की आईआईटी मैदान पर भी कुछ समय तक कोचिंग कराई थी। 

इस समय अवतार सिंह वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के कोच हैं यह अकादमी रुड़की के रीना रोड पर स्थित है। हालांकि, यहां एकेडमी उनकी खुद की नहीं है लेकिन लोग इसे सरदार जी की अकादमी के नाम से ही जानते हैं। वीर शौर्य एकेडमी के मालिक दिल्ली रोड पर पूरा हुंडई शोरूम के सामने 61 नंबर बंगले में रहते हैं और उनका कांटेक्ट नंबर 09897439394 है। उनका एक बेटा है जिसका नाम शौर्य है जिसके नाम पर अकादमी का नाम रखा गया है। शौर्य इस वक्त दिल्ली में डिजिटल मार्केटिंग जॉब कर रहे हैं और कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं। 

आकाश मधवाल रुड़की

आकाश मधवाल का जन्म 25 नवंबर 1993 को उत्तराखंड के रुड़की शहर में हुआ था। मधवाल अल्मोड़ा जिले के डूंगरा गांव के रहने वाले हैं उनके डैडी घनानंद के एमइएस विंग ऑफ आर्मी में जॉब करने की वजह से वे 30 साल पहले रुड़की शहर में सेटल हुए थे।  

आकाश मधवाल आईआईटी रुड़की से नहीं बल्कि अपनी स्कूली शिक्षा रुड़की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ग्रहण की तथा साल 2016 में कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की।

आकाश मधवाल आईपीएल टीम 

2023 मेंआकाश मधवाल ने पहली बार आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए गुजरात सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में पांच रन देखकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का का खिताब हासिल किया। मुंबई इंडियंस नेआकाश को 20 लख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और 2024 में भी मुंबई इंडियन द्वारा उन्हें 20 लख रुपए दिए गए। 

अच्छी यॉर्कर्स की वजह से मधवाल में बुमराह की छवि देखी जाने लगी। उनके  शुरुआती दौर में भूतपूर्व उत्तराखंड हेड कोच वसीम जाफर तथा वर्तमान कोच मनीष झा ने उन्हें रेड बॉल से प्रेक्टिस करने की सलाह दी थी।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top