बीपीएड रिक्ति प्रतिवर्ष भारत के कई यूनिवर्सिटी में निकलती है। बीपीएड करने के बाद आप किसी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फास्ट फॉरवार्ड – बीपीएड के लिए योग्यता ग्रेजुएशन है, स्कूल में खेल शिक्षक नौकरी।
Table of Contents
बीपीएड के लिए योग्यता तथा खेल शिक्षक नौकरी
बीपीएड करने का फायदा यह होता है की इसके बाद व्यक्ति स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के जॉब के लिए आवेदन कर सकता है। बीपीएड 2 साल का होता है जो ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है, यह एक स्पोर्ट्स डिग्री होती है और उसके बाद 3 साल का एमपीएड किया जा सकता है। बीपीएड के लिए योग्यता ग्रेजुएशन है और कोई व्यक्ति ग्रेजुएशन करने के बाद ही बीपीएड के लिए आवेदन कर सकता है।
यदि आपने खेल में करियर बनाने का मन बना लिया है, खास तौर पर स्कूल में खेल शिक्षक बनने के इच्छुक हैं तो ऐसे व्यक्तियों को प्लेन ग्रेजुएशन करने के बजाय बीपीएस से ग्रेजुएशन करना चाहिए। बीपीएस खेल संबंधित होता है जिसमें खेल की पढ़ाई कराई जाती है। बीपीएस करने का फायदा यह होता है कि बीपीएड का पेपर निकालना आसान हो जाता है क्योंकि बीपीएस में भी खेल संबंधित प्रैक्टिकल तथा थियोरेटिकल पढ़ाई होती है और कुछ हद तक बीपीएड का सिलेबस भी कवर होता है।
यह जरूरी नहीं की बीपीएस छात्र ही बीपीएड के लिए योग्य हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने किसी भी सब्जेक्ट जैसे हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ्स, इकोनॉमिक्स या हिस्ट्री से बीए या बीएससी किया है वे भी बीपीएड के लिए एलिजिबल हैं।
चाहे आपने ग्रेजुएशन खेल से किया हो या फिर अन्य सब्जेक्ट से आप ग्रेजुएशन के बाद बीपीएड के लिए एलिजिबल हैं।
बीपीएड के फॉर्म कब भरे जाएंगे
बीपीएड फार्म प्रतिवर्ष भरे जाते हैं। वैसे तो कई सारी यूनिवर्सिटी बीपीएड करवाती है किंतु आपको उनकी मान्यता चेक कर लेनी चाहिए। हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी बीपीएड-एमपीएड दोनों करवाता है। बीपीएड के फॉर्म प्रतिवर्ष जनवरी-फरवरी में भरे जाते हैं और पेपर मार्च-अप्रैल तक हो जाते हैं। डेट आगे पीछे भी हो सकती है इसलिए गुरुकुल कांगड़ी ऑफिस जाकर कंफर्म करें।
बीपीएड कहां से करें
वैसे तो कई सारे बीपीएड कॉलेज आपको मिल जाएंगे पर थोड़ी तहकीकात करें और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही बीपीएड करें। उत्तराखंड के हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है जहां से कोई भी बीपीएड कर सकता है।
यह जरूरी नहीं की आप उत्तराखंड के नागरिक हो या हरिद्वार जिले के रहने वाले हो। आप लखनऊ, दिल्ली, मुंबई कर्नाटक या भारत के किसी भी राज्य से आते हैं तो भी आप भी आप गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीपीएड करने के लिए एलिजिबल हैं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से बीपीएड करने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है और उसके बाद मेरिट के आधार पर छात्र का सिलेक्शन होता है।
पढ़िए – फिजिकल एजुकेशन टीचर जॉब कैसे और कहां पाए
बीपीएड करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी
बीपीएड करने के बाद आप खेल शिक्षक की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिवर्ष केंद्रीय विद्यालय स्कूल में सरकारी खेल शिक्षक की भर्ती आती है जिसके फॉर्म भरने का मौका बीपीएड करने के बाद मिलता है। इसी प्रकार आर्मी स्कूल में भी खेल सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रति वर्ष आती है और यहां भी आवेदन करने का मौका बीपीएड करने के बाद ही मिलता है।
सरकारी खेल शिक्षक भर्ती के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी पीटीआई की वैकेंसी हर साल आती रहती है और इन प्राइवेट स्कूलों में भी अप्लाई करने का मौका मिलता है। केंद्रीय विद्यालय तथा आर्मी स्कूलों में 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट टीचर की भर्ती भी आती है जिसकी सैलरी सरकारी ग्रेड अनुसार अच्छी मिल जाती है। यहां भी आप खेल शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्टर स्कूल में अप्लाई करने पर भी काम ना बने तो कुछ खेल कंपनियों में आप अप्लाई कर सकते हैं। यह कंपनियां स्कूलों तथा अलग-अलग जगह पर खेल शिक्षक की वैकेंसी निकालति हैं। डैडी 100 स्पोर्ट्स एक ऐसी ही स्पोर्ट्स कंपनी है जो पिछले कुछ समय से तेजी से उभर कर सामने आई है, फिलहाल यह कंपनी उत्तराखंड में सक्रिय है।
प्रश्न उत्तर
बीपीएड क्या होता है?
बीपीएड का फुलफॉर्म बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन है, यह खेल शिक्षक की पढ़ाई होती है। जिसे पूरा करने के बाद कोई व्यक्ति खेल शिक्षक के पद के लिए स्कूल तथा स्पोर्ट्स कंपनी में आवेदन कर सकता है।
ग्रेजुएशन के बाद बीपीएड कैसे करें?
ग्रेजुएशन के बाद आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी जैसे बीपीएड कॉलेज में दाखिला लेना होगा।
एमपीएड कब कर सकते हैं?
बीपीएड के बाद ही कोई व्यक्ति एमपीएड कर सकता है।
मैं क्रिकेट कोच कैसे बनूं?
पहले बीपीएड करें उसके बाद स्कूलों में क्रिकेट कोच पद के लिए आवेदन करें। आप डैडी100 स्पोर्ट्स कंपनी में भी क्रिकेट कोच के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महिला खेल शिक्षक कैसे बने?
फीमेल स्पोर्ट्स टीचर बनने के लिए आपको बीपीएड करना होगा और उसके बाद स्कूल में महिला खेल शिक्षक के पद के लिए आवेदन करना होगा।
खेल शिक्षक कैसे बनें?
सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्तयूनिवर्सिटी से बीपीएड करें उसके बाद बीपीएड भर्ती ताजा खबर पर ध्यान रखें और देखें किस स्कूल में वैकेंसी आई है वहां अप्लाई करें।
बीपीएड के लिए क्या योग्यता चाहिए?
ग्रेजुएशन करने के बाद बीपीएड किया जा सकता है। फिर चाहे अपने प्लेन ग्रेजुएशन यानी बीए, बीएससी किया हो या खेल संबंधित ग्रेजुएशन यानी बीपीएस किया हो।
यह भी पढ़ें
एमपीएड बीपीएड कहां से करें सस्ते में