जो लोग खेल में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें बीपीएड करना चाहिए किंतु अधिकतर लोगों को पता नहीं है कि बीपीएड कहां से करें सस्ते में। एडमिशन लेने से पहले यूनिवर्सिटी की मान्यता जरूर चेक करें आज आपको पता चलेगा भारत वर्ष में एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी के बारे में जहां से आप बीपीएड कर सकते हैं।
आप बीपीएड जहां से भी करें यह जरूर पता करें कि उस यूनिवर्सिटी को मान्यता प्राप्त है या नहीं?
बीपीएड का अर्थ बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन होता है और यह ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है। खेल शिक्षा में अच्छी पकड़ बनाने के लिए प्लेन ग्रेजुएशन करने के बदले बीपीएस से ग्रेजुएशन करना चाहिए।
बीपीएस खेल की एक पढ़ाई है जैसे बीपीएड है एमपीएड है उसी प्रकार बीपीएस बेसिक लेवल खेल एजुकेशन है। ग्रेजुएशन करने के बाद बीपीएड करना चाहिए यह 2 साल का होता है। बीपीएड के बाद 3 साल का एमपीएड होता है यानी मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन।
भारत में कुछ यूनिवर्सिटी जैसी है जहां से आप खेल की शिक्षा हासिल कर सकते हैं जैसे लखनऊ यूनिवर्सिटी तथा गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी। आज हम बात करेंगे गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के बारे में और मैं आपको गुरुकुल कांगड़ी की फीस से लेकर ऐड्रेस और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा।
Table of Contents
एमपीएड बीपीएड कहां से करें सस्ते में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय फीस
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीपीएड करने का फायदा यहां है कि यहां थ्योरी तथा प्रैक्टिकल दोनों अच्छे शिक्षकों द्वारा कराए जाते हैं। गुरुकुल कांगड़ी को सरकारी मान्यता प्राप्त है इसलिए यहां पर फीस भी बाकी यूनिवर्सिटी की तुलना में काफी कम है। गुरुकुल में बीपीएड में दाखिला पाने के लिए पहले बीपीएड के फॉर्म भरे जाते हैं और उसके बाद पेपर क्लियर करना होता है। पेपर आसान आता है किंतु पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है उसके बाद ही आप यहां पेपर देने के लिए एलिजिबल होते हैं।
गुरुकुल से बीपीएड करने पर लगभग ₹50000 फीस देनी होती है यह फीस 2 साल की होती हैऔर फीस को कुछ हिस्सों में डिवाइड किया जाता है। पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की आधि फीस माफ हो जाती है जो कि उन्हें शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वापस मिल जाती है।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय बीपीएड एमपीएड
यदि आप हरिद्वार के नजदीक रहते हैं और बीपीएड या एमपीएड करना चाह रहे हैं तो गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार एक अच्छा ऑप्शन है।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय खुलने बंद होने का समय तथा छुट्टियां
संडे तथा सभी सरकारी छुट्टियों में यहां परिसर बंद रहता है अतः इंक्वारी करने के मकसद से जब भी जाए तो वर्किंग डेज में जाएं। गुरुकुल कांगड़ी ऑफिस खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से तथा यह शाम के 4 से 5 बजे तक खुला रहता है, किंतु जरूरी इंक्वारी दोपहर 2:00 बजे से पहले ही कर लें।
गुरुकुल कांगड़ी के पास सस्ते कमरे
यदि आप हरिद्वार के रहने वाले नहीं है और बाहर से यहां रहने आए हैं तो रहने के लिए कमरा लेना होगा। अगर आपने मन बना ही लिया है कि आपको गुरुकुल कांगड़ी से बीपीएड या एमपीएड की शिक्षा उत्तीर्ण करनी है तो अब आपको सस्ते कमरे भी ढूंढने होंगे।
गुरुकुल कांगड़ी के पीछे की ओर एक छोटी सी कॉलोनी पड़ती है जिसका नाम है जगजीतपुर। जगजीतपुर में सस्ते कमरे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और अच्छी बात यह है कि यहां से आप अपनी शिक्षास्थल के नजदीक होते हैं। अधिकतर युवा जो गुरुकुल कांगड़ी पढ़ने आते हैं वह इसी क्षेत्र में रहते हैं यहां कमरों का किराया ₹2000 से ₹2500 तक है जो कि आज की डेट में काफी सस्ता है।
पढ़िए – स्कूल में क्रिकेट कोच कैसे बने
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार
हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पारंपरिक शिक्षा के लिए फेमस है। यह बेहद पुराना परिसर है जहां से विद्यार्थी खेल तथा अन्य प्रकार की शिक्षा हासिल कर सकता है। यहां बीएससी, एमएससी तथा योग शिक्षाएं भी उपलब्ध हैं।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का क्षेत्रफल कई किलोमीटर में फैला है यह बेहद बड़ा विश्वविद्यालय है। यहां हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, व्यायामशाला, स्क्वैश कोर्ट, योग शाला, लॉन टेनिस कोर्ट, कबड्डी मैदान तथा दौड़ भाग के लिए मैदान उपलब्ध है।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार एड्रेस
खेल की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में पड़ता है। रुड़की से हरिद्वार की ओर जाने पर ज्वालापुर क्रॉस करने के बाद हरिद्वार की ओर बढ़ते समय सिंह द्वारा से लगभग 500 मीटर पहले गुरुकुल कांगड़ी का मैदान पड़ता है। यहां मैदान हाईवे से गुजरते वक्त देखा जा सकता है। काफी बड़ा क्षेत्रफल होने के कारण इस यूनिवर्सिटी के कई सारे गेट हैं जिनमें से किसी भी गेट से प्रवेश करने की अनुमति है।
पढ़िए – फिजिकल एजुकेशन टीचर जॉब्स कैसे और कहां पाए