दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के बारे में, उनकी निजि जिंदगी तथा आईपीएल करियर के बारे में।
Table of Contents
डेविड वार्नर का जीवन परिचय आईपीएल करियर
वार्नर का पूरा नाम डेविड वार्नर है वे ऑस्टेलिया की क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी हैं और IPL में सन राइसस हैदराबाद के सफलतम कप्तान भी रहे हैं। वार्नर एक खब्बू बल्लेबाज़ हैं यानि की लेफ्ट हैंड बैटिंग करते हैं और हाल ही में ICC ने वार्नर की ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे उन्होंने बेहद सारी बंदूके पकड़ी हुई थी रजनीकांत की मूवी रोबोट की तरह। दोस्तों आपको बता दूँ की यह तस्वीर इसलिए शेयर की गई थी ताकि ICC उन्हें बधाई दे सके IPL में सबसे ज़्यादा (50) अर्धशतक बनाने के लिए।
निजी जिंदगी
डेविड वार्नर ऐज – 37 साल।
डेट ऑफ़ बर्थ 27 अक्टूबर 1986 है।
हाइट – 170 सेंटीमीटर।
माताजी का नाम – शेइला वार्नर।
वार्नर वाइफ नेम – कैंडिस वार्नर।
वाइफ ऐज – 36 साल (13.03.1985), लम्बाई 170 सेंटीमीटर।
डेविड वॉर्नर जीवनी संक्षेप में
डेविड वार्नर का जन्म पधिन्गटन में हुआ जो की ईस्ट सिडनी में पड़ता है। जब वार्नर महज़ 13 साल के थे तो उनके कोच ने उन्हें राइट हैंड बल्लेबाज़ी करने को कहा क्योंकि वे हवा में लगातार बोल मार रहे थे। लेकिन उनकी मदर शीला वार्नर ने उन्हें वापस राइट हैंड बैटिंग के लिए बोला और डेविड वार्नर ने सिडनी कोस्टल क्रिकेट क्लब के लिए खब्बू बल्लेबाज़ी करते हुए अंडर 16 का रन स्कोरिंग तोड़ डाला। वार्नर ने पढाई मेट्रविले पब्लिक स्कूल और रैंडविक बॉयज हाई स्कूल से की।
डेविड वार्नर आईपीएल करियर
डेविड वार्नर ने आईपीएल में सन राइसेस हैदराबाद के लिए जो किया है शायद ही किसी और ने किया हो वे हमेशा एक अच्छे कप्तान साबित हुए वे 3 बार से ज़्यादा ऑरेंज कैप विनर रहे हैं और हाल ही में आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50 बनाने वाले खिलाडी भी बन चुके हैं। वार्नर पहला डोमेस्टिक हंड्रेड – 29 नवंबर 2008,165* न्यू साउथ वेल्स के लिए तस्मानिया के विरुद्ध हर्स्टविले ओवल सिड्नी में।
एफ ए क्यू
डेविड वॉर्नर कौन है?
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज है।
डेविड वार्नर की वाइफ का क्या नाम है ?
वार्नर की वाइफ का नाम कैंडिस वार्नर है।
डेविड वॉर्नर किस देश के रहने वाले हैं?
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं।
डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी शैली बताइए?
डेविड वार्नर वॉर्नर बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज है
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए किस नंबर पर बल्लेबाजी किया करते थे?
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अधिकतर पहले और दूसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं आए हैं।
डेविड वार्नर आईपीएल में किस टीम के सदस्य हैं?
डेविड वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते आए हैं, 2022 में 13, 14 फरवरी को आईपीएल ऑक्शन के दौरान पता चलेगा कि डेविड वॉर्नर इस वर्ष किस आईपीएल टीम के लिए खेलते हैं।
और भी पढ़ें