क्रिकेट बैट कितने का आता है कौन सा बैट खरीदें | sportsgo

Spread the love

क्या आप जानते हैं भारत में क्रिकेट बैट कितने रुपए का मिलता है? कौन सा बेट खरीदना चाहिए जो लंबे समय तक चले। क्रिकेट बैट किससे बनता है, कहां से खरीदने पर सस्ता मिलता है और इसकी आदर्श ऊंचाई-लंबाई चौड़ाई कितनी होनी चाहिए। एक आदर्श क्रिकेट बैट का वजन कितना होता इन सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आज के लेख में दिए गए हैं।

क्रिकेट बैट कितने का आता है, हल्का भारी, पतले हैंडल वाला, मोटे हैंडल वाला, लंबा-छोटा बैट, कौन सा बैट खरीदें यह सब आज के इस लेख में विस्तार से समझाया गया है।

फास्ट फॉरवार्ड – क्रिकेट बैट की कीमत प्राइस ₹150 से ₹1000 (टेनिस बैट), ₹1000, ₹2500 से ₹15000, ₹25,000 (लेदर बैट) और अधिक। 

क्रिकेट बैट 

क्रिकेट बैट को हिंदी में बल्ला कहते हैं यह लकड़ी से बना होता है। क्रिकेट में बल्ला और गेंद मुख्य सामग्री होती है जिनके बगैर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो क्या गली क्रिकेट खेलना भी मुमकिन नहीं है। 

राष्ट्रीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी के पास अपना पर्सनल बैट होता है फिर चाहे वह गेंदबाज ही क्यों ना हो। जबकि गली क्रिकेट में और छोटे-मोटे टूर्नामेंट में एक ही बैट से कई सारे खिलाड़ी खेलते हैं। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप बैट खरीदें तो अच्छा खरीदें और अच्छा बैट खरीदने के लिए न सिर्फ विश्वसनीय सोर्स से खरीदना जरूरी है बल्कि खरीदते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है जैसे वजन, लंबाई, हैंडल। 

क्रिकेट बैट कितने का आता है कौन सा बैट खरीदें

क्रिकेट बैट की कीमत निर्भर करती है कि वह किस लकड़ी से बना है। लेदर बॉल या कॉस्को बॉल से खेलने के लिए बना है। कॉस्को का टेनिस बॉल क्रिकेट बैट की कीमत लेदर बॉल क्रिकेट बैट से काफी कम होती है जहां टेनिस क्रिकेट बैट की कीमत 150 रुपए से शुरू होती है वही लेदर बैट की कीमत लगभग ₹1000 से शुरू होती है।

लेदर के बल्ले 1000 रुपए – 25,000 रुपए तक के भी मिलते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के पास 50,000 रुपए से 1 लाख रुपए का बल्ला भी होता है। एक अच्छा टेनिस क्रिकेट बैट ₹500 तक मिल जाता है जबकि एक अच्छे लेदर बैट के लिए खिलाड़ी को ₹2500 तक खर्च करने पडते हैं।    

कश्मीरविलो की तुलना में इंग्लिशविलो के बैट ज्यादा अच्छे होते हैं जिन्हें ज्यादातर खिलाड़ी खरीदना पसंद करते हैं।

क्रिकेट बैट की कीमत

  • टेनिस क्रिकेट बैट की कीमत – ₹150 से ₹1000, 500 से 700 रुपए में अच्छे बैट मिल जाते हैं   
  • लेदर बॉल क्रिकेट बैट की कीमत – ₹1000 से ₹15000, ₹25,000 और अधिक। 

इस पढ़ेंक्रिकेट किट कितने की है प्राइस

क्रिकेट बैट सस्ते में कहां से खरीदें

कई सारी वेबसाइट्स ऑनलाइन क्रिकेट बैट सेल करती हैं किंतु दिल्ली के सदर बाजार में क्रिकेट बैट होलसेल रेट में मिलते हैं पर वहां आपको थोक के भाव खरीदने होंगे यानी 25 से 100 बैट एक साथ। 

क्रिकेट बैट खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

महत्वपूर्ण बातें जैसे बल्ले का वजन कितना है, हैंडल लंबा है या छोटा, बल्ले का वजन ऊपरी हिस्से में है, मिडिल में है या निचले हिस्से में उसके हैंडल की लंबाई तथा मोटाइ कितनी है। 

चलिए इन सब पहलुओं को एक-एक कर समझते हैं: कुछ महत्वपूर्ण टेक्निकल पॉइंट्स है जो मैं अपने अनुभव के आधार पर आप लोगों को समझा रहा हूं अतः ध्यान से पढ़ें। संतुष्ट न होने पर कमेंट कर अपनी असंतुष्टि का कारण जरूर बताएं ताकि मैं उसे पर विचार कर सकूं।

क्रिकेट बैट हैंडल 

बल्ले खरीदते वक्त आपने देखा होगा कुछ के हैंडल मोटे होते हैं तथा कुछ के पतले होते हैं अब सवाल यह है कि आप किस तरह के हैंडल वाले बैट को सेलेक्ट करें। टेक्निकल पॉइंट्स को नीचे समझाया गया है ध्यान से पढ़ें। 

पतले हैंडल के बल्ले 

जिन लोगों के हाथ छोटे होते हैं यानी उनकी मुट्ठी का आकार ज्यादा नहीं होता ऐसे लोगों को पतले हैंडल वाले बैट खरीदने चाहिए क्योंकि इन लोगों के लिए पतले हैंडल के बेट को ग्रिप करना आसान होता है। 

खासतौर पर टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने के दौरान समस्या देखी गई है कि मोटे हैंडल के बैट खरीदने पर छोटी मुट्ठी वाले लोगों को उसे ग्रिप करने में मुश्किल होती है जिससे प्रदर्शन में गिरावट आती है। मोटा हैंडल उनके हाथ में पूरा फिट नहीं आता है।

मोटे हैंडल के बल्ले 

जिन लोगों के हाथ बड़े होते हैं अर्थात हाथ बंद करने पर उनकी मुट्ठी बड़ी होती है उन लोगों को मोटे हैंडल के बल्ले खरीदने चाहिए क्योंकि वै इसे आसानी से ग्रिप कर पाते हैं। 

बल्ले का वजन

बल्ले का वजन काफी ज्यादा मायने रखता है और एक आदर्श बल्ले का वजन  2 पोंड 8 आंउस से लेकर 3 पाउंड होना चाहिए। 

दुकान में बल्ले का वजन कैसे चेक करें 

दुकान में जाएं और बल्ले को हवा में सीधे खेलने के बजाय स्क्वायर कट खेलने का अभ्यास करें। इससे आपको बल्ले का सही वजन अनुमान लगाने में आसानी होगी। बल्ले को हवा में सीधे खेलने से वजन हल्का लगता है जबकि स्क्वायर कट खेलते वक्त वजन भारी लगता है। 

बल्ले का वजन कहां पर होता है 

बल्ले का वजन 3 हिस्सों में डिवाइड होता है। कुछ बल्लों का वजन बॉटम यानी निचले हिस्से में होता है उसका वजन हैंडल से नीचे यानी ऊपरी हिस्से में होता है तथा कुछ का वजन मिडिल में होता है। इन सब बल्लों के अपने  फायदे हैं हालांकि ज्यादातर बल्लों का वेट निचले हिस्से में होता है और निचले हिस्से के वजन वाले बल्ले ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।  

लंबे बैट खरीदे या छोटे बैट  

क्रिकेट बैट की न्यूनतम लंबाई  96.52 सेंटीमीटर यानी 38 इंच होनी ही चाहिए। ज्यादा लंबे बैट खरीदने से यॉर्कर बाल खेलने में जरूर आसानी होती है किंतु लॉफ्टेड शॉट खेलते समय कई बार बल्ला जमीन पर लगता है।

भारी बैट खरीदें या हल्का बैट 

एक समय था जब भारी बैट से शॉट खेलने पर गेंद अधिक दूरी तक जाती थी किंतु अब हल्के बैट इस तरह बनाए जा रहे हैं कि उनसे शॉट खेलने पर गेंद काफी दूर जा रही है। हालांकि भारी बैठ से खेलने पर टाइमिंग करना आसान होता हैजबकिहल्के बैठ को स्विंग करना आसान होता है इसलिए हल्के बैट का इस्तेमालकई खिलाड़ी आखिरी ओवर में पावर रेटिंग के लिए करते हैं।

हालांकि कुछ खिलाड़ी हैआखिरी ओवर में थोड़ा भारी बैट को चुनते हैं ताकि टाइमिंग खराब होने पर भी गेंद बाउंड्री के बाहर जा सके। यह हर खिलाड़ी के इंडिविजुअल शारीरिक बल पर भी निर्भर करता है। 

क्रिकेट बेट की लंबाई चौड़ाई वजन 

एक आदर्श क्रिकेट बेट की लंबाई 96.52 सेंटीमीटर/ 38 इंच/ 965 मिलीमीटर होती है। इसकी चौड़ाई 4.25 इंच यानी 108 मिलीमीटर से चौड़ी नहीं होनी चाहिए। बल्ले का वजन 2 पोंड 8 आंउस से लेकर 3 पाउंड के बीच होना चाहिए। 

यह क्रिकेट का मुख्य सामान है जिसके बगेर क्रिकेट खेलना नामुमकिन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो सभी सामान का होना अनिवार्य है किंतु गली क्रिकेट या घर पर खेलने के लिए बैट का होना हर हाल में अनिवार्य है। 

बैट खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि किस तरह का बैट खरीदें जिसे आप आसानी से उठा सकें ग्रप कर कर सकें।

क्रिकेट बैट किस लकड़ी से बनते हैं 

इंग्लिश विलो तथा कश्मीर विलो इन दो लड़कियों से ज्यादातर क्रिकेट बैट बनते हैं और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं।

कुछ सालों से कश्मीर विलो बैट की तुलना में इंग्लिश विलो बैट ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और उनकी कीमत भी सभी वर्गों के लिए उपलब्ध है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top