क्रिकेट किट कितने की है प्राइस व सामान लिस्ट | sportsgo

Spread the love

आज हम जानेंगे की क्रिकेट किट कितने की है प्राइस जरूरी सामान और क्रिकेट किट में क्या-क्या होता है। 

क्रिकेट किट कितने की है प्राइस व सामान लिस्ट

एक साधारण क्रिकेट किट की कीमत ₹7000 से ₹10000 के बीच होती है। जिस किट में ब्रांडेड सामान होता है उस किट की कीमत साधारण किट से अधिक होती है। एक अच्छी क्रिकेट किट की कीमत ₹10,000 से ₹20,000 के बीच होती है तथा ₹25,000 में एक शानदार क्रिकेट किट खरीदी जा सकती है। 

एक अच्छे लेदर बैट की कीमत ₹2000 से शुरू होती है और ₹5000 – ₹7000 के बीच में एक शानदार लेदर बैट खरीदा जा सकता है। लेदर बैट अलग से खरीदने पर क्रिकेट किट की कीमत और कम हो सकती है अतः आप इसे अलग से खरीदें। 

क्रिकेट किट सामान लिस्ट

  • बैट
  • गेंद
  • हेलमेट
  • चेस्ट गार्ड
  • बैटिंग ग्लव्स
  • विकेट कीपिंग ग्लव्स
  • थाई गार्ड
  • एल्बो गार्ड
  • एल गार्ड
  • बैटिंग पैड
  • विकेट कीपिंग पैड
  • क्रिकेट शूज

क्रिकेट किट का सामान 

एक क्रिकेट किट कंप्लीट तभी मानी जाती है जब उसमें क्रिकेट खेल में लगने वाले यह सारे सामान उपलब्ध हों। क्रिकेट सामान: बैट,गेंद, हेलमेट चेस्ट गार्ड, बैटिंग ग्लव्स, विकेट कीपिंग ग्लव्स, थाई गार्ड, एल्बो गार्ड, एल गार्ड, बैटिंग पैड, विकेट कीपिंग पैड तथा क्रिकेट शूज। क्रिकेट किट खरीदते वक्त सावधानी रखें और निम्नलिखित सामान जरूर चेक कर लें।

जरूरी नहीं की क्रिकेट किट के अंदर ऊपर दिए गए सारी चीज ही आपको खरीदनी हो। आप चाहे तो बैट तथा शूज अलग से खरीद सकते हो जूते अलग से खरीदने पर आपको सस्ते भी पढ़ सकते हैं। आप पूमा ब्रांड के ओरिजिनल जूते डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं यह जूते देखने में आकर्षक, टिकाऊ और मजबूत होते हैं।

क्रिकेट खेल में कौन सी सामग्री प्रयोग में आती है सुनने में यह सवाल आसान लगता है किंतु बहुत से लोग सभी छोटे बड़े सामान से अवगत नहीं है जिसका फायदा दुकानदार उठाते हैं। दुकानदार कीमत तो पूरे क्रिकेट किट की वसूलते हैं लेकिन कुछ छोटे सामान उसमें रखते नहीं। 

आपको क्रिकेट किट खरीदते वक्त ध्यान देना चाहिए कि उसमें बैटिंग ग्लव्स के अलावा बेटिंग ग्लव्स इनर भी हों जो पसीने को सोखते हैं। फ्रंट थाई गार्ड के अलावा एक और थाय गार्ड होता है जिसे इनर थाय गार्ड कहते हैं जो बल्लेबाज की बैक फुट पर अंदर की ओर लगता है। बैटिंग पैड के अंदर छोटा सपोर्टिंग पैड होता है जिसे कुछ बल्लेबाज पहनना पसंद करते हैं। कुछ छोटे-मोटे किंतु जरूरी सामान होते हैं जो एक कंपलीट क्रिकेट के अंदर होने चाहिए अतः इन्हें जरूर चेक कर लें।

क्रिकेट किट के अंदर मिलने वाला सामान 

जो लोग जानना चाहते हैं की क्रिकेट किट में क्या-क्या होता है उनके लिए जरूरी सामान की जानकारी नीचे दी गई है।

बैट 

यह क्रिकेट का मुख्य सामान है जिसके बगेर क्रिकेट खेलना नामुमकिन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो सभी सामान का होना अनिवार्य है किंतु गली क्रिकेट या घर पर खेलने के लिए बैट का होना हर हाल में अनिवार्य है। एक आदर्श बेट की लंबाई 96.52 सेंटीमीटर/ 38 इंच/ 965 मिलीमीटर होती है। 

इस पढ़ेंक्रिकेट बैट कितने का आता है

क्रिकेट बॉल 

यह लेदर से बनी गोलाकार आकृति की गेंद सिलाई वाली गेंद होती है। लेदर बॉल टू पीस तथा 4 पीस दो प्रकार की होती है। क्रिकेट लेदर बॉल का वजन 5.5 औस यानी 155.9 ग्राम होता है।

हेलमेट 

यह सर पर पहना जाता है और बल्लेबाज की पूरी खोपड़ी तथा चेहरे को लेदर बॉल से बचाता है। 

चेस्ट गार्ड 

चेस्ट गार्ड बाहर से सख्त तथा अंदर से नरम होता है, यह बल्लेबाज द्वारा छाती पर बांधा जाता है। यह बल्लेबाज को क्रिकेट खेलते वक्त लेदर बॉल से लगने वाली चोट से बचाता है। यह गार्ड बल्लेबाज की छाती तथा  पसलियों को प्रोटेक्ट करता है। 

एल्बो गार्ड 

यह बल्लेबाज अपने हाथ पर पहनता है जो बल्लेबाज की कोनी से लेकर कलाई तक की रक्षा करता है।

बैटिंग ग्लव्स 

बैटिंग ग्लव्स बल्लेबाज अपने हाथों पर पहनता है, यह ग्लव्स बल्लेबाज के हाथों तथा उंगलियों की की रक्षा करते हैं। यह ग्लव्स ऊपर से ठोस तथा अंदर से नरम होते हैं।  

थाई गार्ड

थाई गार्ड बल्लेबाज द्वारा जांघ पर बांधा जाता है। बल्लेबाज अपने दोनों पैरों पर भी थाई गार्ड बांध सकता है यह बल्लेबाज की जांघों की रक्षा करता है। 

एल गार्ड 

यह काफी महत्वपूर्ण है जो बल्लेबाज सपोर्टर के ऊपर पहनता है। 

बैटिंग पैड

बैटिंग पैड बल्लेबाज द्वारा अपने दोनों पैरों पर पहने जाते हैं यह बल्लेबाज के पैरों की रक्षा के लिए होते हैं। बैटिंग पैड ऊपर से ठोस तथा अंदर से स्पंज से भरे होते हैं इसलिए अंदर से नरम होते हैं।  

विकेट कीपिंग पैड

यह देखने में बैटिंग पैड जैसे होते हैं किंतु उनसे छोटे होते हैं। इन्हें पहन कर विकेटकीपर आराम से नीचे बैठकर ऊपर उठ सकता है इसलिए इनका आकार बैटिंग पैड की तुलना में छोटा होता है। 

क्रिकेट शूज 

क्रिकेट शूज में नीचे से स्पाइक्स लगे होते हैं जो बल्लेबाज तथा गेंदबाज को दौड़ने के दौरान फिसलने से बचाते हैं किंतु कुछ क्रिकेट शूज में स्पाइक्स नहीं लगे होते हैं। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top