क्रिकेट बॉलिंग मशीन प्राइस | cricket bowling machine price

Spread the love

बैटिंग प्रेक्टिस करने के लिए सस्ते रेट में बॉलिंग मशीन मिल जाए तो खर्चा बचेगा। क्रिकेट बॉलिंग मशीन प्राइस (cricket bowling machine price) तथा फायदे बताए गए हैं।

एक कंपलीट क्रिकेट किट में हेलमेट से लेकर बैटिंग पैड तक आते हैं लेकिन बैटिंग शूज तथा कुछ अन्य सामग्रियां अलग से खरीदनी होती है। बॉलिंग मशीन खरीदकर आप क्रिकेट एकेडमी (cricket academy) जैसी प्रैक्टिस घर पर ही कर सकते हैं कई प्रकार के बैटिंग ड्रिल्स इस मशीन द्वारा संभव है। 

क्रिकेट बॉलिंग मशीन प्राइस | cricket bowling machine price

जो क्रिकेटर बनना चाहते हैं उन्हें प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग सामग्री चाहिए होती है। बैट ग्रिप चढ़ाने वाली मशीन, बैट स्टैंड, विकेट स्टैंड, बॉलिंग मशीन तथा क्रिकेट बैट प्रेसिंग मशीन (cricket bat pressing machine) अलग से खरीदने होते हैं।  

क्रिकेट बॉलिंग मशीन प्राइस (cricket bowling machine price)

क्रिकेट बॉलिंग मशीन की कीमत (cricket bowling machine price) ₹10,000 से शुरू होती है। क्वालिटी तथा मटेरियल के हिसाब से इसकी कीमत 50,000 रुपए से ऊपर भी हो सकती है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स नेट प्रैक्टिस के दौरान जिन बॉलिंग मशीन से प्रैक्टिस करते हैं उन बॉलिंग मशीन की कीमत ₹50,000 से लेकर ₹100000 लाख के बीच होती है। 

एवरेज क्रिकेट बॉलिंग मशीन की कीमत (cricket bowling machine price) ₹15,000 से ₹20,000 के बीच होती है। इस कीमत में एक ठीक-ठाक बोलिंग मशीन आ जाती है। भारत में ऑटोमेटिक क्रिकेट बॉलिंग मशीन की कीमत (automatic cricket bowling machine price in India) ₹20000 से ₹30000 के बीच है। 

यदि आपको सस्ते में बोलिंग मशीन खरीदनी है तो आपको क्रिकेट समान बनाने वाली फैक्ट्री से संपर्क करना चाहिए। एक समय था जब रुड़की आईआईटी ने बॉलिंग मशीन का आविष्कार किया था और वह काफी सस्ती थी उसकी कीमत मात्र ₹2000 रखी थी। हालांकि, अब बॉलिंग मशीन के रेट बढ़ चुके हैं। 

इस तरह एक विकल्प और खुल जाता है जिसमें आप अलग-अलग शहरों की आईआईटी से संपर्क कर मशीन खरीद सकते हैं क्योंकि वे भी कुछ ना कुछ आविष्कार करते रहते हैं। 

क्रिकेट बॉलिंग मशीन कहां से खरीदें सस्ते में 

बॉलिंग मशीन आप किसी भी स्पोर्ट्स दुकान से खरीद सकते हैं या वहां पर ऑर्डर दे सकते हैं। सस्ते में खरीदने के लिए आपको फैक्ट्री तक पहुंचना होगा या होलसेल मार्केट तक पहुंचना होगा। क्रिकेट या किसी भी खेल सामग्री का होलसेल मार्केट दिल्ली, मेरठ और चंडीगढ़ में है। दिल्ली के सदर मार्केट में यह मशीन सस्ते दाम में मिल सकती है। 

क्रिकेट बॉलिंग मशीन की कीमत (cricket bowling machine price) अधिक होती है इसलिए अधिकतर क्रिकेट अकादमी खरीदति है क्योंकि वे बाकी लोगों की तुलना में कुछ आसानी से अफोर्ड कर पाते हैं, इनके लिए जगह भी चाहिए होती है। 

कुछ बढ़िया एकेडमी है ना सिर्फ बॉलिंग मशीन बल्कि क्रिकेट स्टेडियम लाइट्स भी लगवाती है उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। अधिकतर युवा आपस में प्रैक्टिस करते हैं, विकेट कीपर के बदले पीछे किसी दीवार का सहारा लेते हुए किसी एक खिलाड़ी के साथ प्रैक्टिस कर लेते हैं। किंतु प्रोफेशनल प्रैक्टिस के लिए एक बॉलिंग मशीन की आवश्यकता होती है जो आमतौर पर अच्छी क्रिकेट अकादमी में मिलती है। 

क्रिकेट बॉलिंग मशीन कैसी दिखती है 

बॉलिंग मशीन एक प्रकार का डब्बा सा होता है जिसमें नीचे से स्टैंड लगा होता है और आगे की ओर गोल आकार होता है जिसके अंदर लेदर बॉल रखी जाती है। प्रैक्टिस के लिए बल्लेबाज के अलावा एक और व्यक्ति की आवश्यकता होती है। बैट्समैन मशीन के अपोजिट साइड बैटिंग क्रीज में खड़ा होता है जबकि एक व्यक्ति बॉलिंग मशीन के नजदीक खड़ा रहता है। 

मशीन में कुछ बटन होते हैं जिन्हें वह व्यक्ति दबाता है और उसके बाद लेदर बॉल तेजी से बल्लेबाज की तरफ जाती है। 

क्रिकेट बॉलिंग मशीन के फायदे 

इस मशीन के मुंह को सेट किया जा सकता है और बोलिंग लाइन और लेंथ को मैनेज किया जा सकता है। इस मशीन द्वारा आप शॉट पिच गेंदबाजी, बाउंसर, गुड लेंथ तथा यॉर्कर बाल की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। 

यह मशीन खास तौर पर बल्लेबाजों के लिए डिजाइन की गई है ताकि उन्हें अच्छी प्रैक्टिस मिल सके। यह मशीन खरीदने पर आपको अधिक फील्डर की आवश्यकता नहीं पड़ती केवल एक और व्यक्ति को मशीन के साथ खड़ा कर प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

बल्लेबाजों के लिए बैटिंग ड्रिल्स की सुविधा 

इस मशीन को खरीदने के बाद आपको क्रिकेट अकादमी जैसी प्रेक्टिस मिलती है। आप अनेक प्रकार के बैटिंग ड्रिल्स इस मशीन द्वारा आसानी से बिना अधिक खिलाड़ियों की आवश्यकता के पूरा कर सकते हैं। 

बॉलिंग मशीन को ओवर पिच लेंथ पर सेट करने के बाद आप स्ट्रेट ड्राइव की प्रैक्टिस कर सकते हैं फ्लिक शॉट की प्रैक्टिस कर सकते हैं। मशीन को हाफ पिच लेंथ पर सेट करनेके बाद बाउंसर बॉल खेलने की प्रैक्टिस, अपर कट शॉट खेलने की प्रैक्टिस, शॉट पिच खेलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

बॉलिंग मशीन खरीदने के बाद आप एक नेट का इंतजाम करते हैं तो आप अपने घर पर ही एक मिनी क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी (cricket academy) तैयार कर सकते हैं जिसमें बिना अधिक खिलाड़ी की मदद के आप अच्छी बैटिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं। अच्छे क्रिकेट नेट की कीमत (cricket net price) लगभग ₹7000 के आसपास होती है। 

निष्कर्ष – इस लेख को पढ़ने के बाद आपको क्रिकेट बॉलिंग मशीन की कीमत (cricket bowling machine price) के बारे में पता चलता है, वह किस तरह की होती है, कैसे इस्तेमाल किया जाता है तथा उसके फायदे पता चलते हैं। इस मशीन द्वारा एक बल्लेबाज अलग प्रकार के बैटिंग शॉट की प्रैक्टिस कर सकता है।  


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top