टेस्ट, ओडीआई, T20 में 1 ओवर में कितनी गेंद होती है? (how many balls in 1 over) क्रिकेट हिस्ट्री में एक ओवर में कितनी गेंद होती थी? जवाब विस्तार से दिए हैं।
क्रिकेट नियम संख्या 22 के अनुसार क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, एक दिवसीय तथा T20 क्रिकेट में 1 ओवर में 6 गेंद डाली जाती हैं। एक टेस्ट मैच में पूरे 5 दिनों में कुल 3240 गेंदे फेंकी जाती हैं। एक दिवसीय क्रिकेट में कुल 600 गेंदे तथा T20 क्रिकेट में कुल 240 गेंदे फेंकी जाती हैं।
Table of Contents
टेस्ट ओडीआई टी20 में 1 ओवर में कितनी गेंद होती है (How many balls in 1 over)
ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि एक ओवर में 6 गेंद होती है। लेकिन इस प्लेनेट में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो क्रिकेट नहीं खेलते और जानना चाहते हैं कि एक ओवर में कितनी गेंद होती है (how many balls in 1 over)?
पहले जमाने के क्रिकेट में एक ओवर में कितनी गेंद होती थी? मॉडर्न क्रिकेट में एक ओवर में कितने गेंद होती हैं? डोमेस्टिक क्रिकेट में एक ओवर में कितनी गेंद होती है? यह सारी जानकारी विस्तार से इस लेख में साझा की गई है।
मैच प्रारूप | 1 ओवर में कितनी गेंद होती है | 1 मैच में कितनी गेंदे फेंकी जाती है |
टेस्ट मैच | 6 | कुल 3240 गेंदे फेंकी जाती हैं। |
ओ डी आई | 6 | कुल 600 गेंदे फेंकी जाती है। |
टी20 | 6 | टी20 मैच में 6 x 40 = 240 गेंदे फेंकी जाती हैं। |
क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में कितनी गेंद होती थी?
क्रिकेट की शुरुआत कब कहां हुई इसके बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है। क्रिकेट इतिहास अनुसार सबसे पहला क्रिकेट मैच सन 1709 में इंग्लैंड, लंदन तथा कैंट क्रिकेट टीमों (Kent cricket team) के बीच खेला गया था। पहला टेस्ट क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय मैच एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में खेला गया था।
पहले के क्रिकेट में एक ओवर में कभी 4 तो कभी 7 गेंदे हुआ करती थी अंतत: नियम में बदलाव हुआ और एक ओवर में 6 गेंदे सुनिश्चित की गई।
टेस्ट मैच में 1 ओवर में कितनी गेंद होती है? (In test match how many balls are there in 1 over)
क्रिकेट में सबसे पहले टेस्ट मैच की उत्पत्ति हुई थी उसके बाद एक दिवसीय और T20 क्रिकेट इस दुनिया में आए। आज के मॉडर्न टेस्ट मैच में एक ओवर में छह गेंद होती है हालांकि शुरू में एक ओवर में 4-7 गेंदे होती थी।
क्रिकेट नियम अनुसार टेस्ट मैच 5 दिन का होता है। कुछ टेस्ट मैच पूरे 5 दिन चलते हैं जब की कुछ टेस्ट मैच तीसरे से चौथे दिन ही खत्म हो जाते हैं। यह मैच दो टीमों के बीच क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाता है और दोनों टीम को 2 बार बल्लेबाजी तथा 2 बार गेंदबाजी करने का अवसर मिलता है, इसमें 2 इनिंग्स होती है।
टेस्ट मैच क्रिकेट में एक टीम से 11 खिलाड़ी मैदान पर खेलते हैं और एक दिन में 90 ओवर फेंकने का नियम है। अगर एक टीम ने 80 ओवर डाल दिए हैं तो अगला टीम केवल 10 ओवर डाल सकती है इस तरह से एक दिन में टोटल 90 ओवर डाले जाते हैं।
अगर टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर पूरे किए जाते हैं तो 1 दिन में कुल 6 x 90 = 540 गेंदे फेंकी जाती हैं। जो टेस्ट मैच पूरे 5 दिन चलता है उसमें 5 दिनों में कुल 6 x 540 = 3240 गेंदे फेंकी जाती हैं। इस तरह से एक टेस्ट मैच में कुल 3240 गेंदे फेंकी जाती हैं।
एक दिवसीय में 1 ओवर में कितनी गेंद होती है? (In odi how many balls in 1 over)
एकदिवसीय क्रिकेट को वनडे क्रिकेट में कहा जाता है कि यह एक दिन में खत्म हो जाता है। एक दिवसीय क्रिकेट 50-50 ओवर का होता है अतः इसे 50-50 क्रिकेट भी कहा जाता है।
इस क्रिकेट में दोनों टीम मिलकर एक दिन में कुल 100 ओवर फेंकते हैं और प्रत्येक ओवर में 6 गेंदे फेंकी जाती हैं। इस तरह से 100 ओवर में 6 x 100 = 600 गेंदे फेंकी जाती हैं, 1 एक दिवसीय मैच में कुल 600 गेंदे फेंकी जाती है।
टी20 क्रिकेट में 1 ओवर में कितनी गेंद होती है? (In t20 how many balls in 1 over)
T20 से अभिप्राय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से है। इसे 20-20 क्रिकेट भी कहा जाता है, t20 क्रिकेट मैच में कुल 40 ओवर होते हैं। प्रत्येक क्रिकेट टीम 20-20 ओवर फेंकती हैं, एक टीम 20 ओवर गेंदबाजी तथा 20 ओवर बल्लेबाजी करती है इस तरह से एक मैच में कुल 40 ओवर होते हैं।
एक दिवसीय मैच की तरह टी20 मैच एक दिन में खत्म हो जाता है, यह एक दिवसीय से पहले खत्म हो जाता है। टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में भी एक ओवर में छह गेंद डाली जाती है और एक टी20 मैच में 6 x 40 = 240 गेंदे फेंकी जाती हैं।
निष्कर्ष – इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान चुके हैं कि एक ओवर में कितनी गेंद होती है! नियम 22 अनुसार क्रिकेट के तीनों प्रारूप में एक ओवर में छह गेंद फेंकी जा सकती है। टेस्ट मैच में 3240 गेंदे, एक दिवसीय क्रिकेट में 600 गेंदे तथा टी20 क्रिकेट में कुल 240 गेंदे फेंकी जाती हैं।