यदि आप क्रिकेट की अच्छी नॉलेज रखते हैं सारे रूल से वाकिफ हैं तथा हिंदी एवं अंग्रेजी बोलने की फ्रीक्वेंसी अच्छी है तो आपको क्रिकेट कमेंटेटर जॉब के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए। इस लेख के द्वारा आपको पता चलेगा कि भारत में क्रिकेट कमेंटेटर जॉब्स के लिए कहां और कैसे अप्लाई करें।
क्रिकेट कमेंटेटर कैसे बनें
यदि आप क्रिकेट कमेंटेटर की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास उससे संबंधित पढ़ाई की डिग्री होनी चाहिए। यूं तो कॉमेंटेटर के लिए कोई स्पेशल कोर्स नहीं बना है लेकिन फिर भी आप कॉमेंटेटर बन सकते हैं इसके लिए आपको मार्स कम्युनिकेशन का कोर्स करना होता है। मार्स कम्युनिकेशन के अंतर्गत कई प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स होते हैं जैसे न्यूज़ मीडिया, जर्नलिज्म आदि। न्यूज़ एंकर भी मार्स कम्युनिकेशन कोर्स कर बना जा सकता है। मार्स कम्युनिकेशन के अंतर्गत स्पोर्ट्स जर्नलिज्म भी आता है और जिन्हें क्रिकेट कमेंटेटर या किसी और खेल में कॉमेंटेटर अथवा स्पोर्ट्स संबंधित एडमिन काम के लिए अप्लाई करना है तो उन्हें स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की पढ़ाई करनी चाहिए।
क्रिकेट कमेंटेटर जॉब्स के लिए कहां अप्लाई करें
जब क्रिकेट कॉमेंटेटर जॉब्स की बात आती है तो अक्सर हमारे मन में खयाल आता है इंडियन क्रिकेट के लिए कमेंट्री करने का या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमेंट्री करने के बारे में। किंतु जिस प्रकार भारत के लिए क्रिकेट खेलने से पहले आपको लोकल मैच खेलने होते हैं, डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होता है और उसके बाद जाकर भारतीय टीम के दरवाजे खुलते हैं। उसी प्रकार क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया में भी आपको पहले अनुभव लेना होता है इसके लिए आपको लोकल टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करनी चाहिए और साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट कमेंट्री के लिए भी अप्लाई करना चाहिए। यदि कोई स्पोर्ट्स कंपनी आपको क्रिकेट कमेंट्री का मौका देती है तो इस मौके को ना गवाएं क्योंकि यह एक प्रकार का अनुभव होगा जो आपके कॉमेंटेटर कैरियर को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
क्रिकेट कमेंटेटर जॉब देने वाली स्पोर्ट्स कंपनी के नाम
यदि आप स्पोर्ट्स टीचर अथवा फिजिकल एजुकेशन टीचर बनना चाहते हैं तो आप किसी भी स्कूल में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। किंतु क्रिकेट कॉमेंटेटर की जॉब स्कूलों में आसानी से नहीं मिलती या यूं कह लीजिए स्कूलों में ऐसी कोई जॉब ही नहीं है। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और इस कमी को पूरा करने के लिए एक स्पोर्ट्स कंपनी तेजी से उभर कर सामने आ रही है जिसका नाम है डैडी100 स्पोर्ट्स कंपनी। जी हां अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लो मौसम अब सुधरने वाला है और जो क्रिकेट कमेंट्री में जॉब हासिल करना चाहते हैं उन्हें जॉब मिलने वाली है। डैडी100 स्पोर्ट्स कंपनी ना सिर्फ आपको क्रिकेट कमेंट्री जॉब देती है बल्कि जिन्होंने बीपीएड अथवा एमपीएड की पढ़ाई कर ली है उन्हें खेल शिक्षक की जॉब भी देती है।
स्पोर्ट्स टीचर की जॉब के लिए इच्छुक व्यक्ति इस स्पोर्ट्स कंपनी में जॉब पाने के लिए डैडी100 ऐप अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तथा जॉब के लिए सीधे अप्लाई कर सकते हैं। क्रिकेट कॉमेंटेटर की जॉब के इच्छुक व्यक्ति उन्हें अपना अपडेटेड रिज्यूमे ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप जरूरी जानकारी के लिए डैडी100 वेबसाइट पर विजिट कर इस जॉब की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह स्पोर्ट्स कंपनी अपने क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कॉमेंटेटर हायर कर रही है और इच्छुक कैंडिडेट्स यहां अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल यह कंपनी प्रति टूर्नामेंट सैलेरी के आधार पर क्रिकेट कमेंटेटर को हायर कर रही है जिसमें कॉमेंटेटर को सैलरी टूर्नामेंट खत्म होने के तुरंत बाद मिल जाती है।
जॉब एलिजिबिलिटी
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म कि डिग्री।
क्रिकेट रूल्स एंड रेगुलेशन की संपूर्ण जानकारी।
हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़।
क्रिकेट कमेंटेटर संबंधित पूछे गए प्रश्न उत्तर
क्रिकेट कमेंटेटर जॉब के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है?
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद आप क्रिकेट कमेंटेटर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मैं भारतीय क्रिकेट के लिए क्रिकेट कमेंट्री कैसे कर सकता हूं?
भारतीय क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैं कमेंट्री करने के लिए आपको पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में कमेंट्री करनी होगी और अनुभव आने के बाद आप भारतीय क्रिकेट में कमेंट्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्रिकेट कॉमेंटेटर बनने की पात्रता क्या है?
सबसे पहले स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की डिग्री होनी चाहिए।
हिंदी तथा अंग्रेजी भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
और सबसे ज्यादा जरूरी है क्रिकेट रूल्स एंड रेगुलेशंस की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
मैं क्रिकेट कॉमेंटेटर जॉब के लिए कहां अप्लाई करूं?
संबंधित पढ़ाई करने के बाद आपको डोमेस्टिक क्रिकेट से शुरुआत करनी चाहिए और वहां तक पहुंचने के लिए पहले लोकल टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करनी चाहिए। बेहतर यह होगा कि किसी स्पोर्ट्स कंपनी में क्रिकेट कॉमेंटेटर जॉब के लिए अप्लाई करें।
कौन सी स्पोर्ट्स कंपनी है क्रिकेटर जॉब देती है?
डैडी100 स्पोर्ट्स कंपनी में आप क्रिकेट कमेंटेटर जॉब एवं फिजिकल एजुकेशन टीचर जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।