क्रिकेट पर बनी मूवी के नाम टॉप 11 क्रिकेट फिल्म्स

Spread the love

अब तक क्रिकेट पर कुछ फिल्में बन चुकी है और इनमें से कुछ बहुत बड़ी हिट भी रही हैं तथा कुछ पिट भी गई हैं। आज मैं आपको कुछ बेहतरीन क्रिकेट फिल्मों के नाम तथा उनके बारे में संक्षेप में बताने जा रहा हूं।

क्रिकेट पर बनी फिल्मों के नाम – लव मैरिज, लगान, इकबाल, काईपोचे, अजहर, एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी, सचिन तेंदुलकर बायोपिक, 83, कौन प्रवीण तांबे, शाबाश मिठू, चकडा तथा एक्सप्रेस।

क्रिकेट पर बनी मूवी के नाम टॉप 11 क्रिकेट फिल्म्स

यहां कुछ चुनिंदा फिल्में है  जो क्रिकेट पर बनी और सुर्खियां भी बटोरी  और इनमें से अधिकतर फिल्में पूरी तरह से क्रिकेट पर ही आधारित थी  जबकि देवनार देवानंद और सुनील गावस्कर की लव मैरिज में कुछ दृश्य क्रिकेट के थे।

लव मैरिज 1959 – इस फिल्म में देवानंद तथा सुनील दत्त साहब थे और इस फिल्म की शुरुआत क्रिकेट स्टेडियम से ही होती है। ओरिजिनल स्टोरी होने की वजह से पुरानी फिल्मों को ज्यादा पसंद किया जाता था, यह फिल्म जैसा कि नाम से जाहिर है शादी पर आधारित थी। यह बॉलीवुड की शुरुआती एक्सपेरिमेंटल फिल्म थी जिसमें क्रिकेट को दिखाने का जोखिम लिया गया था क्योंकि उन दिनों क्रिकेट से ज्यादा हॉकी लोकप्रिय था।

लगान 2001 – हिंदी सिनेमा में क्रिकेट पर बनी अब तक की सबसे सफल फिल्म का नाम लगाना है। मैं तो अब तक इस फिल्म को नहीं भूल पाया हूं क्या आपने देखी है? यदि नहीं तो आप कुछ बहुत बड़ा मिस कर रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान थे जिन्होंने भुवन का किरदार निभाया था जो अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई तलवार से नहीं बल्कि क्रिकेट से लड़ते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अंग्रेज किस प्रकार से भारतीय किसानों पर जुल्म करते थे उनसे कई गुना लगान जबरन वसूल करते थे। डायरेक्टर आशुतोष गवारेकर ने लगान की लड़ाई को क्रिकेट के जरिए दिखाया है जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया। 

आमिर खान यानी भवन अंग्रेजों से पंगा लेता है और गांव के अजीबो गरीब लोगों को मिलाकर एक टीम बनाता है जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े और झगड़ालू लोग शामिल होते हैं। इस फिल्म के एक किरदार का नाम कचरा भी है और इसी तरह के और भी कई किरदार हैं जो लोगों का दिल लगाए रखते हैं।

इकबाल 2005 – यह एक बेहद ही शानदार फिल्म है और इसमें मुख्य कलाकार की भूमिका श्रेयस तलपडे ने निभाई है। इस फिल्म का हीरो ना तो बोल सकता है और ना ही सुन सकता है किंतु क्रिकेट खेलना चाहता है। इतनी कठिनाइयों के बाद भी वह क्रिकेट कैसे खेलता है यह इस फिल्म में दिखाया गया है और श्रेयस तलपडे हर किरदार को असल बना देते हैं। इस फिल्म में श्रेयस के कोच की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभाई है और फिल्म की कहानी के मुताबिक वह भी अपने जमाने के फ्लॉप क्रिकेटर थे जो अब शराब में चूर हो चुके हैं। फिल्म देखने में वाकई में मजा आता है और कुछ सीखने को मिलता है। इस फिल्म का “आशाएं” गाना आज तक सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है।

काईपोचे 2013 – जहां फिल्म भी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें मुख्य भूमिका देश के लाडले सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई है। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी भी दिखाई गई है और वे किस तरह से क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं यह दिखाया गया है।

अजहर 2016 – पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित अजहर फिल्म में मुख्य भूमिका चॉकलेटी हीरो इमरान हाशमी ने निभाई है। इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि अजहरुद्दीन किस तरह से क्रिकेट को समर्पित थे और वह स्कैम का शिकार कैसे होते हैं। इसमें उनकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई है, अजहरुद्दीन का अफेयर संगीता बिजलानी के साथ था। संगीता बिजलानी सलमान खान के साथ अफेयर करने से पहले अजहरुद्दीन की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी और दोनों ने शादी भी कर ली थी किंतु इनका साथ अधिक लंबा ना चला और 2010 में दोनों अलग हो गए। 

एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी 2016 – इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय ने जान डाल दी और धोनी को कॉपी करने के लिए सुशांत धोनी के घर कई दिनों तक रहे भी थे। इस फिल्म के लिए सुशांत ने नेट में अच्छी खासी प्रैक्टिस भी की थी और मजेदार बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने एक दिन उन्हें नेट पर खेलते हुए देखा और कहा यह लड़का कौन है  अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। 

इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महेंद्र सिंह धोनी रेलवे की जॉब अपने क्रिकेट प्रेम के लिए छोड़ते हैं। वे कॉस्को क्रिकेट में हाथ आजमाने के बाद काफी आगे तक पहुंचते हैं। इस फिल्म में धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के बारे में बताया गया है, असल में हेलीकॉप्टर शॉट उनके दोस्त संतोष का था और धोनी ने अपने मित्र संतोष से ही यह शॉट मारना सीखा था। एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी और साक्षी की लव स्टोरी कैसे शुरू होती है यह भी दिखाया गया है। कुल मिलाकर यह एक मनोरंजन और मजेदार फिल्म है जो वाकई में आप को कम से कम एक बार तो देखनी ही चाहिए क्योंकि इसमें क्रिकेट खेलने का जज्बा और जुनून भी दिखाया गया है।

सचिन तेंदुलकर बायोग्राफी मूवी 2017 – असल में यह कोई फिल्म नहीं है बल्कि एक बायोग्राफी है जिसे पर्दे पर उतारा गया है और इसमें किसी हीरो ने  अभिनय नहीं किया है बल्कि सचिन की असल जिंदगी के वीडियोस को एकजुट किया गया है और एक बायोग्राफी का रूप दिया गया है। हो सकता है आप इस फिल्म को उतना एंजॉय नहीं करें क्योंकि डायरेक्टर  बायोग्राफी को सही तरह से दिखाने में नाकामयाब रहा। 

सचिन तेंदुलकर इतना बड़ा नाम है कि जिस दिन उनके ऊपर एक असल फिल्म बनेगी वह शायद सारे क्रिकेट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दे पर ऐसा कोई करता नहीं लिख रहा। मुझे ऐसा लगता है आमिर खान अगर सचिन तेंदुलकर का किरदार निभाएंगे और उसमें सचिन की स्टोरी दिखाई जाएगी तो वह फिल्म तहलका मचा सकती है। आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

83 फिल्म  2021 – यह फिल्म भारत के 1983 वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है इसलिए इसका नाम 83 रखा गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका रणवीर सिंह ने निभाई है और उन्होंने कपिल देव जैसा लुक तथा उनके जैसे एक्टिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, यहां तक कि खुद कपिल देव ने भी उनकी तारीफ की है। इस फिल्में 1983 वर्ल्ड कप खेल रहे सभी खिलाड़ियों को दिखाया गया है और वाकई में फिल्म मजेदार लगती है।

कौन प्रवीण तांबे 2022 – इकबाल फिल्म के कई वर्षों बाद श्रेयस तलपडे को फिर से एक बार क्रिकेटर की भूमिका निभाने का मौका मिला और क्या गजब की भूमिका निभाई है इस बंदे ने। अगर आपने अब तक यह मूवी नहीं देखी तो आप वाकई में क्रिकेट से संबंधित कुछ बहुत बड़ा मिस कर रहे हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक व्यक्ति 40 वर्ष का हो जाने पर भी उम्मीद नहीं छोड़ता है और अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस तथा ट्रेनिंग जारी रखता है। जबकि उसका पूरा परिवार उसके खिलाफ होता है तथा सभी दोस्त उसका मजाक उड़ा रहे होते हैं और ऑफिस की कोई परेशानियां उसके सामने होती हैं। असल जिंदगी में प्रवीण तांबे ने 40 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था और क्रिकेट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था उनकी जिंदगी तथा उनके संघर्ष को इस फिल्म में दिखाया गया है।

शाबाश मिठू 2022 – महिला भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे सफल कप्तान तथा बल्लेबाज मिताली राज पर यह फिल्म बनी है। मिताली राज को महिलाओं का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है। इस फिल्म में वर्सेटाइल अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मिताली राज का किरदार निभाया है और इसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार एक लड़की क्रिकेटर बनने के लिए संघर्ष करती है तथा अपने सपनों को हासिल करती है। 

चकडा एक्सप्रेस 2023 – भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी भारत का नाम रोशन किया है इसलिए उन पर भी फिल्में बनना शुरू हो चुकी है। महिला भारत क्रिकेट टीम की मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है यह फिल्म चकडा एक्सप्रेस। इस फिल्म में झूलन की भूमिका विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने निभाई है जो कि खुद भी एक बेहतरीन अदाकारा है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। 

टॉप 11 क्रिकेट फिल्म्स नाम तथा रिलीज डेट 

नाम रिलीज डेट
लव मैरिज1959
लगान15  जून 2001
इकबाल26 अगस्त 2005
काईपोचे22 फरवरी 2013
अजहर13 मई 2016
एम एस धोनी द अनटोल्ड30 सितंबर 2016
सचिन तेंदुलकर बायोग्राफी 26 मई 2017
83 मूवी24 दिसंबर 2021
कौन प्रवीण तांबे01 अप्रैल 2022
शाबाश मिठू15 जुलाई 2022
चकडा एक्सप्रेस 16 दिसंबर 2023
क्रिकेट पर बनी फिल्मों के नाम तथा रिलीज डेट टेबल में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

हरमनप्रीत कौर ने मारा बल्ला स्टम्स पर दर्शकों ने की निंदा 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top