वर्ल्ड कप का भगवान रोहित शर्मा को इसलिए कहा जाता है 

Spread the love

पिछले कुछ समय तक सिर्फ एक ही इंसान को क्रिकेट का भगवान माना जाता था। लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है और कुछ नए खिलाड़ियों को यह दर्जा हासिल हुआ है। आज हम बात कर रहे हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप के भगवान रोहित शर्मा की। 

वैश्विक रूप से सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है लेकिन धीरे-धीरे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस लिस्ट मैं शामिल हो गए और अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट की अलग-अलग भगवान हैं। 

विराट कोहली को क्रिकेट का न्यू गॉड कहा जाता है और रोहित शर्मा को हाल ही में वर्ल्ड कप के भगवान की उपाधि मिली है, आई आइए समझते हैं ऐसा कब और क्यों हुआ?

वर्ल्ड कप का भगवान रोहित शर्मा को इसलिए कहा जाता है 

यह सिलसिला जोर पकड़ता है 2019 वर्ल्ड कप से जब रोहित शर्मा ने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़ दिए थे। हालांकि इसकी शुरुआत 2011 वर्ल्ड कप से होती है जिसमें रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप से ड्रॉप कर दिया गया था और उनका चयन नहीं हुआ था, वह वर्ल्ड कप भारत जीता था। 

न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट इन वर्ल्ड किंग कोहली

इस बात का पछतावा रोहित शर्मा के दिलो दिमाग में छा गया और वह आज भी अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्हें काफी दुख होता है वह 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। उसके बाद 2015 में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए जहां उन्होंने टूर्नामेंट में 330 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 1 शतक लगाया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत फाइनल में हार गया। 

1 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पांच शतक 

2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में नजर आए मानो वह वर्ल्ड कप हर हाल में जीतना चाहते हो और यह कहना चाहते हों कि वे 2011 वर्ल्ड कप में भी खेलना डिजर्व करते थे। बहरहाल, उन्होंने 2019 में पांच शतक एक ही वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में लगा दिए जो अब एक नया रिकॉर्ड बन चुका है। उन पांच शतकों की मदद से रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर ली। 

2023 वर्ल्ड कप में रोहित गुरुनाथ शर्मा ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना सातवां वर्ल्ड कप शतक बनाया। अब तक रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 45 शतक बना चुके हैं।  

अपने 22 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्ड कप की 44 परियों में टोटल 6 शतक लगाएं जबकि रोहित शर्मा ने मात्र 3 वर्ल्ड कप की 19 परियों में ही उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 शतक लगा दिए। वर्ल्ड कप में हिटमैन का प्रदर्शन लाजवाब हो जाता है और 2023 वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही 100 ठोक कर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वर्ल्ड कप में उनसे बेहतर और कोई नहीं। 

रोहित शर्मा के लगातार वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें लोगों ने वर्ल्ड कप के भगवान की उपाधि दी है जो कि उन पर बिल्कुल फिट बैठती है।  

सलमान खान से सचिन ने कहा मेरा रिकॉर्ड तोड़ने वाले दो खिलाड़ी इसी कमरे में है 

एक दिन क्रिकेट खिलाड़ियों, बॉलीवुड सितारों और कुछ नामी हस्तियों का एक इवेंट चल रहा था। उस इवेंट में सलमान खान ने मंच से सभी के सामने सचिन तेंदुलकर से पूछा था कि आपको क्या लगता है सचिन का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? हंसी भरे अंदाज में सलमान खान ने खुद ही सचिन को जवाब का सजेशन देते हुए कहा कि बोल दो ना सचिन का रिकॉर्ड इस दुनिया में कोई नहीं तोड़ सकता। 

उस इवेंट में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ उपस्थित थे और जब उनके पास उत्तर के लिए माइक दिया गया तो उन्होंने बहुत ही शांत अंदाज में कहा कि मेरे रिकॉर्ड तोड़ने वाले दो खिलाड़ी दुनिया में नहीं बल्कि इस कमरे में ही मौजूद हैं। 

सचिन ने कहा मेरा रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं। आज सचिन तेंदुलकर की वह बातें सच होती भी दिख रही हैं। 

जहां विराट कोहली उनके 100 सेंचुरी के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच रहे हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। तो वही सचिन द्वारा वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड हिटमैन तोड़ते जा रहे हैं और सचिन के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को रोहित तोड़ चुके हैं। 

और भी पढ़ें

क्रिकेट का भगवान कौन है सचिन या विराट


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top