ड्रीम 11 सच है या झूठ 1 करोड रुपए किन लोगों को मिलते हैं

Spread the love

क्या ड्रीम 11 खेलना सुरक्षित है, क्या ड्रीम 11 फेक है और क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड रुपये जीतते है? न जाने ऐसे कितने सवाल क्रिकेट फैन्स को परेशान करते है आज मै आपके इन्ही सवालों के जवाब दे रहा हू  ताकी आप अपनी पढाई तथा जॉब पर फोकस कर सके सकें और इस कंपनी की हकीकत समझ सकें।

ड्रीम 11 सच है या झूठ 1 करोड रुपए किन लोगों को मिलते हैं

यह सवाल ट्रिकी है कि dream11 सच है या झूठ, यह बात सच या झूठ की नही है बल्की बात समझने वाली है। सच यह है कि आप सभी ड्रीम इलेव्हन पर एक करोड रुपये नही जीत सकते जबकी ड्रीम 11 हर दिन आप जैसे लोगो को खिला एक करोड से कही जादा रुपये कमाता है।  

हालाकी यह सच है की ड्रीम 11 पर लोग एक करोड रुपये जीतते है किंतु व करोडो मे से 1-2 होते हैं। मै एक खेल प्रशंसक तथा खेल प्रेमी हूं इसलिये किसी भी खेल के बारे में ना तो झूट बोलता हूं ना लिखता हूं। ना ही ड्रीम 11 जैसे फॅनटीसी एप्प का प्रचार करता हूं और ना ही आपको हमारी वेबसाईट में इस तरह के किसी भी ऐप का लिंक मिलेगा। मेरा मक्सद खेल की सही जानकारी लोगों को देना है खासतौर पर क्रिकेट की जिससे मैं बचपन से लेकर अब तक जुडा हुआ हुं। स्पोर्ट्स गो शुरू करने से पहिले मैने स्कूल मे स्पोर्ट्स टीचर की जॉब की है इसलिये मुझे अच्छी तरह से पता है की स्कूल मे बच्चे कोन से खेल खेलते है।

क्या ड्रीम 11 फेक है

बहार हाल, मुद्दे पर वापस लोटते है, ड्रीम इलेव्हन फेक नही है क्यूकी अगर ड्रीम 11 फेक होता तो सरकार  उसे अब तक बंद कर देती। अगर आप इस ऐप में अपना आयडी बनाते है तो आपका आधार कार्ड मांगा जाता है और बैंक अप्रूव्हल तभी मिलता है जब आधार कार्ड बैंक से लिंक हो इस तरह के डॉक्युमेंटेशन से साफ होता है की यह एक ठीक एप्लीकेशन है। 

ड्रीम 11 एप्लीकेशन का प्रचार बडे-बडे खिलाडी करते है पहले धोनी इसके मुख्य प्रचारक थे तो अब रोहित शर्मा को ड्रीम इलेव्हन के मुख्य प्रचारक के रूप में देखा जाता है। यदि ड्रीम 11 फेक होता तो इतने बडे खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर इस एप्लीकेशन से नहीं जुड़ते। क्रिकेटर हमारे देश को रिप्रेजेंट करते है इसलिये किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार बहोत सोच समझ कर करते है। 

बॉलिवूड का कोई सितारा इस ऐप का प्रचार करता तो एक पल के लिए डाऊट होता क्यूकी वे लोग ज्यादा सोचते नही है उन्हे बस छोटे या बड़े पर्दे पर दिखना होता है। वह पान मसाला से लेकर जो हात लग जाये उसका प्रचार करते है क्योंकि उनकी रोजी रोटी उनके टेलिव्हिजन पर जादा दिखने से चलती है। उमीद करता हु यह आपको समझ आ गया है कि ड्रीम 11 फेक नही है। अब चलते है दूसरे सवाल की और जिसकी व्याख्या नीचे वाले पॅरेग्राफ मे की गई है?

क्या ड्रीम 11 खेलना सुरक्षित है 

दूसरा सवाल यह है की क्या ड्रीम इलेव्हन खेलना सुरक्षित है या नही? इसका जवाब आपके पास है, और मेरा सीधा जवाब यह है कि यदि आप केवल पॉकेट मनी के पैसे जिसे बर्गर कोल्ड्रिंक या पिझ्झा जेसी फालतू चीज खाने मे वेस्ट करने वाले हो केवल उस पैसे को ड्रीम 11 खेलने के लिए इस्तेमाल करते हो तो यह बिलकुल सुरक्षित है।  

यदि आप जॉब करते हैं और अपनी सेविंग्स का पैसा इस तरह के खेल में निवेश करते हैं तो यह सुरक्षित नहीं है। यदि आप स्कूल पढ़ते हैं और घर वालों ने ट्यूशन फीस दी है उसे इसमें निवेश करते हैं तो यह बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। यदि आप हर बार हारने के बाद कल्पना करते हो कि आज तो मैं एक करोड रुपए जीतूंगा और इस लालच में जरूरी पैसा इसमें लगते हैं तो यह सुरक्षित नहीं है. यदि आप किसी प्रकार से सिर्फ 50-60 रुपए जीते हैं लेकिनएक दिन जोश में आकरबड़ा दाव लगाते हैं तो यह सुरक्षित नहीं है। यदि आप कहीं से लोन उठा कर वह पैसा इसमें लगाते हैं तो यह सुरक्षित नहीं है। 

यदि आपके दिमाग में एक गलतफहमी घर कर चुकी है कि इस बार मैं एक करोड रुपए जीत सकता हूं अगर एक करोड़ नहीं जीता तो कम से कम 50 लाख जीतूंगा और अगर 50 लाख भी नहीं जीता तो कम से कम 50,000 तो जीत ही जाऊंगा तो यह सुरक्षित नहीं है। न सिर्फ dream11 खेलना बल्कि किसी भी प्रकार की निवेश की सुरक्षा और असुरक्षा खुद व्यक्ति के हाथ में होती है उसे कैलकुलेट करना होता है कि कौन सा तथा कितना पैसा किस चीज में निवेश किया जाए।

यदि इंसान यहां समझ जाता है तो वह कभी भी नुकसान में नहीं रहता। लेकिन यदि इंसान खुद से झूठ बोलता रहता है और खुद को दिलासा देता रहता है कि इस बार मेरा फायदा जरूर होगा तो वह हमेशा नुकसान में रहता है। 

एक बात और आप जिन लोगों के वीडियो को देखकर Dream11 पर पर अपनी टीम बनाते हैं या फिर जिनकी वेबसाइट में जाकर वैसे ही टीम बनाते हैं। अगर वह लोग खुद जानते हैं कि कौन से प्लेइंग इलेवन सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं तो वह किसी को भी नहीं बताते और डेली 1 करोड रुपए जीतते।

वह अपना कंटेंट बनाने में इतनी मेहनत क्यों करते? बस वे लोग आपको सीधा-सीधा मूर्ख और बेवकूफ बना रहे हैं क्योंकि उनके व्यूज आ रहे हैं तो उनके पैसे बन रहे हैं। 

क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड रुपये जीतते है? 

जी हां, कुछ लोगों ने 1 करोड़ और उससे अधिक रुपए जीते हैं पर वह करोड़ों में से कोई एक या दो व्यक्ति होते हैं, और उन्हें पैसे मिले भी हैं। इसलिए इस बात पर संदेह नहीं किया जा सकता कि यह कंपनी पैसे नहीं देती। बस एक बार फिर से आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि सिर्फ एक्स्ट्रा पैसा जिसकी कहीं जरूरत ना हो जिसे आप कोल्ड ड्रिंक और बर्गर  जैसी चीजों में निवेश करने वाले हैं केवल वही पैसा इस तरह के किसी भी प्लेटफार्म पर लगाए उसके अलावा किसी भी पैसे को यहां पर निवेश न करें। 

फ्यूचर टिप 

मैं आपको एक राय देना चाहूंगा अगर आप स्कूल और कॉलेज में है तो अभी से ब्लागिंग करना शुरू कर दो क्योंकि यह एक लांग टर्म खेल है जिसमें समय लगता है लेकिन आप अपना भविष्य सुधार सकते हो। यदि आप जॉब करते हो या घर में एक परिवार चलाने वाली महिला हो, यदि आपकी उम्र 16 साल या 40 साल है या 50 साल है फर्क नहीं पड़ता यहां पर किसी प्रकार की एज लिमिट व डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। जिनके पास यूट्यूब चैनल है वह अपनी एक वेबसाइट भी जरूर बनाएं ताकि अपने काम को प्रोफेशनल लेवल पर लेकर जा सकें।

जिन लोगों को लिखने का शौक है उन्हें ब्लॉगिंग जरूर करनी चाहिए और उसके लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती केवल एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है जो आराम से ₹10,000 तक के मूल्य में बन जाती है जबकि दुकान का सेटअप या ऑफिस का सेटअप करने में लाखों का निवेश आता है। उस दुकान के द्वारा हम सिर्फ अपनी कॉलोनी या अपने क्षेत्र के लोगों को टारगेट कर सकते हैं जबकि वेबसाइट के द्वारा पूरे हिंदुस्तान तथा पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचा जा सकता है। 

और भी पढ़ें

स्पोर्ट्स वेबसाइट कैसे बनाएं


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top