भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम उम्र सैलरी ग्रेड

Spread the love

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वुमन इन ब्लू भी कहा जाता है और आज आप जानेंगे इन सभी महिला खिलाड़ियों के नाम, जर्सी नंबर, ग्रेड, सैलरी तथा घरेलू टीमों के नाम। 

फास्ट फारवर्ड – ग्रेड ए 50 लाख रुपए प्रति वर्ष, ग्रेड बी 30 लाख रूपए प्रति वर्ष, ग्रेड सी 10 लाख रूपए प्रति वर्ष, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम उम्र सैलरी ग्रेड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) 

34 वर्षीय हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है जो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाती हैं। हरमनप्रीत पंजाब की रहने वाली दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज है और दाहिने हाथ से औफ ब्रेक गेंदबाज़ी करती हैं। यह विस्फोटक बल्लेबाज भारतीय महिला टीम की मुख्य खिलाड़ियों में से एक है और बीसीसीआई द्वारा ग्रेड ए में शामिल की गई हैं। एकदिवसीय और टी20 स्पेशलिस्ट कौर जर्सी नंबर 7 पहनकर इन दोनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलती हैं।

स्मृति मंधाना (उप कप्तान)

26 वर्षीय स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान तथा मुख्य बल्लेबाज हैं। स्मृति बाएं हाथ की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और बीसीसीआई द्वारा ग्रेड ए में शामिल की गई हैं। स्मृति महाराष्ट्र की घरेलू टीम से खेलती हैं वह एकदिवसीय तथा टी20 में जर्सी नंबर 18 पहनती हैं।

बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची 

हरलीन देओल 

24 वर्षीय हरलीन दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन गेंदबाज़ी करती हैं तथा ग्रेड सी में शामिल हैं। हरलीन हिमाचल प्रदेश की घरेलू टीम से खेलती हैं और एकदिवसीय तथा टी20 में 98 नंबर की जर्सी पहनकर भारतीय महिला टीम के लिए खेलती हैं।

दयालन हेमलता 

28 वर्षीय हेमलता दाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएं हाथ से औफ ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं। हेमलता रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और तमिलनाडु तथा दक्षिण क्षेत्र के लिए खेल चुकी हैं। उनका जर्सी नंबर 9 है और इसी नंबर की जर्सी पहनकर भारतीय महिला टीम के लिए टी20 तथा एकदिवसीय मुकाबले खेलती हैं। 

सबबिनेनी मेघना

27 वर्षीय मेघना दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और सी ग्रेड में शामिल हैं। वह रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती है, आंध्र प्रदेश और साउथ जोन के लिए खेल चुकी हैं और इनका जर्सी नंबर 27 है।

किरण नवगिरे 

28 वर्षीय किरण दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। वह नागालैंड की घरेलू टीम के लिए खेलति हैं। किरण भारतीय महिला टी20 टीम में खेल चुकी हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स 

28 वर्षीय जेमिमा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी तथा औफ ब्रेक गेंदबाज़ी करती हैं। भारतीय महिला टीम के अलावा मुंबई महिला क्रिकेट टीम के लिए भी खेलती है और इन्होंने अंडर-17 में भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए भी खेला है। रोड्रिग्स को  बीसीसीआई ने बी ग्रेड में शामिल किया है और इनका जर्सी नंबर 5 है जिसे पहन कर यह भारतीय  महिला टी20 में खेलती हैं।

 

शेफाली वर्मा 

19 वर्षीय शेफाली दाहिने हाथ से बल्लेबाजी तथा औफ ब्रेक गेंदबाज़ी करती हैं और भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाती हैं। वह साल 2019 में भारत के लिए महिला अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट खेलने वाली सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनी। जून 2021 में शेफाली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की कप्तान बनी। वह हरियाणा की घरेलू टीम से खेलती है और भारत के लिए 17 नंबर की जर्सी पहनकर टी20 तथा एक दिवसीय क्रिकेट खेलती हैं। 

ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची 

सिमरन बहादुर

23 वर्षीय सिमरन बहादुर खब्बू बल्लेबाज है जो दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती है और टीम में  एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाती हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलती हैं। 

अमनजोत कौर 

23 वर्षीय अमनजोत  दाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं और पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 

शिखा पांडे 

34 वर्षीय शिखा दाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं। वह गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और इनकी जर्सी नंबर 12 है। 

स्नेह राणा

29 वर्षीय स्नेह दाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। बीसीसीआई ने इन्हें सी ग्रेड में शामिल किया है और इनकी जर्सी नंबर 2 है। 

दीप्ति शर्मा 

25 वर्षीय दीप्ति लेफ्ट हाथ से बल्लेबाजी तथा दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। इन्हें बीसीसीआई द्वारा ए ग्रेड में शामिल किया गया है और इनकी जर्सी नंबर 6 है।

देविका वैद्य 

25 वर्षीय देविका एक खब्बू बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाज़ी करती हैं। वह महाराष्ट्र की घरेलू टीम में खेलती है तथा बीसीसीआई द्वारा ग्रेड सी में शामिल की गई हैं। 

विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची 

तानिया भाटिया 

25 वर्षीय तानिया दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और विकेटकीपर हैं। इन्हें बीसीसीआई ने बी ग्रेड में शामिल किया है और वे पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 

यसतिका भाटिया 

23 वर्षीय भाटिया बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और विकेटकीपर हैं। इन्हें बीसीसीआई ने सी ग्रेड में शामिल किया है और वे बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 

रिचा घोष 

19 वर्षीय घोष दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और विकेटकीपर हैं। इन्हें बीसीसीआई ने बी ग्रेड में शामिल किया है और वे बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं।

स्पिन गेंदबाज़ की भूमिका निभाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची 

राजेश्वरी गायकवाद

32 वर्षीय राजेश्वरी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करती हैं। इन्हें बीसीसीआई ने बी ग्रेड में शामिल किया है और वे रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और उनकी जर्सी नंबर 1 है। 

राधा यादव 

23 वर्षीय राधा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करती हैं। इन्हें बीसीसीआई ने सी ग्रेड में शामिल किया है और वे बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 

तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका निभाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची 

अंजली सरवानी 

25 वर्षीय अंजली खब्बू बल्लेबाज तथा खब्बू गेंदबाज है जो मध्य तेज गेंदबाजी करती है। इन्हें बीसीसीआई ने सी ग्रेड में शामिल किया है और वे रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 

मेघना सिंह

28 वर्षीय राधा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं। इन्हें बीसीसीआई ने सी ग्रेड में शामिल किया है और वे रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 

पूजा वस्त्राकर 

23 वर्षीय पूजा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं। इन्हें बीसीसीआई ने सी ग्रेड में शामिल किया है और वे मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं।

महिला खिलाड़ियों का सालाना वेतन और मैच फीस

ग्रेड वेतन सालानाप्रति मैच फीस 
ग्रेड ए – 50 लाख रुपए प्रति वर्ष।
ग्रेड बी – 30 लाख रूपए प्रति वर्ष। 
ग्रेड सी – 10 लाख रूपए प्रति वर्ष। 
प्रति टेस्ट मैच – 15 लाख रूपए।
प्रति वनडे मैच – 6 लाख रूपए।
प्रति टी20 मैच – 3 लाख रूपए।

यह भी पढ़ें

महिला क्रिकेटर कैसे बनें


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top