आईपीएल मेंटर्स आईकॉन बैटिंग बॉलिंग कोच सपोर्ट स्टाफ  

Spread the love

आईपीएल मेंटर्स, आईकॉन, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच तथा सपोर्ट स्टाफ के बारे में जानिए। सचिन मुंबई इंडियंस के आइकॉन है और द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं। 

सभी आईपीएल टीम्स के अलग-अलग सपोर्ट स्टाफ है, हर स्टाफ में एक से बढ़कर एक लीजेंड खिलाड़ी शामिल हैं। शुक्र है सपोर्ट स्टाफ में कोई पॉलिटिशियन नहीं है, पॉलिटिशियन की जगह ऊपरी सीटों में है जैसे पॉलिटिशियन अमित शाह के बेटे जय शाह बिना क्रिकेट खेले बीसीसीआई सेक्रेटरी बने हैं। 

सभी 10 आईपीएल टीम का सपोर्ट स्टाफ इस प्रकार है 

मुंबई इंडियंस सपोर्ट स्टाफ

  • आइकॉन – सचिन तेंदुलकर
  • कोच – महेला जयवर्धन
  • बल्लेबाजी कोच – कायरन पोलार्ड 
  • गेंदबाजी कोच – लसिथ मलिंगा तथा पारस महाब्रे
  • क्रिकेट निदेशक – राहुल सांघवी 

चेन्नई सुपर किंग्स 

  • हेड कोच – स्टीफन फ्लेमिंग 
  • बल्लेबाजी कोच – माइकल हसी 
  • बोलिंग कंसलटेंट – एरिक सिमंस 

राजस्थान रॉयल्स

  • हेड कोच – राहुल द्रविड़
  • बैटिंग कोच – विक्रम राठौर
  • बॉलिंग कोच – शेन बॉन्ड 
  • क्रिकेट निदेशक – कुमार संगकारा 

गुजरात टाइटंस 

  • हेड कोच – आशीष नेहरा 
  • बैटिंग कोच – पार्थिव पटेल
  • असिस्टेंट कोच – मैथ्यू वेड 
  • क्रिकेट निदेशक – विक्रम सोलंकी

सनराइजर्स हैदराबाद 

  • हेड कोच – डेनियल विटोरी
  • बैटिंग कोच – पार्थिव पटेल
  • असिस्टेंट कोच – साइमन हेलमोट 
  • तेज गेंदबाजी कोच – जेम्स फ्रैंकलिन 
  • स्पिन गेंदबाजी और रणनीतिक कोच – मुथिया मुरलीधरन 

अगर आप फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो आपको ब्रॉडकास्टिंग चैनल की जानकारी होनी चाहिए। इन चैनल द्वारा आप टेलीविजन में आईपीएल फ्री में मोबाइल से बड़े पर्दे में देख सकते हैं।

batsman

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

  • हेड कोच – एंडी फ्लावर 
  • मैटर तथा बैटिंग कोच – दिनेश कार्तिक 
  • असिस्टेंट कोच – साइमन हेलमोट 
  • गेंदबाजी कोच – ओमकार सालवी 
  • क्रिकेट निदेशक – मो बोबाट 

लखनऊ सुपर जाइंट्स 

  • हेड कोच – जस्टिन लैंगर 
  • मैटर तथा बैटिंग कोच – दिनेश कार्तिक 
  • असिस्टेंट कोच – लॉस क्लूज़्नर, जोंटी रोड्स, प्रवीण तांबे
  • मेंटर – जहीर खान 

दिल्ली कैपिटल 

  • हेड कोच – हेमांग बदानी
  • बैटिंग कोच – मुनाफ पटेल 
  • असिस्टेंट कोच – मैथ्यू माट  
  • क्रिकेट निदेशक – वेणुगोपाल राव
  • क्रिकेट टीम मैटर – केविन पीटरसन

कोलकाता नाइटराइडर्स 

  • हेड कोच – चंद्रकांत पंडित 
  • मेंटर – ड्वेन ब्रावो 
  • बैटिंग कोच – अभिषेक नायर 
  • गेंदबाजी कोच – भरत अरुण 
  • असिस्टेंट कोच – ओटिस गिब्सन 

पंजाब किंग्स  

  • हेड कोच – रिकी पोंटिंग 
  • मेंटर – ड्वेन ब्रावो 
  • बैटिंग कोच – अभिषेक नायर 
  • स्पिन गेंदबाजी कोच – सुनील जोशी 
  • असिस्टेंट कोच – ब्रेड हेडिन 
  • तेज गेंदबाजी कोच – जेम्स हॉप्स 

आईपीएल में आइकॉन क्या होता है?

जब किसी खिलाड़ी को विशेष दर्जा दिया जाता है तो टीम उसे आइकॉन बनाती है। जैसे मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर हैं। आइकन से टीम इंस्पिरेशन लेती हैऔर अन्य कोचस सजेशन लेते हैं।

आईपीएल में हेड कोच की क्या भूमिका होती है?

आईपीएल टीम में अलग-अलग कोच होते हैं जैसे तेज गेंदबाजी कोच, स्पिन गेंदबाजी कोच तथा असिस्टेंट कोच। हेड कोच सबसे ऊपर होता है, किसी भी कोच को कोई भी समस्या होती है तो वे हेड कोच के पास जाते हैं या उन्हें कोई सजेशन लेना होता है तो भी हेड कोच से सलाह ले सकते हैं।

आईपीएल में मेंटर क्या होता है?

मेंटर एक प्रकार का कंसल्टेंट होता है जो टीम का मनोबल बढाता है छोटी-बड़ी समस्याओं को सुलझाता है, खिलाड़ियों को अपने सुझाव देता है। किसी भी खिलाड़ी को कोई समस्या हो तो वह अपने मेंटर से बात कर सकता है।

आईपीएल में क्रिकेट निदेशक क्या होता है?

आईपीएल क्रिकेट निदेशक से अभिप्राय उस व्यक्ति से है जो फ्रेंचाइजी की सभी गतिविधियों में नजर रखता है उनके लिए जिम्मेदार होता है जैसे खिलाड़ियों की भर्ती, उनके प्रदर्शन तथा टीम की रणनीति। फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां के लिए प्रमुख होता है क्रिकेट निदेशक। 

सपोर्ट स्टाफ में कोई पॉलिटिशियन क्यों नहीं है?

सपोर्ट स्टाफ में काफी दौड़ भाग करनी होती है फिट रहना जरूरी होता है खिलाड़ियों को अपने एक्सपीरियंस शेयर करना होता है। पॉलीटिशियंस के पास ऐसा कोई अनुभव नहीं होता है और पॉलीटिशियंस के पास क्रिकेट मैच खेलने का कोई भी अनुभव नहीं होता है। 

निष्कर्ष – एक आईपीएल फ्रेंचाइजी में सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं होते हैं बल्कि उनका सपोर्ट स्टाफ भी होता है जिसमें मुख्यतः मेंटर्स, आईकॉन, बैटिंग-बॉलिंग कोच, सपोर्ट स्टाफ होते हैं।   


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top